Aane Par Shayari In Hindi
उम्मीद नहीं तेरे आने की कोई मगर
ऐसा कोई लम्हा नहीं जिसमे
हमको तेरा इंतजार नहीं।
खूबसूरती महज मुस्कुराने से सौ
गुना बढ़ जाती हे
फिर भी मैसेज नहीं आने लगे
मुँह फुलाने से।
क्या गजब की चीज हे नींद भी
आये तो सब कुछ भुला देती हे
और न आये तो सब कुछ
याद दिला देती हे।
दिल में बसाओ आने वाला कल
भुला दो बिता हुआ कल हसो और
हसाओ चाहे जो भी हो पल
खुशिया लाएगा आने वाला कल।
तेरी फ़िक्र जान जाने नहीं देती
तेरी याद नींदे आने नहीं देती
सब सो रहे होते हे इस वक्त
और हम लगाते हे बेवजह गश्त।
बदला नहीं जा सकता बिता हुआ कल
लेकिन आने वाला कल हमेशा
आपके हाथ में होता हे।
बुरा वक्त न आये अगर जिंदगी में
तो हम अपनों में पराये और
परयो में अपने कभी नहीं ढूंढ पाएंगे।
ख्वाबो में उनके आने से लौटी हे
दिल में धड़कन
जिंदगी कुछ दूर तलक चलेंगी
इसी बहाने से।
Aane Par Shayari Image
आने वाली हे रात ख़ुशी की
में कैसे नाचू
वो जो मेरी मोहब्बत हे बारात
उसी की आने वाली हे।
कितना भी अच्छा क्यों न कर लो
तुम किसी के साथ
पर टाइम आने पर लोग अपनी
औकात दिखा ही देते हे।
दिल तक आने की इजाजत थी
मेरी नजर में उसे सिर्फ
मेरी रूह में समां जाने का हुनर
उसका अपना था।
अपनों ने हमें गैर कर दिया बुरा
वक्त आने पर
तब जाके गैरो ने हमें हमारे अपनों
से ज्यादा अपनापन दिखाया।
हम कुछ इस तरह बदला लेते हे
अपने दुश्मनो से
सही वक्त आने पर सबसे हम उन्हें
उनकी औकात दिखाते हे।
पहचान नहीं करनी पड़ती
घटिया लोगो को
वो वक्त आने पर खुद अपनी
पहचान बता देते हे।
वक्त आने पर तेवर तो
हम बताएँगे
शहर आप खरीद लोंगे लेकिन
हुकूमत हम चलाएंगे।
हसीन लगता था जनाब उन
दिनों वो इंतजार भी
अब तो उनके आने की उम्मीद
भी ख़त्म हो गई।
Aane Par Shayari 2022
दूसरा कभी नहीं आया मेरे दिल
में फिर कोई
मुझे भरोसा ही कुछ ऐसा था
तुम्हारे लौट आने का।
सरकारी नौकरी इन दिनों ऐसा
हथियार बन गया हे
जिसे सिर्फ देखने भर से ही अच्छे
रिश्ते आने लगते हे।
औकात का अहसास सही वक्त
आने पर करवा देंगे
कुछ तालाब खुद को समंदर
समझ बैठे हे।
गुंडों वाली हरकत और हीरो
वाली नफरत
हम अक्शर वक्त आने पर
ही करते हे।
Yaad Aane Par Shayari
हम होश गवा बैठे देख कर
आपकी मुस्कुराहट
होश में आने ही वाले थे की
आप फिर से मुस्कुरा बैठे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )