Kal Shayari In Hindi
बदला नहीं जा सकता बिता हुआ कल
लेकिन आने वाला कल हमेशा
आपके हाथ में होता हे।
आने वाले कल की चिंता और बीते
हुए कल का अफ़सोस ये दोनों ऐसे चोर हे
जो हमारे आज की खूबसूरती
चुरा लेते हे।
गुंजरेंगा वक्त ये नज़ारे हो या न हो
आज हम हे कल हो या न हो
आते रहेंगे हम आपके ख्यालो में
चाहे जिंदगी के सफर में तुम साथ हो या न हो।
उन लोगो ने भी मुझे किस्सा बना दिया
जो कल तक मुझे अपना हिस्सा
बताया करते थे।
बीते कल की किताब पलट लेना
याद आये हमारी तो
यु ही किसी पन्ने पर मुस्कुराते हुए
हम मिल जायेंगे।
दिल में बसाओ आने वाला कल
भुला दो बिता हुआ कल
हसो और हसाओ चाहे जो भी हो पल
खुशिया लाएगा आने वाला कल।
जब भी आता हे आज ही आता हे
कल कभी आता नहीं
हां कल के इंतजार में जीवन
बीत जाता हे।
न जाने ये लम्हे कल हो न हो
समेट लो इन नाजुक पलों को
हो भी ये लम्हे क्या मालूम शामिल
उन पलों में हम हो न हो।
जब हम न होंगे तब हमारी बातें होंगी
आज हम हे कल हमारी यादे होंगी
कभी पलटो गे जिंदगी के ये पन्ने तो
शायद आपकी आँखों से भी बरसाते होंगी।
Kal Shayari Image
डिजिटल नफरत करते हे
आज कल वो हमसे
हमें ऑनलाइन देखते ही
ऑफलाइन हो जाते हे।
चैन से सोया हे वो जो कल रात
उसको खबर भी नहीं कोई उसके
लिए कितना रोया हे।
क्या हुआ आज बुरा हे तो
कल अच्छा आयेंगा वक्त ही तो हे
बदल जाएगा।
हमारा नाम ही काफी हे आजकल
वो लोग भी कहते हे
मगर गली में दो लोग भी उन्हें
नहीं जानते।
आज कल तुम दीखते नहीं उन्होंने हमसे पूछा
हमने भी कहा जब से आप जुल्फे बांधने
लगे हो तब से हवाओ ने भी रुख
बदल लिया हे।
तुम ताज बन जाओ मेरी किस्मत
की लकीरो का
कल की बात छोड़ो तुम मेरे आज
बन जाओ।
सिर्फ सिमटी हुई यादो का सिलसिला होगा
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा
लम्हे हे चलो हसकर बिता दे
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।
दुनिया बदलना चाहता था क्योकि
कल में चालाक था
आज में बुद्धिमान हु इसलिए में
अपने आप को बदल रहा हु।
Kal Shayari Image
जिंदगी को ही वक्त नहीं दे रहे हे
जिंदगी बहेतर बनाने में
कल की परिशानी के चलते आज को
जी नहीं पा रहे हे।
जिसमे न तो आज और न ही कल हे
यह जिंदगी बस सिर्फ पल दो पल हे
जी लो इस जिंदगी का हर पल इस तरह
जैसे बस यही जिंदगी आज हसी पल हे।
आज नहीं कल मिलता हे काम
करो फल मिलता हे
कुआ जितना गहरा खोदो उतना ही
मीठा जल मिलता हे।
तसल्ली कर ली मैने आज बस
यही सोचकर
पिछले किसी एक कल से तो
बहेतर हे आज।
चार दिन की दुनिया हे फिर हिसाब होगा
आज गरीबी में जी ले मेरे दोस्त
कल बादशाहो में अपना नाम होगा।
मेरे सपनों में आना बंध हो गया हे
आज कल तुम्हारा
कही तुमने किसी और से तो नहीं
दिल लगा लिया हे।
इंसान वही हे जो अपनी तक़दीर बदल दे
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे
कल क्या होगा कभी मत सोचो
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे।
तक़दीर में जो लिखा हे उसकी फरियाद ना कर
बीती हुई जिंदगी को कभी याद न कर
जो होगा वो होकर रहेगा
तू कल की फ़िक्र में खुद की हसी बर्बाद न कर।
बस तू आगे बढ़ता चल रास्ता
चाहे जैसा भी हो
मंजिल मिल ही जाएँगी आज
नहीं तो कल।
Kal Par Shayari 2022
झुलफें तेरी सुलझा लूंगा कल
मिला वक्त तो
आज उलझा हु जरा वक्त के
सुलझाने में।
कल पर क्यों छोड़ दू कल की करनी
मेरा वक्त आने वाला हे उसे
दो पल के आलस के लिए
क्यू रोक दू।
शोर बहार आयेंगा कल मेरे
अंदर का
आज वक्त ख़राब हे लेकिन कल
सबको जवाब मिल जाएगा।
गलत ही समझते हे
सच्चे प्यार वालो को हमेशा लोग
जबकि टाइम पास वालो से लोग खुश
रहते हे आज कल।
किसने देखा हे कल का दिन
इसलिए आज का दिन खोये क्यों
जिन घडियो में हस सकते हे
उन घड़ियों में रोये क्यों।
कल रात कहने लगी नींद की
गोलियां भी
हम इंसानो पर काम करते हे
आशिको पर नहीं।
हर बात बतानी पड़ती हे हर दुरी
मिटानी पड़ती हे
लगता हे दोस्तों के पास वक्त नहीं हे
आज कल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती हे।
जाओ उसी से बात करो आपको
जिससे ख़ुशी मिले
हमारा क्या हे हम कल भी अकेले थे
और आज भी अकेले हे।
मुसाफिर आज भी हु मुसाफिर
कल भी था
कल अपनों की तलाश में था
आज अपनी तलाश में हु।
Tomorrow Shayari In Hindi
कल फिर सूरज निकलेगा
आज शाम हुई तो
भरोसा रख अपने आप पर
हर पल तू निखरेंगा।
दिल से निभाओ रिश्ते भले ही
कम बनाओ क्योकि
आज कल इंसान अच्छाई के
चककर में अच्छे खो देते हे।
रुकिए नहीं अगर कल का दिन
अच्छा था तो
हो सकता हे आपकी जित का सिलसिला
बस अभी शुरू हुआ हो।
सबसे अच्छी तैयारी कल के लिए
यह हे की
चल रहे आज को अच्छा
करते रहो।
वो ठोकरों में ताज रखते हे
जो फकीरी मिजाज रखते हे
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वह मुठ्ठी में आज रखते हे।
वक्त ने हालात बदल डाले
जिंदगी ने सवाल बदल डाले
हम तो आज भी वही हे जो कल थे
बस लोगो ने अपने जज्बात बदल डाले।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )