Dhoop Shayari , Dhoop Shayari,Quotes In Hindi , Dhoop Shayari Image , Dhup Shayari , Dhoop Shayari , Dhoop Par Shayari , Shayari On Dhoop , Dhoop Quotes In Hindi , Best Dhoop Shayari,
Dhoop Shayari In Hindi
वो क्या गरीबो की तकलीफ समझेंगे
जो गर्मी की धुप में भी दो चार
कदम चल नहीं सकते।
हर मुस्किलो से लड़ता आया हु बस
यही सोचकर
की धुप कितनी भी तेज हो समंदर
सूखा नहीं करते।
मेरे शहर में गजब की धुप हे
फिर भी कुछ लोग धुप से नहीं
मुझसे जलते हे।
कुछ याद दिलाती हे हर सुबह की धुप
हर फूल की खुशबु एक जादू जगाती हे
चाहु न चाहु मगर सुबह आपकी
याद आ ही जाती हे।
आसान लगता हे ये तेज धुप में भी सफर
ये माँ की दुआ का असर
लगता हे।
दोपहर की धुप में तू शायरी
कोई मीर की
मिल जाये हम लेकिन साजिस
तो हो तक़दीर की।
जो दे कड़ी धुप में वृक्ष जैसी छाया
ऐसी हे इसके ज्ञान की माया
कोई रक्त सबंध नहीं होता
फिर भी हे जीवन का अनमोल बंधन।
जिंदगी में जब भी धुप में बरसाद का
मंजर देखा तो
तेरी हसती हुई आँखों की नमि याद आ गई।
Dhoop Shayari Image
सफर था धुप में और पैरो में थकान
में कैसे रुकता क्योकि बाकी
था मेरा उड़ान।
चाँद जैसी हे रुके तो और चले तो हवा जैसी
वो माँ ही हे जो धुप में भी छाव
जैसी हे।
चल सको तो चलो सफर में
धुप तो होंगी
सभी हे भीड़ में तुम भी निकल
सको तो चलो।
समेट कर धुप जाती हे उजले
पैरो को
जख्मो को अब गिनूँगी में
बिस्तर पे लेट कर।
इसकी शिकायत कैसी धुप तो धुप हे
आपकी बरसाद में कुछ पेड़
लगाना साहेब।
हम यहां घरो में जल रहे हे ये जिंदगी
कुछ तो थोड़ा रहम कर
और फिर उनका तो सोच जो बिना
छतो के पल रहे हे।
शहर में गजब की धुप हे मगर
किसी का दिल पिघलते
नहीं देखा मेने।
रूहानी होती हे वक्त की ताकत
सर्दी की धुप कितनी सुहानी
होती हे।
Dhup Shayari 2021
बात हे जनाब वक्त वक्त की आज धुप
से सुकून हे कल
इसी धुप से तुम्हे जलन होंगी।
अजब धुप छाव का मौसम रुका हुआ हे
गुजर रहा हे कोई दिल से
बादलो की तरह।
मेरे सदके में लाये हो नवंबर की
गुनगुनी धुप
में भी दिसम्बर की गुलाबी राते
तुम पर निसार कर दूंगा।
मुझे रक्खा छाव में और खुद जलता
रहा धुप में
मेने देखा हे एक फरिस्ता मेरे
पिता के रूप में।
आँगन में आके ठहर गई धुप
सोने सा चमकने लगा
सारे आँगन में चांदनी ने पैर पसारे
धुप के जाने के बाद।
सुनहरा था धुप का रंग जब जागा
तब सवेरा न था
एहतराम किया तमाम ख्वाईशो का
पर जो मेरा न था, वो मेरा न था।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )