Shayari On Junun , Junun Shayari , Junun Par Shayari , Junun Shayari In Hindi , Junun Shayari Image , Best Junun Shayari , Junun Shayari
Junun Shayari In Hindi
कुछ भी हो जाये जिंदगी में पर गलती से
भी अपना जूनून मत खो बैठना।
जूनून दिखाएंगे आप अगर जितने का
तो यकीन मानो तुम जरूर
जित जाओंगे।
पागल पन और जूनून हौसला आज भी वही हे
बस थोड़ा सीरियस हुआ हु सुधारा नहीं।
एक इश्क की रस्मे जूनून अजीब क्या कहना
में उससे दूर और वो मुझसे करीब
क्या कहना।
किसी के दिल में जिन्दा रहने का
जूनून हमे भी था
मगर नतीजा यह निकला की हम अपने
अंदर ही मर गए।
जूनून होना चाहिए कामयाबिका
फिर मुश्किलों की क्या औकात।
Shayari On Junun
मेरा जूनून और फिर उल्फ़ज का जूनून
मार ही डालेगा मुझे ये दोस्त तुज
को खबर होने तक।
ए इश्क का जूनून नहीं आया रास हमे
जब भी देखा आईने में अक्श
उनका ही नजर आया हमे।
इस कदर छाया हे तेरी इबादत का जूनून
तेरी याद ने मेरी रूह को तड़पाया हे
ए मेरे दोस्त ना जा मुझे छोड़ के
देख फिर से प्यारा सावन आया।
जूनून चाहिए जित की चाहत का
उबाल हो ऐसा खून चाहिए
जमीन पर आ जाएगा आसमान भी
बस इरादों में जित की गूंज चाहिए।
ख्वाब एक मेला हे हौसले की शाख पर
सब फूल जूनून के हे चाँद भी
अकेला हे।
मेरा जूनून था मेरी आवारगी
तेरे प्यार के नशे में एक दम चूर था
तेरे प्यार का गहरा सागर हे लोको ने कहा
मगर तुज में डूब जाना ही हमे मंजूर था।
Junun Shayari Image
इस दिल में वैसे तो सारा सुकून हे
फिर भी दिल में तेरे प्यार का
ही जूनून हे।
हारी हुई बाजी भी जित जाता हे वो वक्ती
जिसके पास जूनून का आत्मा
नहीं होता।
खून नहीं जूनून दौड़ता हे जिसकी रगो में
वो इंसान नामुमकिन लगने वाले
रेकॉर्ड भी तोड़ता हे।
मोहब्बत में जूनून के आसरे कुछ तो होते हे
और लोग इन्हे दीवाना बना देते हे।
तुम्हारे चहेरे को देखकर न जाने क्यों
सुकून सा लगता हे
मेरे दिल में तेरे प्यार का न जाने क्यों एक
जूनून सा होता हे।
हर वक्त गुजर जाएगा दिल में जूनून था
ये दिल नादान जरूर हे मगर कुछ
ना कुछ तो एक दिन करके
जाएगा।
Junun Par Shayari
जन्नत को ठुकरा दू जो मिले तेरी
बाहो का सुकून
तेरी बाहो में हो जाऊ फना ये मेरी
इश्क का जूनून हे।
जूनून होना चाहिए कामयाबी का
फिर मुश्किलों की क्या औकात हे
जो आपको रोक ले।
जरूर निकलेगा मेरे जूनून का नतीजा
इसी स्याह समंदर से नूर
निकलेगा।
वही शाम आयी फिर से मेरे सर पर
ए जूनून
फिर फसा जुल्फों में दिल और फिर
वही आफत आयी।
जूनून आपसे वो करवाता हे जो
आप नहीं कर सकते।
नजरो से नजरे मिलाने को सिर्फ प्यार नहीं कहते
प्यार करने के लिए प्यार का जूनून होना
बहोत जरुरी होता हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )