Happy Shayari In Hindi , Happy Shayari , Khushi Shayari , Happy Shayari Image , Happy Shayari 2022 , Khushi Shayari Image , Shayari On Happiness , Best Happy Shayari
Happy Shayari In Hindi
हंस कर जिओ छोटी सी जिंदगी हे
क्योकि लौटकर यादे आती हे
वक्त नहीं।
गम में मुस्कुराने की अदा जिसने सिख ली
उसे क्या मिटाएंगी गदिशे जमाने की।
मजबूत हो या ना हो आर्थिक स्थिति मगर
खुस रहने के लिए मानशिक स्थिति
मजबूत होना जरुरी हे।
अपनी आदत बना लो खुश रहना ही
दुखो का क्या हे वो तो वक्त के
साथ गुजर ही जायेंगे।
Shayari On Happy
इतना मुस्कुराओ जिंदगी में की
जिंदगी भी देखकर
मुस्कुरा उठे।
ये जिंदगी तुम्हारी सदा मुस्कुराती रहे
ये दुआ हे खुदा से हमारी
हर राह सजी हो फूलो से तुम्हारी
जिस से महके हर सुबह शाम तुम्हारी।
सामने वाले का दिल जित ले बात ऐसी करो
और स्माइल ऐसी दो की जलने वालो
का कलेजा चिर दे।
दूर जाकर खुस तो हो ना वो मुझसे
पूछती हे और
में आँखे पोछकर कहता हु हां
में बहोत खुस हु।
Khushi Shayari
जिंदगी में बहोत थक गया हु
परवा करते करते
और जब से लापरवा हुआ हु
तब से आराम से हु।
दूर रहकर भी खुस हे वो हमसे
और बात न करके भी खुस हे
उनकी ख़ुशी में अपनी ख़ुशी हे हम
तो इस बात पर भी खुश हे।
इतना खुश रहो जिंदगी में की
दुनिया परीशान हो जाये
की इसे किस बात की ख़ुशी हे।
कई दर्द मुझसे रूठ गए जब
ख़ुशी मिली तो
दुआ करो की में फिर से
उदास हो जाऊ।
Happy Shayari 2021
हमें बेहाल देखकर हमारी तबियत
भी न जान सके
और हम उन्हें कुछ न बता सके
खुशहाल देखकर।
एक चीज सीखा दी जिंदगी ने मुझे
अपने आप में खुस रहना और
किसी में उम्मीद न करना।
ख़ुशी से में फूल जाता हु तुमसे
मिलने की
पाँव के निचे जमीन हे में ये भी
भूल जाता हु।
उदास रहने से कौनसी जिंदगी की
परिशानिया सही हो जाएँगी
इसलिए हसते रहा करो।
Happy Shayari Image
मेरी दुआ हे रबसे जो लम्हे
तुम्हारे चहेरे पर मुस्कान लाते हे
वो लम्हे कभी ख़त्म न हो।
उन लोगो को पसंद करो जिंदगी में
जिनका दिल चहेरे से ज्यादा
खूबसूरत हो।
खुशियों की भरमार रहे आप दोनों के
जीवन में और ज्यादा क्या कहु
बस खुशियों का संसार रहे।
हर साँस कहती हे आँखों पर नमी
चहेरे पर हसी बस आपकी
कमी हे।
Best Happy Shayari
तेरे बहाने से खुशिया हे मेरी जिंदगी में
आधी तुजे सताने से हे आधी
तुजे मनाने से हे।
खुशियों का खरीदार हर कोई यहां हे
मगर कोन जाने ये तो खुदा
का मुफ्त का उपहार हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )