Struggle Shayari In Hindi
सिख लो खुद संघर्ष करना क्योकि
सहारे कितने भी भरोसेमंद क्यों न हो
एक दिन साथ छोड़ ही देते हे।
नैया पार लगाएगा जिंदगी की डूबती
तेरा आज का कड़ा संघर्ष तेरे
जीवन के हर सपने को साकार बनायेंगा।
खड़ा होना चाहिए हारने के बाद भी
इंसान का संघर्ष इतना बड़ा
होना चाहिए।
जितनी ज्यादा अँधेरी होती हे
संघर्ष की रात
सफलता का सूरज उतना ही
तेज चमकता हे।
तुझे जिताएगा तेरा कठिन संघर्ष ही
ऊँची उड़ान को और ऊँचा कर
तेरी मंजिलो को तेरे और करीब लाएगा।
अभी बहोत दूर जाना हे संघर्ष कर
जिन्होंने कहा हे तेरे बस का नहीं
अभी उन्हें करके दिखाना हे।
मजबूत बनाता हे संघर्ष इंसान को
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर
क्यों न हो।
आंधी को अगर रोकना हे कठिनाइयों भरी
तो खुद को संघर्ष भरे जीवन के
दंगल में झुकना होगा।
Struggle Shayari Image
मंजिल का मिलना तकरीबन
तय होता हे
बस थकना नहीं हे संघर्ष
से जीना।
वो ही संसार को बदलता हे
जो राह संघर्ष की चलता हे
जिसने रातो से जंग जीती
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता हे।
सफलता में दुनिया साथ होती हे
संघर्ष में आदमी अकेला होता हे
जिस जिस पर ये जग हँसा हे
उसीने इतिहास रचा हे।
सब लगे हे जित की होड़ में तो
मगर संघर्ष भरी इस दौड़ में कोई
हिस्सा नहीं लेना चाहता।
महान नहीं होता बिना संघर्ष कोई
बिना कुछ किये जय जय कार नहीं होता
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट तबतक
कोई पथ्थर भी लोगो के लिए
भगवान नहीं होता।
संघर्ष निश्र्चित हे अदि आपकी
मांग सत्य हे तो
यदि आपका संघर्ष सत्य हे तो
सफलता निश्र्चित हे।
चिंगारी रखो लक्ष को पाने की
संघर्ष से मत डरो तभी
मजा हे जीने में।
जो थाम रही ना हाथ तू संघर्ष के
इस मोड़ पर
सितारे चमकेंगे अपने किसी दिन
पर अफ़सोस रहेंगी ना साथ तू।
खुशियों का वक्त आयेंगा उसकी
जिंदगी में भी
जो संघर्षमय वक्त में भी आगे
बढ़ता जायेगा।
Struggle Shayari 2022
केवल उन्हें ही सफलता का आशीर्वाद
मिलता हे
जिन्होंने कभी संघर्ष के कदमो को
स्पर्ष किया हो।
न कोई तकलीफ न कोई संघर्ष
तो क्या खाक मजा हे जीने में
बड़े बड़े तूफान थम जाते हे
जब आग लगी हो सीने में।
नए पत्ते नहीं आते
पतजड़ हुए बिना पेड़ो पर भी
उसी प्रकार हमारे जीवन में भी
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नहीं आते।
किसी की बात पर निराश न होना
जिंदगी में कभी उदास न होना
जिंदगी एक संघर्ष हे चलती रहेंगी
अपने जीने का अंदाज मत खोना।
संघर्ष करना कठिन हे सफलता
पाने के लिए
लेकिन जीने के लिए संघर्ष करना
और भी मुश्किल हे।
इंसान की सबसे बड़ी कायरता परिवर्तन
से डरना और संघर्ष से कतराना
डर कर मत जिओ डर को हरा कर जियो।
डर से भागकर जीना नहीं हे तुम्हे
संघर्ष से डरकर भागना नहीं हे तुम्हे
लड़ोंगे तो शायद जित जाओंगे
मगर जित से पहले रुकना नहीं हे तुम्हे।
जिससे बदलाव आता हे संघर्ष
वो आहार हे
संघर्ष से सबसे अधिक लाभ उठाने का
समय तब हे जब वो ठीक
आपके सामने हो।
Sangharsh Par Shayari
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )