Intezaar Shayari In Hindi , Intezaar Shayari Image , Intezaar Shayari 2022 , Intezaar Par Shayari , Best Intezaar Shayari , Waiting Shayari
Intezaar Shayari In Hindi
अब खो गई हे इंतजार की आरजू
खामोशियो की अब आदत
हो गई।
वो आये या न आये हम इंतजार करते हे
जीने की ख्वाइश में हम हर रोज मरते हे
झूठा ही सही मेरे यार का वादा
हम सच मानकर एतबार करते हे।
प्यार एक तरफा हे तो क्या हुआ
में तुम्हारा इंतजार रोज करूँगा
तुम दिल किसी से भी लगाना
में तुम्हारा इन्तजार जिंदगी भर करूँगा।
आलम इंतजार का उल्फत के
मारो से न पूछो
पतझड़ सी हे ये जिंदगी और
ख्याल हे बहार का।
आप तक पहोचने को बहोत सी
राहे हे मगर
मुझे तो रास्ता बस आपके इंतजार
का अच्छा लगा।
में जिंदगी गुजार लूंगा एक मुलाकात
की आस में
तूम हां तो कहो तुम्हारे लिए उम्र भर
का इंतजार करूँगा।
अरमान तुझसे मिलने के दिन भर
भटक ते रहते हे
न ये दिल ठहरता हे न तेरा
इंतजार रुकता हे।
मुलाकात नहीं मुमकिन ये हालात
कह रहे हे
और उम्मीद कह रही हे थोड़ा
इंतजार कर।
Intezaar Shayari Image
अपने सब्र का पैगाम देखकर
में खुद हैरान हु
तूने याद भी ना किया और मेने
इंतजार ना छोड़ा।
इन्तजार कर रही हु में अभी
भी उस दिन का
जब आप मेरे लिए अपनी फिलिंग
बताएंगे।
सुकून से लेटना हे अगर
दो गज जमीन मिल जाये तो
अब बहोत कर लिया इंतजार उसका।
अपने इंतजार को तुम्हे किन लफ्जो
में लिखू में
बेजुबा हे इश्क मेरा ढूंढता हे
ख़ामोशी से तुजे।
अपनों के रिश्ते कितने अनमोल होते हे
कोई याद ना करे तो भी
इंतजार रहता हे।
दूर रहते हे फिर भी प्यार बही हे
टूट गया दिल पर अरमान वही हे
जानते हे की मिल नहीं पाएंगे
फिर भी इन आँखों में इंतजार वही हे।
वो लौट आएंगे उनका वादा हे
उसी उम्मीद पर हम जिए जायेंगे
ये इंतजार भी उन्ही की तरह प्यारा हे
कर रहे थे कर रहे हे और किये जायेंगे।
Intezaar Par Shayari 2022
हमे मालूम था की इस शाम भी
वो न आयेंगा
इंतजार उसका मगर कुछ
सोच कर करते रहे।
मोहब्बत लिक्खी तो किसी ने
करार लिखा
हमने अपने हर एक शेर में
बस तेरा इंतजार लिखा।
हौसला तो देखो मेरे दिल की
उम्मीदों का
इंतजार उसका हे जिसे मेरा
अहसास तक नहीं।
उसके जवाब का रात भर इंतजार किया
सुबह अहसास हुआ जवाब ना आना
ही तो जवाब हे।
समंदर खुमार का पलको पर
रुका हे
कितना अजब नशा हे तेरे
इंतजार का।
अकेलेपन ने दिल को मजबूर कर दिया
किस्मत ने तुमसे दूर कर दिया
हम भी जिंदगी से मुँह मोड़ लेते मगर
तुम्हारे इंतजार ने जीने पर मजबूर कर दिया।
मुझे जिंदगी के आखरी पन्नो का
इंतजार हे
सुना हे अंत में सब ठीक हो जाता हे।
Waiting Shayari In Hindi
दिल में आश सजाये रखूँगा
तुम्हारे लौटने की
आखरी साँस तक तेरा इंतजार
करूँगा।
जन्नत में तू ही मेरा हमसफ़र बने
मेरी दुआ हे
लेकिन डर हे की कही वहा भी
तेरा इंतजार न करना पड़े।
यु ही तुमसे प्यार करना चाहता हु
अपने दिल में तुझे बसाकर
चाहे जिंदगी ही क्यों न बीत जाये
में बस तुम्हारा इंतजार ही करना चाहता हु।
कोई हमारी तरफ कभी तो चौक के देखे
किसी की आँख में हमको भी
इंतजार दिखे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )