Kadar Shayari , Kadar Shayari In Hindi , Kadar Par Shayari , Kadar Shayari Image , Kadar Shayari 2022 , Best Kadar Shayari
Kadar Shayari In Hindi
आपकी कदर कभी नहीं करेंगा
वो इंसान
जिसके आगे आप हमेशा झुकेंगे।
तोड़ने तो नहीं चाहिए रिश्ते कभी
मगर जहा कदर न हो
वहा निभाने भी नहीं चाहिए।
किसी की चाहत की कदर करना
वक्त पर सिख जाओ
कही कोई थक न जाये अहसास
दिलाते दिलाते।
तुजे तेरे हाल पर छोड़कर
एक दिन चले जायेंगे
कदर क्या होती हे वक्त की वो
तुजे वक्त ही सीखा देगा।
ज़माने को हे हमसे दिखावे की
मोहब्बत तो
ये दिल तो वहा बिकेगा जहा जज्बातो
की कदर होंगी।
तुजे तब होंगी प्यार की कदर जब
तेरा इश्क तेरे सामने किसी
और का हो जाएगा।
बेरूखी करना कब से हम भी
सोचते हे सिख ले
सब को मोहब्बत देते देते हमने अपनी
कदर खो दी हे।
Kadar Shayari Image
जीते जी करो कदर करनी हे तो
वरना अर्थी उठाते वक्त तो
नफरत करने वाले भी रो पड़ते हे।
कदर जानता हो जो प्यार की उसी से
प्यार करना
उसीसे नहीं जो हर किसी को दिल
लगाना जानता हो।
जब काम पूरा हो जाता हे तो
कदर कम हो जाती हे
दस्तूर यही हे ज़माने का।
तुम्हारे जज्बातो की वो क्या कदर करेंगे
जिनको खबर ही नहीं अपने
अल्फाजो की।
छोड़ कर कभी जाते नहीं जिनको
कदर होती हे वो
छोड़ कर जाने वाले कभी लौट कर
आते नहीं।
जरूरत पड़ने पर ही इंसान की
कदर होती हे
हिरे भी तिजोरी में रहते हे बिना
जरूरत के तो।
Kadar Shayari 2022
सिख लो अपनों की कदर करना
क्युकी न जिंदगी वापस आती हे
और न लोग।
इस कदर रास आ गयी हे तन्हाई मुझे
की अपना साया भी साथ हो तो
भीड़ लगती हे।
पैसो की तरह ही करनी चहिये
रिस्तो की कदर
क्योकि दोनों को कमाना मुश्किल हे
मगर गवाना आसान।
किसी की यादो में हम कई बार
पूरी रात जागते रहते हे
और उन्हों को हमारी कदर तक नहीं होती।
इस कदर घायल कर देते हे कुछ रिश्ते
की अपने ही घर लौट पाना
मुश्किल बन जाता हे।
सरेआम इस कदर हो गई मेरी बुरी आदत
दुसरो की खुशियों में खुद की खुशिया
नीलाम हो गई।
Kadar Par Shayari
इस कदर धोखा खाया हे मेने चिरागो से
में जल रहा हु सालो से मगर
रौशनी नहीं होती।
इस कदर करना अगर मुझे
नफरत करनी हे तो
की हम दुनिया से भी चले जाये तो
तेरी आँखों से आंसू न आये।
जिंदगी का हर पल इस कदर जिया करो की
मौत भी आ जाये तो शिकवा न
हो जिंदगी को।
कुछ इस कदर मुझे तेरा नशा चढ़ा हे
की न तो मुझे दिन का होश हे न
रातो का पता।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )
भाई आपका पोस्ट बहुत अच्छा है top articles very goods thanks
purani kahani topic dard bhari kahani
मै अपने आप से नफरत करती हू
Majburi Shayari in hindi 2 line
bepanah mohabbat karne wali shayari
एक टूटे हुए दिल की दर्द भरी कहानी ऐह बहुत ही अच्छी कहानी है
प्रेमी प्रेमिका की कहानी प्रेम का अर्थ क्या है
झूठी है प्यार की कसमे false promise of love
कोई मैरी पोस्ट भी देखलो भाई