Value Shayari In Hindi
कोहिनूर खुद को मानने लगे
अहमियत दी तो
कांच के टुकड़े भी क्या खूब वहम
पालने लगे।
अपनी अहमियत घट जाती हे
अपनी नजरो में
जब किसी को खुद से ज्यादा
अहमियत दी जाती हे।
उसकी अहमियत का पता वो बुझ
गया तो चला
की उस चिराग से कितने चिराग
जलते थे।
रिश्ता भी बड़ा अनोखा होता हे
अहमियत और दूरिया का
जब दूरिया बढ़ती हे तभी किसी की
अहमियत का पता चलता हे।
अहमियत ख़ास होती हे किसी
के लिए किसी की
एक के दिल की चाबी हमेशा दूसरे
के पास होती हे।
दिल के जज्बातो की आवाज नहीं होती
उल्फत में शब्दों की अहमियत नहीं होती
आँखे बया कर देती हे दिलो की दास्ता
मोहब्बत में लफ्जो की जरूरत नहीं होती।
उसकी अहमियत बढ़ जाती
उससे नफरत करते तो
हमने माफ़ करके उसको
शर्मिदा कर दिया।
बतानी पड़ जाये जब खुद
की अपनी अहमियत
तो समझ लेना आपकी
अहमियत नहीं रही।
Ahmiyat Par Shayari
हर एक नजर में अलग सी क्यू हे
एक ही चहेरे की अहमियत
उसी चहेरे पर कोई खफा तो कोई
फ़िदा सा क्यों हे।
अपनी जगह हे जनाब किताबो की अहमियत
सबक वही याद रहता हे जो वक्त
और लोग सिखाते हे।
रिश्ता क्या हे आपसे समझा नहीं सकते
अहमियत आपकी क्या हे बता नहीं सकते
आप हमारे लिए इतने ख़ास हो
अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नहीं सकते।
जितनी ज्यादा अहमियत देते हे
जनाब जिनको हम
एक समय ऐसा भी आता हे जब वही
इंसान आपको अकेला छोड़ कर चला जाता हे।
टाइम वक्त और मूड की जरूरत
नहीं हे बात करने के लिए
बस दिल में अहमियत होनी चाहिए।
हमारी अहमियत क्या हे जमीन पर
आओ फिर देखो
बुलंदी से कभी जरो का अंदाजा
नहीं होता।
अब तुम्हारा प्यार किसी और का हो गया
बड़ी देर के बाद मालूम हुई तुम्हे
मेरे प्यार की अहमियत।
हमारी अहमियत ही कहा जिसे हम
चाहे उसकी नजरो में
अगर चाहे बदले में वो हमें तो इससे
बड़ी शाखियत ही कहा।
इतनी अहमियत न दो कभी किसी को
जब वो छोड़कर जाये तो तुम
जी भी न सको।
Value Shayari Image
वहा जाना बंद कर दो जहा आपकी
अहमियत नहीं
चाहे वो किसी का घर हो या चाहे
किसी का दिल।
अहमियत नहीं देते हम रिश्तो को ज्यादा
इसका मतलब यह नहीं की हमें
रिश्ते निभाने नहीं आते।
अपने आप को जरूरत हो तभी जलाओ
उजालो में चिरागो की अहमियत
नहीं होती।
नए लोग आ जाते हे जब किसी
की जिंदगी में तो वो
पुराने लोगो की अहमियत को भूल
जाते हे।
हर बात का जवाब दिया जा सकता हे
मगर जो रिश्तो की अहमियत ना
समझ पाया वो शब्दों को क्या समझेंगे।
अहमियत किसी की नफरत
करने से बढ़ जाती हे
क्यों ना माफ़ करके उन्हें शर्मिदा
किया जाये।
तुझे इतनी अहमियत दे दी गलती मेरी हे
तुझे तो औकात दिखाने वाला आइना
देना चाहिए था।
हर किसी को अहमियत दीजिये
अपनी जिंदगी में क्योकि
जो अच्छे होंगे वो सबक देंगे।
अपनी एक अलग ही अहमियत होती हे
ख़ामोशी की भी
तितलियाँ अपनी खूबसूरती का बखान
नहीं किया करती।
Value Shayari 2022
कुछ यु हे मेरी जिंदगी में तुम्हारी
अहमियत का मंजर
अगर तुम न हो तो जिंदगी बेजान
सी लगती हे।
__________
” यह पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद “