परवाह करने पर शायरी | Care Shayari In Hindi

Care Shayari In Hindi

परवाह करने पर शायरी

 

 कितना पागल हु में भी उससे 

प्यार करता हु 

जिसको मेरी परवाह ही नहीं। 

उस दिन से शुरू हो गई थी हमारे 

प्यार की शुरुआत 

जब हम दोनों एक दूसरे की परवाह 

करना शुरू कर दिया था। 

न किसी के ख्यालो में पनाह चाहिए 

न मुझे वाह वाह चाहिए 

कैसे हो बस यही दो शब्द की 

परवाह चाहिए। 

ख्याल कितना हे एक परवाह ही 

बताती हे 

वरना कोई तारजु नहीं होता 

रिश्तो में। 

 

Care Shayari In Hindi

 हम तन्हा हो गए इस शक्श की 

परवाह में 

सही कहते हे लोग मोहब्बत 

तन्हा कर जाती हे। 

अपना कहकर पराया कर जाते हे 

परवाह करने वाले अक्शर रुला जाते हे 

वफ़ा जितनी भी करो कोई फर्क नहीं 

मुझे मत छोड़ना कहकर खुद छोड़ जाते हे। 

 

 

मेरे अंदर फैलाओ ही मत ये फालतू 

की अफवाह 

किसको मेरी कितनी परवाह हे पता हे 

मुझे तुम बताओ मत। 

जो तुम्हारी परवाह करते हे उन लोगो को 

कभी नजरअंदाज मत करो 

और उन लोगो की कभी परवाह मत करो 

जो तुम्हे नजरअंदाज करते हे। 

 

Care Shayari Image

 

Care Shayari Image

 

जो तेरी परवाह करे परवाह उसकी कर 

जिंदगी में जो कभी तन्हा न करे 

जान बनकर उतर जा उसकी रूह में 

जो जान से भी ज्यादा तुझसे प्यार

 और वफ़ा करे। 

मुझे इस बात की परवाह नहीं की वो 

मेरी परवाह नहीं करते 

परवाह इस बात की हे की वो मेरी परवाह 

को परवाह नहीं समझते। 

ये हर बार आगाह करता रहा 

बर्बादियों से

 एक दिमाग ही था जो दिल की 

परवाह करता रहा। 

काश तुम्हारे दाग मिटा पाता में 

काश तुम्हारी आग बुझा पाता में 

करनी न पड़ती परवाह जमाने की 

काश इतनी हिम्मत जुटा पाता में। 

 

Care Shayari 2022

 

परवाह नहीं हे मुझे हथेली की रेखाओ की 

मेरे हाथ में तेरा हाथ हे बस यही 

काफी हे मेरे लिए। 

 

परवाह नहीं मुझे नतीझे की कोई 

कोशिशों का अपना अलग मजा हे। 

 

 

सिर्फ हम नहीं बल्कि सारा

जहा हे मतलबी

फ़िक्र और परवाह किसी को किसी

की भी कहा हे। 

जिनकी मुझको परवाह न थी 

उन सब ने मुझे पसंद किया 

बस एक तेरी गरज थी मुझको 

और तुझको मेरा ख्याल ही नहीं। 

 

Best Care Shayari In Hindi

 

Care Shayari 2022

 

परवाह करने वाले को ढूंढिए जनाब 

ढूंढना ही हे तो 

इस्तेमाल करने वाले तो खुद ही 

आपको ढूंढ लेंगे। 

चाहे ज़माना खिलाफ हो पर 

परवाह न करो 

चलो उस रास्ते पर जो सच्चा 

और साफ हो।

न ही कोई शिकवे हे

यु तो न किसी से शिकायत हे 

बस दर्द इस बात का हे की उनको 

हमारी परवाह नहीं। 

 

फ़िक्र पर शायरी

ये आंसू भी बहोत मासूम होते हे 

ये आंसू गिरते उनके लिए हे 

जिन्हे परवाह नहीं होती। 

 

Care Par Shayari

 

परवाह नहीं हे मुझे सारी दुनिया के 

रूठ जाने की बस एक तेरा 

खामोश रहना मुझे तकलीफ देता हे। 

हर गिफ्ट कोई चीज ही हो जरुरी नहीं 

प्रेम, परवाह और इज्जत भी बहोत 

अच्छे गिफ्ट हे किसी को देकर तो देखो। 

परवाह करते करते में थक गया था 

जब से में बेपरवाह हु आराम सा हे। 

हम मोहोब्बत करना छोड़ देते 

अंजाम की परवाह होती तो 

मोहब्बत में तो जिद होती हे और 

जिद के बड़े पक्के हे हम। 

 

कदर पर शायरी

सोचना जरूर कभी फुर्सत मिले तो 

एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी 

परवाह करता था। 

 

Parvah Shayari Image

 

Parvah Karne Par Shayari

 

ख़राब करना छोड़ दो दोस्तों अपनी 

राते उनके लिए 

जिनको ये भी परवाह नहीं की तुम 

सुबह उठोगे भी या नहीं। 

 

गलती कभी मत करना किसी को 

जान से ज्यादा चाहने की 

क्या पता तुम्हारी इतनी परवाह उसे 

लापरवाह बनादे। 

गुस्सा करने वाले वही होते हे 

बात बात पर 

जो खुद से ज्यादा किसी की 

परवाह करते हे। 

 

लव शायरी

वो सही रास्ते पर चल रहे हे 

जिन्हे पता होता हे 

उन्हें किसी की परवाह नहीं होती। 

 

Parvah Shayari 2022

 

जिंदगी में कितने पल हो मुझे 

परवाह नहीं 

बस जितने पल हो तुम्हारे याद में हो। 

परिवार नहीं कहलाता घर में साथ रहने से 

बल्कि एक साथ जीना और सभी की 

परवाह करना परिवार कहलाता हे। 

 

( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दील से धन्यवाद )

4 thoughts on “परवाह करने पर शायरी | Care Shayari In Hindi”

  1. I'm impressed with your blog post about the unique article. I love that you're also giving visitors good information about what movies are worth watching and which ones aren't. It's clear that you're a big fan of this blog, and that you're always trying to provide great content for the people who visit your blog. Instagram Shayari

Comments are closed.