Funny Shayari In Hindi
हर तरफ उजाला नजर आता हे
तेरी प्यार की रौशनी ऐसी हे की
सोचती हु घर की बिजली कटवा दू
क्युकी बिल बहोत आता हे।
दिल मिले या ना मिले हाथ बढ़ाते रहिये
सफर लम्बा हे दोस्त बनाते रहिये
ताजमहल न बनवाइए महंगा पड़ेगा
मगर हर तरफ मुमताज बनाते रहिएगा।
मेने कितना इंतजार किया तेरे
प्यार को पाने के लिए
और उस इंतजार में न जाने कितनो
से प्यार किया।
इस कदर चोट खाये हुए हे हम
उसके इश्क में
कल उसके बाप ने मारा था और
आज उसके भाई आये हुए हे।
वहा जाना नहीं चाहिए जहा
जन्नत नहीं होती
मतलब बंदा अब अपने घर
भी न आये।
हर खूबसूरत लड़की की अदा हे मेरे
भाई मुस्कुराना तो
और मेरे भाई जो उसे प्यार समझे
वो सबसे बड़ा गधा हे।
वो जाम ही क्या जिसमे नशा ना हो
वो फूल ही क्या जिसमे खुशबु ना हो
और वो सच्चा आशिक ही क्या
जिसे इश्क में दो चार पड़ी ना हो।
नफतर हो गई ग़ालिब उसी दिन
से व्हाट्सएप से
जब बाल काटने के लिए एडमिन ने
चंदा मांग लिया।
कंपनी के हर प्रोडक्ट पर एक स्लोगन
लिखा बालो के तेल की
भगवान् ही नहीं हम भी बाल वाल
बचाते हे।
हम कुछ खास हो गए एक बेवफा
की याद में
पहले हम लोटा थे पर अब
गिलास हो गए।
Funny Shayari Image
दिल दो किसी एक को और वो
भी किसी नेक को
मंदिर का प्रसाद नहीं जो बाट
दो हर एक को।
नजरे झुकी तो सवाल हो गए नजरे
मिली तो बेख्याल हो गए
और इतना घुमाया उसे प्यार में की
शॉपिंग कराते कराते कंगाल हो गए।
कुछ फर्क डाला होता ए खुदा हिचकियो भी
अब कैसे पता करू के कौन सी
वाली याद कर रही हे।
इश्क के चर्चे बहोत हे इश्क के
ख्याल बहोत हे
सोचते हे हम भी इश्क कर ले
पर सुना हे इश्क में चर्चे बहोत हे।
तुम हम पे मरते हो हम तुम
पे मरते हे
पर ए नहीं पता था की तुम
स्नान नहीं करते हो।
तिरछी नजर डाली आज उन्होंने हम पर
तो हम मदहोश हो गए
बाद में पता चला नजर ही तिरछी हे
तो हम बेहोश हो गए।
सारा सिस्टम हिला दिया आपकी
स्माइल ने
कोमा से जागे मरीज को पर्मनेंट
सुला दिया।
मेरे दिल के कितने करीब हो ए दोस्त
तुम भी कितने अजीब हो
ना तुम sms करते हो ना phone करते हो
क्या तुम मुझसे ज्यादा गरीब हो।
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी
उसने हाथो पर महेंदी लगा रखी थी
क्योकि हमें मालूम था वो बेवफा निकलेंगी
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी।
Funny Shayari 2022
मेरे दिल को भाती बहोत हो
आज कल तुम मुस्कुराती बहोत हो
दिल करता हे ले जाऊ तुम्हे डिनर पर
पर सूना हे तुम खाती बहोत हो।
हसना आपकी उम्र बढ़ा सकता हे
अपनी खुद की गलतियों पर
पर बीवी की गलतियों पर हँसना आपकी
उम्र घटा सकता हे।
इधर हम खामोश बैठे हे
उधर आप मजबूर बैठे हे
बात हो तो कैसे हो जनाब
जब दोनों तरफ दो कंजूस बैठे हे।
मोहब्बत काले धन की तरह दिल
में छिपा रखी हे
खुलासा नहीं करता हु की कही
हंगामा ना हो जाये।
फिजाओ में तुम, घटाओ में तुम
हवाओ में तुम, बहारो में तुम
अब तुम ही बताओ मेरी जान
क्या तुम किसी भुत से कम हो।
एक अजूबा हे ताजमहलकिसी के लिए
तो किसी के लिए प्यार का अहसास हे
हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास हे
क्युकी रोज बदलती हमारी मुमताज हे।
मोहोब्बत की सजा दो उसने
कहा की मुझे
मैने जाके सब कुछ उसकी मम्मी
को बता दिया।
सोचकर बताऊंगा जब कोई शादी सुदा
आदमी कहे तो इसका सीधा सीधा
मतलब ये होता हे की वो बीवी से
पूछकर बताएंगा।
बोला शाहजहाँ का पोता
ताजमहल को देखकर
आज हमारा भी बैंकबेलेन्स होता
अगर हमारा दादा आशिक न होता।
आपको घास नहीं डालती कोई लड़की
तो निराश न हो बल्कि खुस हो
क्युकी आप इंसान हो गधे नहीं।
Comedy Shayari In Hindi
बुरी संगत से दूर रहा करो
घरवाले कहते हे
अब उन्हें कोण बताये की मंत्री
मंडल के अध्यक्ष तो हम ही हे।
कांच की चीजों को उछाला नहीं जाता
हर गम को पाला नहीं जाता
कुछ करना हे तो महेनत करो
हर बात को आल इज वेळ कहकर टाला नहीं जाता।
__________
” यह पोस्ट पढने के लिए दिल से धन्यवाद “