बैकग्राउंड शायरी | Background Shayari In Hindi

Background Shayari In Hindi

बैकग्राउंड शायरी

 

 दिल की धड़कने अपना वजूद खोती रही 

मेरी मोहब्बत बेजुबा होती रही 

कोई नहीं आया मेरे दुःख में करीब 

एक बारिश थी जो मेरे साथ रोती रही। 

इस जगह के सारे नज़ारे बहोत 

खूबसूरत हो गए 

जिस पल से ए सनम हम तुम्हारे हो गए। 

तन्हाई में रोना राज बन गया 

महफ़िल में हसना मेरा मिजाज बन गया 

दिल के दर्द को जाहिर ना होने दिया 

यही मेरे जीने का अंदाज बन गया। 

अकेले थे और अकेले ही रह जाते हे 

पास आकर सभी दूर चले जाते हे 

इस दिल का दर्द दिखाए किसे 

मलहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हे। 

 

Background shayari In Hindi

इतना प्यार हो जाता हे क्यों किसी से 

बिन उसके एक पल भी जीना दुश्वार हो जाता हे 

लगने लगते हे सब अपने ही पराये 

और एक अजनबी पर एतबार हो जाता हे। 

दर्द मिलता हे पर सहा नहीं जाता 

कैसे कहे कुछ भी कहा नहीं जाता 

हो गया हे इश्क आपसे बे इन्तहा 

की अब तो बिन देखे आपको जिया नहीं जाता। 

प्यार में बेवफाई भी होती हे 

प्यार में जुदाई भी होती हे 

थाम कर देख मेरा हाथ तो पता चलेगा 

प्यार में सच्चाई भी होती हे। 

 

 

दिल टूटने की आवाज नहीं होती 

आंसू गिरने की आहट नहीं होती 

अगर होता उन्हें अहसास दर्द का 

तो दिल तोड़ने की उनकी आदत ना होती। 

दिल के अरमानो की मंजिल हे दोस्ती 

जिंदगी के तुफानो का साहिल हे दोस्ती 

जिंदगी भी अपनी तो बन जाएंगी जन्नत 

अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती। 

 

Background Shayari Image

 

Background Shayari Image

 

जिस चीज की चाह हे वो ही बेगानी हे 

अपनी तो जिंदगी अजीब कहानी हे 

हसते भी हे तो दुनिया को हँसाने के लिए 

वरना दुनिया डूब जाये इन आँखों में इतना पानी हे। 

मेरी शामो को तुम चांदनी देदो 

मेरी सुबह को तुम रौशनी देदो 

मांगती हु तुमसे में अपनी जिंदगी 

बस अपने कदमो में मुझे पनाह देदो। 

आरजू हे सदा तुमसे दिल लगाने की 

चाहत हे हमारी तुम्हे अपना बनाने की 

तू हमें चाहे या न चाहे मगर 

हमारी तो हसरत हे तुम पर मर मिट जाने की। 

अब तेरा मेरा कोई वास्ता नहीं 

तूने तो कह दिया 

फिर भी तू अगर आना चाहे तो 

रास्ता वही हे। 

 

Background Shayari 2022

 

हो चुकी हे रात रौशनी बुझा लीजिये 

दिन भर की थकान अब मिटा लीजिये 

एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा हे 

बस पलकों का परदा गिरा लीजिये। 

हर एक मौसम में तेरा इंतजार करते हे 

हमें हर मौसम की तरह बदलना आता नहीं 

ना तुम समझ सकोंगे जिसे कयामत तक 

कसम तुम्हारी तुम्हे इतना ज्यादा प्यार करते हे। 

 

 

आंसुओ की तरह बदल जाते हे लोग 

कब तक साथ निभाते हे लोग 

वो जमाना था जब लोग रोते थे गैरो के लिए 

आज तो अपनों को रुलाकर 

मुस्कुराते हे लोग। 

उसके चले जाने के बाद हम मोहब्बत

 नहीं करते किसी से 

अब चार दिन की जिंदगानी में किस किस 

को आजमाते फिरे। 

 

Best Background Shayari In Hindi

 

Background Shayari 2022

 

अब न तुम्हारी यादो में रोना चाहते हे

अब हम न तुम्हे खोना चाहते हे 

बस तुम्हारा साथ मिले हमें हर पल 

अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हे। 

कट गई उम्र और हमे प्यार करना नहीं आया 

उसको चाहा मगर इजहार करना नहीं आया 

उसने कुछ माँगा भी तो मांगी जुदाई 

और हमें इंकार करना नहीं आया। 

होठो हम कुछ कह नहीं सकते 

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते 

कैसे बया करे आपको इस दिल ए हाल

की तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते। 

 

समझ पर शायरी

हर याद पे दिल का दर्द ताजा हुआ 

हर मुलाकात पर वक्त का तकाजा हुआ 

सुनी थी सिर्फ हमने गजलों में जुदाई की बाते 

अब खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाज हुआ। 

 

Background Shayari

 

आंसू बहाने की आदत नहीं हे 

सर झुकाने की आदत नहीं हे 

हम खो गए तो पछताओगे बहोत 

क्युकी हमारे लौट आने की आदत नहीं हे। 

मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया 

तुमसे दोस्ती करने का हिसाब ना आया

हम तो जागते रहे तुम्हारे ही ख्यालो में 

और तुम्हे सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया। 

 

जो मेरी चाहत को मिटा दे ए सनम 

तेरे नफरत में वो दम नहीं 

ये मोहब्बत हे कोई खेल नहीं 

जो आज हसके खेला और कल रोके भुला दे। 

 

सब्र पर शायरी

वो जान लेते तो क्या बात होती 

इस दिल में प्यार था कितना 

हमने माँगा था तुम्हे खुदा से 

वो भी मांग लेते तो क्या बात होती। 

 

Wallpaper Shayari In Hindi

 

Wallpaper Shayari In Hindi

 

बना दीजिये इनको किस्मत हमारी 

कितनी खूबसूरत हे आँखे तुम्हारी 

इस जिंदगी में हमें और क्या चाहिए 

अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी। 

मोहब्बत फूल जैसी हे किसी ने कहा था 

कदम रुक गए आज जब 

फूलो को बाजार में बिकते देखा। 

कोई सूरज से मोहब्बत करता हे 

कोई चाँद से मोहब्बत करता हे 

हम उनसे मोहब्बत करते हे 

जो हमसे मोहब्बत करते हे। 

 

लव शायरी वॉलपेपर

हर तरफ नजराने मिलेंगी ए जिंदगी 

नजरिया बदल के देख 

यहां तेरी तकलीफो के भी दीवाने मिलेंगी।

 

Wallpaper Shayari 2022

 

फुर्सत नहीं हे अब मुझे खुद 

से मिलने की भी 

और वो औरो से मिलने का इल्जाम 

लगा रहे हे। 

( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )

1 thought on “बैकग्राउंड शायरी | Background Shayari In Hindi”

Comments are closed.