Happy Holi Shayari In Hindi
भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली
निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली
हस दे अगर वो तो उसे बाहो में भर लो
नहीं तो निकल लो वहा से कहकर हैप्पी होली।
इस दिन ना हुए लाल पिले तो जिंदगी
बेकार हे रंगो का ये त्यौहार हे
रंग लगाना तो इतना पक्का
जितना पक्का तू मेरा यार हे।
मन का उल्लास हे होली सभी
रंगो का रास हे होली
जीवन में खुशिया भर देती हे
बस इसलिए ख़ास हे होली।
दिन का उजाला शान बन के आये
खुदा करे हर साल चाँद बन के आये
कभी दूर ना हो आपके चहेरे से हसी
ये होली का त्यौहार ऐसा महेमान बन के आये।
कुछ रंग उड़ रहे अहसासों में कुछ
रंग बिखरे हे अल्फाजो में
हर रंग आज छू कर तुम्हे
घुल के समां रहे हे मेरी सांसो में।
गालो पर गुलाल और पानी की बौछार
सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार
सुख समृद्धि और सफलता का हार
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार।
हर ख़ुशी आपके पास रहे
अपनों का सदा साथ रहे
होली के इस पावन पर्व पर
आपके जीवन में उल्लास रहे।
खुशिया बरसे तुम्हारे आँगन में
रंगो से भरा रहे जीवन तुम्हारा
इंद्रधनुष सी खुशिया लाये
आओ मिलकर होली मनाये।
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार।
Holi Shayari Image
स्नेह से रंग दो दुनिया सारी
प्यार के रंग से भरो पिचकारी
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
आप सभी को मुबारक हो होली।
कुछ रहम कर दे ये खुदा आज तो
मेरे दोस्त नहीं रह पाएंगे
लगवा दो किसी लड़की के हाथो इन्हे रंग
ये कमीने पुरे साल नहीं नहाएंगे।
खुद को करके काला पीला
तेरी गली पहोच जाऊंगा
इस बार होली ऐसे मनाऊंगा तू
सोचती रह जाएँगी
और तेरी मम्मी के सामने तुझे
रंग लगा जाऊंगा।
सभी रंगो का रास हे ये होली
कृष्ण राधा का प्रेम हे होली
गोपियों की उल्लास हे होली
इसलिए पुरे संसांर में खास हे होली।
हो रही उनको नहलाने की तैयारी
जो पूरी सर्दी में नहीं नहाये
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी।
आप को और आपके पुरे परिवार को
होली के खूबसूरत रंगो की तरह
हमारी तरफ से बहोत बहोत रंगो भरी
उमंग भरी शुभकामनाये।
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
राधा के रंग और कनैया की पिचकारी
ये रंग न जाने कोई मजहब ना बोली
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली।
दूरिया मीटाने का मौसम हे
दिलो को मिलाने का मौसम हे
होली का त्यौहार ही ऐसा हे
रंगो में डूब जाने का मौसम हे।
Holi Shayari 2022
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
नेचर का हर रंग आप पर बरसे
रंग दे आपको सब मिलकर इतना
की वह रंग उतरने को तरसे।
कोई कहे पीला कोई कहे लाल
रंगो के होते कई नाम
हम तो जाने बस खुशियों की होली
राग द्रेष मिटाओ और मनाओ होली।
तेरे साथ भीग जाना हे भीगा के तुझे पानी में
होकर रंगो से रंगीन आज अपने गालो से
तेरे गलो पे रंग लगाना हे।
अब भी ताजा तरीन हे मेरी आँखों
में वो गुलाल
जिसे तुमने अपने गालो से मेरे सीने
पर लगाया था।
थोड़ी गुलाल अभी बाकी हे
थोड़ा रंग अभी बाकी हे
क्यों मायूस होते हो जिंदगी के झमेलों से
रंगपंचमी की फुआर अभी बाकी हे।
श्रम सभी को करना पड़ता हे
कर्म भूमि की दुनिया में
भगवान सिर्फ लकीरे देता हे
रंग हमें ही भरना पड़ता हे।
पहले जैसा ना रंग रहे ना चहेरा हे
उनके जैसा
कैसे खेले हम होली उनके संग
का एक वादा हे।
हर किसी को अपने गले लगाए
इस होली में तन मन रंग डाले
मन में न रखे बैर भर का मैल
आओ सब मिलकर होली मनाये।
रंग दे सारा ये जहान रंगो तुम और रंगु में
बस हसे और गले लगे और भूले
दुश्मनी का निशान।
Holi Par Shayari
जिस्म तक छोड़ देंगी विरह की
अग्नि में जलती हुई रूह
बिन महबूब के आये ये जो होली
इस बार कई यो का दिल तोड़ देंगी।
जमी हे महफ़िल की टोली
बना हे मस्ती का माहौल
चढ़ गया हे इश्क का रंग
आ जाओ खेले होली।
हमें साजन के करीब जो आना हे
होली तो बस एक बहाना हे
ऐसे रंग लगाएंगे सनम तुझे
ना भूल पाएंगी इस जनम मुझे।
थोड़ी ख़ुशी से मना लेना
रंगो का त्यौहार हे
हम थोड़ा दूर हे आपसे जरा
गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना।
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ऐसे मनाना हे होली का त्यौहार
यह हे मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
बिखरे होली के ऐसे रंग
खुशिया कभी न हो कम
सदा खुश रहे आप अपनों के संग
आपको होली की बहोत बहोत शुभकामनाये।
रंगो की ये बरसात याद रहेंगी
होली के दिन ये मुलाकात याद रहेंगी
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी
हमेशा मेरी ये दुआ रहेंगी।
अपने साथ ढेर खुशिया लाया हे
आज रंगीन यह त्यौहार आया हे
मुझसे पहले न रंग दे तुम्हे
इसलिए बधाइयों का रंग सबसे पहले
पहुंचवाया हे।
रौशनी के जरिये एक अरमान भेजा हे
हवा के साथ पैगाम भेजा हे
फुर्सत मिले तो कबूल कर देना इस नाचीज़
ने रंगो के त्यौहार का प्यार भेजा हे।
Best Holi Shayari In Hindi
मिठाई की मिठास हो सब दोस्त साथ हो
रंगो की मस्ती हो अपनों का साथ हो
फिर क्या बात हो होली पर
धमाल ही घमाल हो।
हर वो रंग दिलकश लगता हे
जिंदगी का
जो आपके प्यार में हम पर
चढ़ता हे।
छोड़ दी हे हमने इश्क की होलिया खेलनी
वरना हर चहेरे पे रंग सिर्फ
हमारा होता।
होली आ रही हे कही सूना हे
तो गोपियों हमसे थोड़ा संभल के रहना
क्योकि हम गालो पे रंग लगाकर
दिल का रंग चुरा लेते हे।
लाल गुलाल से यु रंग दू सनम
होली के हुड़दंग में तुझको
ऐसे चढ़े इश्क का ये रंग
मरते दम तक भी ना छूटे सनम।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )
Why Casinos are best for players at US casinos
Casinos with a high number of slots. 세종특별자치 출장샵 When playing 광명 출장마사지 games from a casino 의정부 출장마사지 you don't have to choose which slot 속초 출장안마 you want to play for real money. 사천 출장샵