Jeet Shayari In Hindi , Jeet Shayari , Jeet Par Shayari , Jeet Shayari Image , Jeet Shayari , Best Jeet Shayari In Hindi , Haar Shayari
हार-जीत पर सामान्य ज्ञान
मनुष्य का जीवनचक्र अनेक तरह की विविधताओं से भरा होता हे। जिसमे सुख-दुःख, आशा-निराशा, जय-पराजय के अनेक रंग समावेश होते हे। वास्तविक रूप से मनुष्य की हार जित उसके मनोयोग पर आधारित होती हे। हमारे मन में कुछ पाने व जानने की तीव्र इच्छा हो तथा हम सदैव भविष्य की और देखते हे तो हम इन सकारात्मक विचारो के अनुरूप प्रगति की और बढ़ते चले जाते हे। हमारे ओर अनेको ऐसे उदाहरण देखने को मिल सकते हे की हमारे ही बिच व्यक्ति सदैव सफलता पाते हे। वैसे ही दूसरी और कई व्यक्ति होते हे जो हर श्रेत्र में असफल होते चले जाते हे।
दुनिया में कई व्यक्ति होते हे जो सघर्ष से पूर्व ही हार स्वीकार कर लेते हे। धीरे धीरे उनमे यह प्रबल भावना बैठ जाती हे की वे कभी जित नहीं सकते। दूसरी और सफल व्यक्ति आशावादी व कर्मवीर होते हे। वे जित के लिए कठिन से कठिन परिस्थितियों में प्रयास करते हे। और उनको अंत में विजय अवश्य मिलती हे। सफलता प्राप्ति में यदि विलम्ब भी होता हे तो वो थोड़ी देर के लिए भी अपना धैर्य नहीं खोता हे।
Jeet Shayari In Hindi
*******************
जितने का मजा तभी आता हे जब
सभी लोग आपके हारने का
इंतजार कर रहे हो।
******************
आपकी सोच पर ही निर्भर रहती हे
जित और हार
मान लो तो हार होंगी और ठान
लो तो जित होंगी।
**********************
कायर भी लड़ सकते हे जित निश्चित हो तो
बहादुर ये कहलाते हे जो हार निच्छित हो
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।
******************
मुज में जित कर भी हार मानने का हुनर हे
तेरी याद में तड़पूँगा मगर आवाज
तक नहीं करूँगा।
*******************
तब तक नहीं छोड़ना मैदान
जब तक आप जित नहीं जाते।
*********************
जो कभी असफल नहीं हुए
विजेता वो नहीं बनते
बल्कि वो बनते हे जो कभी
हार नहीं मानते।
*******************
खुद से वादा करो जीतूंगा में
जितना सोचते हो कोशिश इससे ज्यादा करो
रूठे तकदीर भी पर किस्मत न टूटे
मजबूत इतना अपना इरादा करो।
*********************
*******************
अपनी जित पर इतना भी गुमान
न कर ये बेखबर
शहर में तेरी जित से ज्यादा चर्चे तो
मेरी हार के हे।
********************
Jeet Shayari Image
तब रुकते हे कमजोर जब वो थक
जाते हे
और विजेता तब थक ते हे जब
वो जित जाते हे।
*******************
संस्कार से पूरी दुनिया जित सकते हे
और जीता हुआ भी हार जाता हे
अहंकार से।
********************
उस वक्त तक दुनिया आपको हरा नहीं सकती
जब तक आप खुद से ना हार जाओ।
******************
कभी उदाशी, कभी खुशहाल
कभी जित, तो कभी हार
यह जिंदगी की सड़क हे साहब
धीरे धीरे ही पार होंगी।
********************
फिर तैर आऊंगा थोड़ा डूबूँगा मगर
ये जिंदगी तू देखे में फिर
जित आऊंगा।
******************
जित की कोई वेल्यू नहीं
जब तक हार की सम्भावना न हो।
*****************
हम पचास लोगो को दो हाथो से नहीं
मार सकते मगर
दो हाथ जोड़कर करोडो लोगो के
दिल जरूर जित सकते हे।
*******************
ज्यादा खौफ या डर न रख मुशीबत में तू
तू जीतेगा जरूर एक दिन बस
आज हौसला रख।
********************
संख्या कितनी हे दुश्मन की फर्क
नहीं पड़ता
जित तो अपने हौसलों से होती हे।
*******************
जित कर भी पूरी दुनिया अगर
अपने माँ बाप का दिल
न जीता तो वो जित हार के
समान हे।
*******************
आज भी इस सोच में गम हु सच कहु तो
में तुम्हे जित तो सकता था न
जाने हारा क्यों।
********************
मिली शत्रुओ से जित तो जित में भी जित नहीं
अगर आपके अपनों ने ही आपको हराया हे।
*****************
हार गया तो क्या एक बाजी
अभी भी करोडो दिलो पर
राज चलता हे हमारा।
*********************
लगता हे डर हर इंसान को लेकिन जो
डर से आगे निकल गया
वह जित गया।
******************
******************
संघर्ष कठिन होगा जितना
जित उतनी ही शानदार होंगी।
*******************
जित होती हे आखिर में मजबूरियों की
मोहब्बते तो हमेशा हार ही जाती हे।
*******************
Jeet Par Shayari
बड़ी अजीब होती हे जिंदगी
कभी हार तो कभी जित
समंदर की गहराई यो को छूने की तम्मना रखो
किनारो पर तो सिर्फ शुरुआत होती हे।
********************
उनको दिखाओ जित के जो तुम्हारे
हार ने का इंतजार कर रहे हे।
*********************
सपना होगा जितना बड़ा उतनी ही
बड़ी तकलीफे होंगी
और जितनी बड़ी तकलीफे होंगी
उतनी बड़ी कामयाबी होंगी।
********************
डर जाना हार से इससे बहेतर हे
जित की कोशिश में मर जाना।
*******************
ऐसी करनी चाहिए कोशिश की
हारते हारते कब जित जाओ
पता भी न चले।
******************
” ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद “