Yaad Shayari In Hindi
उसे इस बात की हैरानी हे
हम कैसे याद नहीं करते
यहां तो हर साँस में तेरे
मेरे प्यार की कहानी हे।
इतनी सी गुजारिश हे मुझे
कुछ भी नहीं कहना
बस इतनी बार मिल जाओ
जितना याद आते हो।
यादो में ही जीना पसंद करते हे
लोग वर्तमान से ज्यादा
एक जो वो जी चूका हे
दूसरा जो वो जीना चाहता हे।
थोड़ी सी बात तो कर लो
मुलाकाते न सही
दुआओ में ही सही थोड़ा
याद ही कर लो।
सबको खुश करना आदत हे मेरी
हसना और हसना कोशिश हे मेरी
कोई याद करे या न करे
हर किसी को याद करना आदत हे मेरी।
मेरी आँखों की नमी तेरी यादो को
पसंद हे
हसना भी चाहु तो रुला देती हे
तेरी कमी।
तुम्हे याद करते रहेंगे जिन्दा रहे
तो हर दिन
भूल गए तो समझ लेना खुदा ने
हमे याद कर लिया।
आती हे जब तेरी याद तब आँखे
तो मान जाती हे
पर ये कमब्खत दिल रो पड़ता हे।
Yaad Shayari Image
बार बार किसी को अपनी याद दिलाना
अच्छा नहीं लगता
अगर अहमियत होंगी तो लोग
खुद याद कर लेंगे।
तेरी जिद की आदत उस वक्त
टूट जाएँगी
जब मिलेंगी खबर तुझको की
याद करने वाला अब याद
बन गया हे।
जब उनकी याद आती हे तो
छलक जाते हे आंसू
ये वो बारिश हे जिसका कोई
मौसम नहीं होता।
इतनी याद आती हे कभी कभी
किसी अपने की
की रोने के लिए रात भी कम
पड जाती हे।
हद में रह ये दिल ना कर जिद अपनी
वो बड़े लोग हे अपनी मर्जी से
याद करते हे।
उस वक्त दुनिया कितनी
हसीन हो जाती हे
जब अपना कोई कहता हे
तुम याद आ रहे हो।
तुझे आँखों से ही देखु
जरुरी तो नहीं
तेरी याद का आना भी तेरे
दीदार से कम नहीं।
वजह होनी चाहिए जीने के
लिए कुछ भी
वादे न सही यादे तो
होनी चाहिए।
अब मेरे बस में कहा तुझे याद
करना ना करना
दिल को आदत हे हर धड़कन पे
तेरा नाम लेने की।
Yaad Par Shayari 2022
मेरी हर सुबह तेरी याद से
शुरू होती हे
फिर ये कैसे कह दू की
मेरा दिल ख़राब हे।
बहोत करते हे अभी भी याद तो
हम तुम्हे
बस फर्क इतना हे पहले तुम्हारे
वजूद में करते थे और अब
तुम्हारे ना होने पे करते हे।
कभी तुम्हारा ख्वाब आता हे
कभी तम्हारी याद आती हे
मुझे सताने के तरीके तो तुम्हे
बेहिसाब आते हे।
मेरे बचपन के खिलौने जैसी हे
तेरी यादे भी
तन्हा होता हु तो इन्हे लेकर
बैठ जाता हु।
तेरी लापरवाही कुछ दिनों से
महसूस कर रहे हे
याद करना अगर हम बदल गए
तो मनाना तेरी बस की बात नहीं।
जो खुद को मिटा दिया करते हे
यादो की किस्मत वो क्या जाने
यादो का मतलब उनसे पूछो जो
यादो के सहारे जिया करते हे।
आप मुझे याद करते हे
ये मेरी हिचकिया कहती हे
बोलते नहीं हो पर हमेशा
मेरे लिए फ़रियाद करते हो।
तब तक सब याद आता रहा
वो जब तक साथ बैठे रहे
पास न होने पर उनके
ये बेवकूफ दिमाग भी रुलाता रहा।
चिरागो को बुझा देता हु
शाम होते ही
ये दिल ही काफी हे तेरी याद
में जलने के लिए।
Miss You Shayari In Hindi
खुद को तुम समज बैठु
इतना न याद आओ की
मुझे अहसास रहने दो
मेरी अपनी भी हस्ती हे।
वो अँधेरी शाम मुझे अब तुक याद हे
तुमसे बिछड़नेकी
तू खामोश खड़ा था लेकिन बाते
करता था।
हर कोई याद कर लेता हे रात
की तन्हाई में तो
सुबह उठते ही जो याद आये
मोहब्बत उसे कहते हे।
आप याद हमेशा आएंगे इतना तो
यकीन था मुझे
पर कभी सोचा नहीं था
जिंदगी भर इतना सताएंगे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )