Haar Shayari In Hindi
जब लड़ाई अपनों से हो तब
हारना आवश्यक हो जाता हे
और जितना तब आवश्यक हो जाता हे
जब लड़ाई अपने आप से हो।
अपनी जित पर ये बेखबर इतना
भी गुमान न कर
शहर में तेरी जित से ज्यादा चर्चे तो
मेरी हार के हे।
तकलीफो के आगे में कैसे हार जाऊ
मेरी तरक्की की आस में
मेरी माँ बैठी हे।
उस वक्त तक दुनिया आपको
नहीं हरा सकती
जब तक आप खुद से ना हार जाओ।
मुझे तू बहोत देर से मिला हे
जिंदगी से सही गीला हे मुझे
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल
हार जाने का हौसला हे मुझे।
अच्छी होती हे जित की आदत मगर
कुछ रिस्तो में हार जाना
बहेतर होता हे।
हम बदल नहीं सकते सामने आई
हर परिस्थिति को
परन्तु सामना किये बिना तो कुछ भी
नहीं बदला जा सकता।
संसार का यह कर्म हे गिरकर उठना
और उठकर चलना
कर्मवीर को फर्क न पड़ता किसी
जित या हार का।
Haar Shayari Image
जिस दिन हार जाएगा निवेदन
दद्द आरम्भ वही से होगा
तुम जहा सोच कर थक जाओंगे
मेरा प्रारंभ वही से होगा।
कई चूनौती पार गया में
ख्वाब बड़े सफर बड़ा
रुका नहीं झुका नहीं तो
कैसे कह दू की हार गया में।
जिंदगी की वही निति हे
हार जित लगी रहती हे
जो हारता हे उसी को जित मिलती हे।
मुझ में जित कर भी हार मानने
का हुनर हे
तेरी याद में तड़पूँगा मगर आवाज
तक न करूँगा।
दरकार नहीं होती लहरों को साहिल की
हौसला बुलंद हो तो कोई दीवार नहीं होती
जलते हुए सूरज ने आँधियो से कहा
उजाला देने वालो की कभी हार नहीं होती।
हार इसलिए भी जरुरी होती हे कई बार
ताकि हमे पता चल सके की हमने
कौनसी कौनसी गलतफैमी
पाल ली थी।
जब वो थक जाते हे कमजोर
तब रुकते हे
और विजेता तब थकते हे जब
वो जित जाते हे।
प्यार वो नहीं जिसमे इनकार हो
प्यार वो नहीं जिसमे जित या हार हो
असली प्यार तो वो हे जिसमे
मिलने की उम्मीद ना हो फिर भी
इंतजार हो।
Haar Shayari 2022
तब हो जाती हे इंसान की सबसे बड़ी हार
जब उसे पता चलता हे की
जिसे हम अपना सब कुछ समझते हे
उसके लिए हम कुछ भी नहीं हे।
किस बात का गम हे अब हार
कर भी देख लिया
चल उठ और इस दुनिया को दिखा दे
की तेरे अंदर कितना दम हे।
कभी जित तो कभी हार होंगी
कभी खुशहाल तो कभी उदासी होंगी
यही जिंदगी की सड़क हे साहेब
धीरे धीरे ही पार होंगी।
आपकी सोच पर निर्भर करती हे
हमेशा जित और हार
मान लो तो हार होंगी और ठान
लो तो जित होंगी।
मेरी लाइफ स्टोरी क्या होंगी
मुझे कुछ पता नहीं
लेकिन उसमे ये कभी नहीं लिखा होगा
की मैने हार मान ली।
जो दिन निकल गया तो कैसा डर हे
अभी तो पूरी रात बाकी हे
यु ही नहीं हिम्मत हार सकता में
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी हे।
हौसलों को तू कर मजबूत
वक्त की ठोकरों से मत हार
तू नहीं हे कमजोर दिखा इस दुनिया को
कामयाबी की दे दे कोई सबूत।
किसी की आँखों में आंसू आपकी वजह से
ये हे जिंदगी की सबसे बड़ी हार
और जिंदगी की सबसे बड़ी जित किसी की
आँख में आंसू आपके लिए।
सफलता की राह में रुकावटे आती हे
ये कौन नहीं जानता
फिर भी यह मंजिल पा ही लेता हे
जो हार नहीं मानता।
Haar Par Shayari
अपनी हार मान लेता हे जो
दुसरो की ख़ुशी के लिए
उसे कोई कभी भी नहीं जित सकता।
हर कोई करता हे शुरुआत तो
लेकिन असली योद्धा वही होता हे
जो अंत तक हार नहीं मानता।
हार नहीं मानते जितने वाले कभी
और हार मानने वाले कभी
जीतते नहीं।
में परीशान नहीं हु वक्त ने
फसाया हे लेकिन
हालातो से हार जाऊ में वो
इंसान नहीं हु।
सर झुका के खड़ा हु में तो
वक्त से हार कर
लेकिन सामने खड़े लोग तो खुदको
बादशाह समझने लगे।
कामयाब हो जाएंगे अगर माँ बाप
का दिल जित लिया तो
वरना सारी दुनिया जित कर भी
हार जाओंगे।
जो कभी असफल नहीं हुए
विजेता वो नहीं बनते
बल्कि वो बनते हे जो कभी
हार नहीं मानते।
जब आप गिर जाते हे हार
तब नहीं होती
हार तो तब होती हे जब आप
उठने से इनकार कर देते हे।
Best Haar Aur Jeet shayari
हार और जित तो लगी रहती हे
जिंदगी में
लेकिन हार के जितने का मजा
ही कुछ और होता हे।
जितना छोड़ देता हार की
परवाह करता तो में
लेकिन जित मेरी जिद हे
और जिद का में बादशाह हु।
जो घभरा जाये छोटी सी मुसीबत से
वो अनाड़ी होता हे
हार को भी सामना देकर जो लड़ जाये
वो खिलाडी होता हे।
आजमाकर देखना हमारी मोहब्बत
तुम कभी
हम जिंदगी से हार जायेंगे पर
मोहब्बत से नहीं।
एक पल में कभी हार मत मानो
क्योकि खेल बदल सकता हे
और आप जित सकते हे।
तब ही आता हे जितने का मजा
जब सभी आपके हारने का
इंतजार कर रहे हो।
कुछ टूट गए सपने कुछ हार गई तक़दीर
कुछ गैरो ने किया बर्बाद कुछ
भूल गए अपने।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )