Today Shayari In Hindi
सच्ची चाहत होती हे बदनाम
आज हमने जाना
हमें नहीं था कुछ पता हम थे
कितने नादान।
बस इतना सुन लो आज शायरी नहीं
में हु तन्हा और वजह
तुम हो।
कितनी लंबी होंगी न जाने
आज की रात
आज का सूरज शाम से पहले
डूब गया।
मेरे लिए किया ही क्या हे आज
उसने कहा की तुमने
अब उन्हें कौन बताये की हमने
अपने लिए किया ही क्या हे।
आज तक नहीं आ पाया मुझे
दिल तोडना
प्यार करना माँ से जो सीखा हे।
कौन किसी का होता हे
मतलब की दुनिया में
धोखा वही देता हे जिस पर
भरोसा होता हे।
आँखों से बिछड़ते देखा आज
फिर नींद को
आज फिर याद कोई पुरानी आई।
हर लम्हा तेरे बिना मत पूछ
कैसे गुजरता हे
कभी बात करने की हरसत
कभी देखने की तमन्ना।
बदनाम हो गई आज फिर
वो चाय की दूकान
कुछ पुराने दोस्त मिले फिर क्या
वही शाम हो गई।
Today Shayari Image
नया सवेरा सदा जिंदगी कहलाता हे
हर पल पीछे छूटता जाता हे
कभी अतीत की गहराइयों में मत जीना
जिंदगी का मजा तो सिर्फ आज में ही आता हे।
मौसम की तरह हम नहीं आप बदलते हे
आज भी उतना ही प्यार करते हे
आपसे जरा सा भी ये हुआ कम नहीं।
दूर कर दिया वक्त के थपेड़ो ने
वरस बाद आज उनसे मुलाकात हो गई
गले लगाने को मन तरसता ही रहा
पर आँखों ही आँखों में बात हो गई।
कोई रानी नहीं बनी आज तक
इस बादशाह को अपना
गुलाम बना सके।
दिल खुश हो गया वाह मौसम
आज तेरी अदा पर
याद मुझे आई और बरस तू गया।
मेरे सपनो का अधूरापन सताता हे
मौत की चिंता नहीं सताती मुझे
आज भी दिल में जल रही हे आग
मेरा जूनून बताता हे।
साथ अपने एक नई उम्मीद लाई हे
आज फिर एक नई सुबह आयी हे
हे अरस तुम्हारी याद का ऐसा की
हवाएं भी अपने साथ तुम्हारी परछाई लाई हे।
ख़त्म नहीं होती थी एक वक्त था
जब बाते ही
आज सबकुछ ख़त्म हो गया
मगर बात ही नहीं होती।
तू ज्यादा डर या खौफ ना रख
मुसीबत से
तू जीतेगा जरूर एक दिन बस
आज हौसला रख।
तसल्ली कर ली मैने आज बस
यही सोचकर
पिछले किसी एक कल से तो
बहेतर हे आज।
Today Shayari 2023
सुबह से रात हो गई
कतार बहोत लम्बी थी इस लिए
ये दो वक्त की रोटी आज फिर मेरा
अधूरा ख्वाब हो गई।
आज निकलेगा वो चाँद कह के
गया था की
तो इंतजार में बैठा हुआ हु आज
शाम से में।
आज नहीं तो कल मिलता हे
कर्म करो तो फल मिलता हे
जितना गहरा अधिक हो कुआ
उतना मीठा जल मिलता हे।
आज तो कुछ नया हो
घर से सोचकर ये निकले
मुदत के बाद ही सही पर
आज तो उनका दीदार हो।
ये ना पूछो की हमारा क्या हाल हे
हमें छोड़कर
हम कल भी कमाल थे और आज
भी कमाल थे।
इतनी मोहब्बत आज भी हे यारो
इस नाजुक दिल में किसी के लिए
की हर रात जब तक आँखे न भीग
जाये नींद नहीं आती।
कुछ बढ़ सी गई हे माना की
दूरिया लेकिन
तेरे हिस्सा का वक्त आज भी
तन्हा गुजरता हे।
आज तक वो मुझे जान कर भी
वो मुझे जान न पाए
पहचान न पाए खुद ही करली बेवफाई हमने
ताकि इन पर कोई इल्जाम न आये।
Aaj Par Shayari
क्यों चलते हो मेरे साथ
आज परछाई से पूछ ही लिया
उसने भी हसते हुए कहा और
कौन हे तेरे साथ।
कुछ राज भी हे
इस मुस्कुराते चहेरे के पीछे
हसते हे चहेरे ऊपर से
पर दिल में दबे वो गम आज भी हे।
उसने मुझे दिल से लगाया हे
मांग कर माफ़ी
आज मुझे फिर उसके ख्वाब ने
जगाया हे।
हाथ से पिलाई हे यारो आज
उसने अपने
लगता हे आज नशा भी
नशे में हे।
कहो तो मांग लू तुम्हे
आज की रात कुछ खास हे
कहते हे की आज की रात
दुआए कबूल होती हे।
आज भी बेईमान हे मेरे
दिल की धड़कन
सुन ये बेवफा इन पर तेरा
ही नाम हे।
आज कल मुझको दुनिया
अच्छी नहीं लगती
इस की हर जुस्तजू लगती हे
बेकल मुझको।
आज भी करती हे बात तो वो
बस फर्क इतना हे कल हमसे करती थी
आज किसी और से करती हे।
मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे
सब्र कर बंदे
आज जो तुज पर हसते हे कल
वो तुझे देखते रह जायेंगे।
इमान बेचकर जो बेईमान होता हे
उसी व्यक्ति का आज की
दुनिया में सम्मान होता हे।
Aaj Ki Shayari
नमि इस बात की गवाह हे
मेरी पलको की
मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत
बेपनाह हे।
आज भी मेरे अंदर एक बुरी
आदत हे
में किसी को माफ़ करके भी
माफ़ नहीं करता।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )