Bike Shayari In Hindi
एक बात आम होती हे जिंदगी
और बाइक में
बैलेंस बनाकर न चलो तो अक्शर
दुर्घटना होती हे।
किसी से कम नहीं माना की ये बाइक
पर वो बाइक क्या जिस पर
हम नहीं।
दो तरह के लोग हे इस दुनिया में
एक वो जो बुलेट चलाता हे
और दूसरा वो जो बुलेट चलाना चाहता हे।
चाँद सितारों को छूने की वो अक्शर
बाते करती थी
में ख्वाइश करता था उसे अपनी
बाइक पर घुमाने की।
मेरे सामने चिल्लर हे तेरा ऐटिटूड
क्योकि मेरी बाइक भी तेरे
से ज्यादा किलर हे।
क्यों आई नियत में मेरी खोट
तुझे देखकर
क्योकि तुझसे तो ज्यादा मेरी
बाइक हॉट हे।
मुझे किसी बंदूक की जरूरत नहीं
मेरे दुश्मनो को मारने के लिए
क्योकि उनके लिए तो सिर्फ
मेरी बुलेट ही काफी हे।
फर्ज निभाइये माँ बाप होने का
बाइक पर बेटे को हेमलेट
पहनाये।
हवाएं बात नहीं करती कौन
कहता हे
कभी बाइक पर हमारे साथ
बैठकर तो देखो।
Bike Shayari Image
सायद तुम जित जाओंगे अगर मेरे
साथ टकराओगे तो
और मेरी बुलेट के साथ टकराओगे
तो मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे।
कुछ अलग हे हमारा स्टाइल
और ऐटिटूड ही
अगर बराबरी करने लगोगे तो
बिक जाओंगे।
नहीं करनी हे ज्यादा मस्ती आराम
से चलना हे
क्योकि यह जिंदगी नहीं हे सस्ती
नई बाइक खरीदने पर मुबारक हो।
किसी भी चीज की जरूरत
नहीं हे हमे
जब हमारे पास एक बाइक
होती हे।
सड़कपर बाइक लेकर जब हम
उतरते हे तो थोड़ी रिक्स होती हे
पर एक गोपी तो फिक्स होती हे।
बादशाह हु स्टेटस का बाइक मेरी रानी हे
रब की और दोस्तों की महेरबानी हे
मेरी जिंदगी की बस यही कहानी हे।
वो पगली दौड़ती हुई बहार आ जाती हे
मेरी बाइक की हॉर्न सुनकर
बोलती तो कुछ नहीं खुद ही खुद न सोचती
तो होंगी आ गया मेरा बलमा।
प्यार होना चाहिए दिल में वरना
धक धक तो अपनी बुलेट
भी करती हे।
Bike Shayari 2022
कानो में हेडफोन डालके मत
चलाओ बाइक यारो
ये जान नहीं होती हे सस्ती हर एक
लोगो में पुरे परिवार की जान हे बसी।
किसी गैर की बाइक पर दिखो
क़त्ल ही करना हे तो
यु मास्क हटाके छींकने की
साजिस क्यों की।
नहीं खरीद सकते आप ख़ुशी
लेकिन आप जब रॉयल एनफील्ड खरीदते हे
तो यह ख़ुशी की जगह हे।
मुझे अपनी जान से प्यारी
बुलेट हे सुन छोरी
वैसे ही मेरे दोस्त को तू प्यारी हे।
एनफील्ड पर बैठने के बाद आपको
जो ऐटिटूड मिला
वह आपको रॉयल बनाता हे।
जीवन और बाइक उतनी ही गति से
आगे बढ़ाओ की आप
उसे आराम से नियत्रित कर सके।
जिंदगी जियेंगे शान से थोड़ा
टाइम रुको
और दहशत होंगी रॉयल बुलेट
नवाब के नाम से।
कुछ पल बाइक पर मेरे साथ
अरे बैठो तो सही
बस संभलकर बैठना और रखना
मेरे कंधे पर हाथ।
Bike Par Shayari
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )