Sabr Shayari In Hindi
मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे
सब्र कर बन्दे
आज तो तुज पर हसते हे कल वो
तुझे देखते रह जायेंगे।
ये जिंदगी इतना भी मेरे सब्र का
इम्तिहान ना ले
जलजला जब भी आता हे सबकुछ
बहा ले जाता हे।
अपना कल किसी ठुकराया हे
जिंदगी ने ये दिन भी दिखाया हे
उसे छीन के मुज से खुदा ने
जमाने में ऐसे फिर सब्र सिखाया हे।
उनसे कह दो जो हैरान हे मेरे सब्र पर
जो आंसू जमीन पर नहीं गिरते
वो दिल चिर जाते हे।
मंजिल की तलाश में गले में कफ़न
रख कर चलते हे
अब तो कदम भी थक चुके हे
सब्र रख कर।
अभी इम्तेहान जारी हे थोड़ा
सब्र रखो
वक्त खुद कहेंगा चल अब
तेरी बारी हे।
इंतजार करना जानते हे जो सब्र के साथ
उनके पास हर चीज किसी न किसी
तरीके से पहोच ही जाती हे।
दुआओ का असर दिखेगा जरूर
आज नहीं तो कल
आज भले मिले या न मिले पर कल
सब्र का फल मिलेगा जरूर।
Sabr Shayari Image
कुछ नहीं मोहब्बत सब्र के अलावा
मैने हर एक इश्क को इंतजार
करते देखा हे।
सिख लो जनाब सब्र करना
क्योकि हर बुरे वक्त का भी
बुरा वक्त जरूर आयेंगा।
यहाँ खुशियों का इन्तजार सब करते हे
और जिंदगी सब्र के अलावा और
कुछ नहीं।
हर मुश्किल आसान सब्र से होती हे
जल्दबाजी का काम करता हे शैतान।
जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती
सब्र एक ऐसी सवारी हे
न किसी के कदमो में न किसी के
नजरो में।
सामना सब्र से करो मुशीबतो का
और नेमतों की हिफाजत
शुक्र से करो।
जल्द ही महसूस होगा थोड़ा
सब्र तो कर
मेरा होना क्या था मेरा ना
होना क्या हे।
कितना आसान लगता हे सब्र का
घूंट दुसरो को पिलाना
लेकिन जब खुद को पीना पड़ता हे
तब कतरा कतरा जहर लगता हे।
बिखर कर भी सवर जाएगा
हिम्मत कर सब्र कर
यकीन कर शुक्र कर
वक्त ही तो हे गुजर जाएगा।
Sabr Shayari 2022
बस इतनी सी हे मेरे सब्र की दास्ता
रूह भी निकले तो आँखों के
रास्ते।
दूरियों का मलाल उसी भी होगा
तू सब्र रख
जब तू किसी और का ख़ास होगा
तो मोहब्बत का अहसास उसे भी होगा।
क्या सुनाऊ अपने सब्र की कहानी
ये मौत
तू उम्र भर रही मेरी कब्र की रवानी।
मुशीबतो की ये औकात नहीं
जो तोड़ दे हमारा हौसला कभी
मंजिलो के कायल जानते हे सब
सब्र से बड़ी कोई ताकत नहीं हे।
बड़ी कमाल की चीज होती हे
उम्मीद भी
सब्र गिरवी रख इंतजार थमा देती हे।
जरा सब्र तो कीजिये भुला
देंगे तुम्हे भी
आपकी तरह मतलबी होने में
जरा वक्त तो लगेगा।
पथ्थर न समझ हमें चुप हे
किसी सब्र से तो
दिल पे असर हुआ हे तेरी बात
बात का।
अपने सब्र का पैगाम देखकर में
खुद हैरान हु
तूने याद भी ना किया और मेने
इंतजार नहीं छोड़ा।
Sabr Par Shayari
क्या समझेंगा मुझे कोई
मैने वहा भी सब्र कर लिया
जहा रोना था मुझे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )