क्रिकेट पर शायरी | Cricket Shayari In Hindi

Cricket Shayari In Hindi , Cricket Shayari , Cricket Shayari Image , Cricket Par Shayari , एशिया कप 2023 , Cricket Shayari 2023 , Best Cricket Shayari , Attitude Cricket Shayari ,  आईपीएल शायरी

क्रिकेट का सामान्य ज्ञान

        क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में हुई थी। यह खेल इंग्लैंड का राष्ट्रिय खेल भी माना जाता हे। यह खेल 100 से अधिक देशो में खेला जाता हे।  क्रिकेट एक बल्ले और गेंद का दलीय खेल हे यह खेल 11 खिलाड़ियों से खेला जाता हे। यह खेल दो पक्षों में खेला जाता हे। क्रिकेट एक मुख्यत बहारी खेल हे और कुछ मुकाबले कृत्रिम प्रकाश में भी खेले जाते हे। मुख्य रूप से इस खेल का प्रशासन दुबई में स्थित आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् के द्वारा किया जाता हे। 

Cricket Shayari In Hindi

cricket Shayari

 **************

 मैदान में पसीना बहाते हे क्रिकेट के 

जो खिलाडी 

उन्हें खेल के मैदान ने सफलता 

जरूर मिलती हे।

******************

सब खेल समझकर देखते हे क्रिकेट

खिलाड़ियों की धड़कने रुक सी जाती हे 

जब गिरती हे कोई अपनी विकेट।

*******************

मुश्किल कैच को लपकते देखा हे

हाथो से मैच को फिसलते देखा हे 

इण्डिया में क्रिकेट का ऐसा क्रेज देखा हे 

कभी हारती हुई नजर आती हे टीम तो

हाथो को मसलते देखा हे।

****************** 

इक्का, दुक्का नहीं, हम चौका, चक्का लगाएंगे

आएं हे हम जितने तो, बस जित कर ही जाएंगे

और हार कभी हम मानते नहीं, ये सुनलो 

दाव कोई भी हो उसमे, पछाड़ कर ही जायेंगे।

 ***************

अभी तो चौका मारा हे, चक्का तो अभी बाकि हे 

आगाज देखा हे आपने, अंजाम तो 

अभी बाकी हे। 

 ********************

हारने वाला भी एक सिकंदर होता हे

बस पलड़ा आज, दूसरी पारी का भारी हे 

हम भी जीते हे कई मैदानो में और जीतेंगे

क्या हुआ तो आज, टीम हमारी हारी हे।

 ***************

कैसा गहरा रिश्ता बन गया हे क्रिकेट से 

लाखो का नुकशान हो जाये तो कोई 

गम नहीं होता 

गम होता हे किसी बल्लेबाज के

आउट हो जाने पर।

 ******************

जित की उम्मीद लगा रख्ही थी 

नजर टीवी पर टिका रख्ही थी 

दुवाओ की भी फूल चैन बना रख्ही थी 

पर जित होती कैसे 

पाकिस्तान ने मुर्दो की टीम बना रख्ही थी।

 ****************

नहीं देना किसी को जितने का मौका 

हर बोल पर मारना हे 

चौका या छक्का।

 ********************

आँखों से आंसू भी निकले हे

कभी टीम के हारने पर

आँखों का तारा बन जाता हे जब कोई 

खिलाडी हारे हुए मैच को जिताने पर।

मेरा दिल तोड़ दिया मैच की इस हार ने 

इसलिए आज का खाना मेने

 भी छोड़ दिया। 

 

खेल शायरी

दूर ही रहना क्रिकेट देखने वाली 

लड़कियों से 

क्योकि वो अपने बॉयफ्रेंड में 

विराट को ढूढ़ती हे। 

 ****************

Cricket Shayari Image

 ******************

कुछ अच्छा हो सकता हे ख़राब मैच भी 

बॉलर की बेट से भी छक्का 

हो सकता हे। 

 ***************

आईपीएल में छक्का लगाएंगे 

धोनी जी आएंगे तो 

ये दिल उनकी धड़कना बंद कर देना जब 

धोनी बेट घुमाये। 

 ******************

हम ऐसे घभराये इश्क के मैदान में 

की नो बोल पे भी रन आउट 

हो गए।

  *******************

Cricket Par Shayari

Cricket Shayari 2022

*****************

 क्रिकेट की तरह होता हे ये प्यार भी 

दिमाग आउट हो जाता हे 

और दिल अपील करता हे।

***************

भ्रम और अहंकार को मिटाया हे कई 

बोलरो का 

सचिन यु ही नहीं मास्टर ब्लास्टर 

कहलाया हे। 

 ******************

ये धोनी जी तुमने खेलना छोड़ दिया तो 

 हमने देखना ही छोड़ दिया। 

 ***************

Cricket Shayari

 ***************

पहला छक्का टेस्ट क्रिकेट का 1877 में 

ऑस्टेलिया के जो डार्लिंग नाम के 

बल्लेबाज ने मारा था। 

 ******************

जरुरी नहीं हारा हुआ खेल में कोई कमी हो 

बस जितने वाले ने थोड़ा अच्छा 

प्रयास किया हे। 

 

 आईपीएल पर शायरी

आधुनिकता नहीं स्री का क्रिकेट खेलना 

आधुनिकता तब होंगी जब स्री 

और पुरुष एक साथ खेलेंगे। 

 *****************

Cricket Shayari Image

 ********************

Best Cricket Shayari

 *****************

बाजी हार गया तो क्या  

अभी भी करोडो दिलो पर 

राज चलता हे हमारा आज भी। 

 *******************

अपने काम में मशहूर हो रहा हु 

इसलिए जल रहा हे जमाना 

अपने नाम से। 

 *******************

जिसमे जित फिक्स हो वो 

खेल ही क्या 

जिस खेल में हार का रिक्स हो 

वो ही मजा हे 

 ********************

2022 Cricket Shayari In Hindi

 ****************

तलब लोगो को मोहब्बत की होंगी 

और हम तो बुरी तरह से 

क्रिकेट के दीवाने हे। 

 ****************

जी नहीं सकते हवा के बिना, पैर के बिना 

चल नहीं सकते 

अब क्रिकेट का ये हाल हे यारो 

यॉर्कर के बिना विकेट ले 

नहीं सकते। 

 

जित शायरी 

दिलो में छा गया वो आया मैदान में तो 

खेल दिखाकर अपना हमारे 

दिलो में बस गया। 

 ***************

Cricket Shayari 2022

 

Cricket Shayari In Hindi

 ****************

मेरी बारी आयी तब आधा किलो ढेर था 

तब भी काँप रहे थे विपक्षी क्योकि

 जिन्दा एक शेर था। 

 ********************

अक्शर हम वो खिलाड़ी हे 

अपनी किस्मत के साथ खेला करते हे। 

******************** 

सिक्का उछालकर मैच शरू होता हे 

और हम मैच देखना शरू करते हे 

चिप्स का पेक्ट फाड् कर। 

 *********************

Image For Cricket Shayari

 *******************

ऐसे सौभाय मिला नहीं करते हर 

टीम को 

हर टीम को ऐसे कप्तान नहीं 

मिला करते। 

 ********************

पाकिस्तान के बॉलर जब भी पीटते हे 

तभी भारतीयों के चहेरे खिलते हे। 

 ********************

रनो का अम्बर बल्ले से निकालूंगा 

ज्यादा उड़ोगेतो मुँह से 

करूँगा वॉर। 

 ****************

Asia Cup In Hindi

 *******************

Cricket Shayari 2022 In Hindi

 ******************

पाकिस्तान के खिलाडी ये सोचते होंगे की 

भारतीय क्रिकेटर क्या खाते होंगे 

की पाकिस्तान हो हराने का हुनर बढ़ता हे। 

  

भारत का इस विश्व कप में 

बड़ा गेम होगा 

वल्ड कप को जितना भारत 

का Aim होंगा। 

 ********************

क्रिकेट जैसा होता काश जीवन भी 

कम से कम नो बोल जीवनदान और फ्री फिट 

में एक्स्टा जीवन दान तो मिलता। 

 ******************

Shayari On Cricket

 ***************

उनमे कहा दम था हमे तो 

नो बोल ने लुंटा 

पैर भी वहा पड़ा जहा चुना 

कम था। 

 ********************

हमे शौख नहीं चर्चाओं में रहने का 

हमारी हर बात के चर्चे होते हे 

तो हम क्या करे। 

****************** 

हर बार तुमसे ही अपील करता हु 

में अनुभवी बल्लेबाज हु 

तुम बेईमान अंपायर सी हर बार मुझे ही 

आउट दे देती हो। 

 *****************

Best Cricket Shayari

 *****************

Cricket Shayari

 *****************

गम हे दिल में और गहरा हारा मैच 

जीता देगा रोहित शर्मा 

जो ठहरा। 

 ********************

अगर वो छोड़ दे कैच जिस टीम को 

जितना हे मैच 

तो दिल को पड जाता हे दरार हो जाता हे 

दिन भर का चैन और करार। 

 ******************

( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )