Winter Love Shayari In Hindi , Winter Shayari , Winter Shayari Image , Thand Par Shayari , Thand Shayari , Winter Shayari 2022 , Best Winter Shayari , Winter Shayari In Hindi
ठंड पर सामान्य ज्ञान
सर्दी का मौसम वर्षा ऋतु के बाद आता हे। सर्दी का मौसम आते ही दिन छोटा और रात बड़ी हो जाती हे। और इस मौसम में लोग बीमार पड जाते हे फिर बाद में ठीक हो जाता हे। सर्दी के मौसम में लोग गर्म कपडे पहन ते हे सर्दी के मौसम में पुरे आसमान में कोहरा होता हे जिसकी वजह से दूर तक देखा नहीं जाता। और गांव के लोग इस मौसम से बचने के लिए सुबह शाम आग जलाते हे। इस मौसम में छोटी छोटी बूंदो की बारिश भी होती हे।
भारत में कई जगहों पर बहोत ज्यादा ठंडी पड़ने लगती हे सर्दी के मौसम में कई ज्यादा दिक्क्तों का सामना भी करना पड़ता हे। ठण्ड का मौसम सुहावना और अच्छा होता हे लेकिन इस मौसम में सावधानी बरतनी चाहिए क्योकि किसी को ज्यादा ठण्ड लग जाये तो उसकी मृत्यु भी हो सकती हे। इस लिए आपके घर में ज्यादा हो और इस्तमाल न हो रहे हे तो उसे गरीबो में बाट सकते हे।
Winter Shayari In Hindi
नफरतो की आग में जल रही हे
पूरी दुनिया
फिर भी न जाने क्यों लोगो को
ठण्ड लग रही हे।
लगे तुम्हे सर्दी के मौसम में
मोहब्बत की ठंड
और तू तड़प कर मांगे मुझे
कम्बल की तरह।
सूरज भी दुहाई मांगे ऐसी सर्दी हे की
जो हे परदेश में वो जिससे
रजाई मांगे।
जब हम सुबह उठकर जिंदगी का
मुश्किल फैसला लिया करते हे
आखिर में वो समय आ ही गया
आज नहाउ या नहीं।
जब महबूब की याद आती हे ठण्ड में
तो बड़े मुश्किल से रात
काटी जाती हे।
मदद के लिए कदम नहीं बढ़ाता
कोई किसी की
सब खामोश हे लगता हे ठण्ड लग
गई हो।
हम नहाएंगे पानी हे ठंडा फिर भी
बाल्टी भरके पूरी मुँह धो के
निकल आएंगे .
ठण्ड बहोत हे तुम्हे बाहो से भरके
सीने से लगाना
बताना अच्छा लगता हे तुमको हमे
यु सर्दी में प्यार जताना।
Winter Shayari Image
हमारी प्यारी सी गुजारिश हे आपसे
निकाल लो रजाई और पहन लो स्वेटर
मुबारक हो आपको सर्दी की
पहली बारिश।
बिता साल और जनवरी की ठण्ड आयी
न दिल की नफरत मिटी न
मोहब्बत हो पायी।
ये दिल मौसम बहोत सर्द हे
चलो कुछ ख्वाईशो को
आग लगाए।
रुक जाता हे तेरा नाम होठो तक
आते ही
इश्क नहीं पगली ठण्ड के कारण
आवाज नहीं निकल रही।
लोग ठण्ड से कपकपाने लगते हे आखिर में
वो दिन आ ही गए
इस सर्दियों में अक्शर दो दिल ज्यादा
करीब आने लगते हे।
मुझे कम याद किया करो थोड़ा
ताकि हिचकिया कम आये
कमब्खत इतनी ठण्ड में पानी भी
पिया नहीं जाता।
इंतजार हे हमे इस ठण्ड का
बीमारी तो एक बहाना हे
हमसफ़र तो बनके देखो ये
सफर कैसा सुहाना हे।
कुछ कम पड रहे हे इंसानियत के धागे
मेरे शहर में कुछ गरीब सर्द में
ठिठुर रहे हे।
Thand Par Shayari 2022
मौसम का जादू छा गया
ठिठुरने का समय आ गया
पहन लो जर्सी और स्वेटर
हमने फर्क पूरा किया ये कहकर।
सांसे मेरी थम सी गई हे
दिल की धड़कन रुक सी गयी हे
पूछा हमने दिल के डॉक्टर से
तो कहा सर्दी का कारण आपकी
यादे दिल में बस सी गई हे।
तेरी याद भी उसी तरह हे मेरी जिंदगी में
जैसे सर्दी में चाय में अदरक का
स्वाद।
सूना हे सीने से लगाना हे इस रोज
गरीब को भी
यह कपकपाते हुए सड़को पर गर्म सी
सोने की जगह ढूढ़ते ढूढ़ते
सर्द राते गुजारा करती हे।
खास होता हे मौसम जनवरी में ठंड का
मजा आ जाता हे अगर महबूब
पास होता हे।
यह पता करने में सारी रात गुजर जाती हे
आजकल तो
की रजाई में हवा कहा से घुस
रही हे।
अच्छे आदमी की तलाश में मत निकल ना
बहार बहुत ठण्ड हे और में
घर पर ही हु।
दोस्तों ठण्ड जैसी हे मोहब्बत
लग जाये तो बीमार कर देती हे।
Winter Love Shayari In Hindi
आँखों में चमक छा गई और
उनके चहेरे पर मुस्कान
जब सर्द में ठिठुरती शाम को बदन पर
उनके कंबल आ गई।
आपकी हाथो की चाय और ठंड में
रजाई से मोहब्बत बढ़ती ही
जा रही हे।
कैसे कोई काम करे इतनी ठण्ड में
बस मन करता हे सारा दिन आराम करे
रजाई में सारा दिन मुँह ढककर
भगवान् का नाम जाप करे।
मिलती हे तन्हाईया मोहब्बत में
दिल टूटे तो
ठण्ड आ गई हे अब काम आने
वाली हे रजाइयां।
रोज रजाई कहती हे इस ठण्ड
के मौसम में
अंदर तो आ गए बहार कैसे
जाओंगे।
जिनके कर्मो में दाग हे ठंड उनको लगेगी
हम तो भोलेनाथ के भक्त हे
भैया हमारे तो मुँह में
ही आग हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )