Waqt Shayari In Hindi
बुरा वक्त ना आये अगर जिंदगी में तो
हम अपनों में पराये और परायों में
अपने कभी नहीं ढूंढ पाएंगे।
जरुरी नहीं वक्त का खास होना
खास लोगो के लिए वक्त
होना जरुरी हे।
किसी से नहीं खफा हम जनाब
बस जरा वक्त की कमी हे
आसमान में उड़ने का एक ख्वाब हे
और पैरो तले जमीन हे।
अक्शर झूठ बोला करते हे
कपडे और चहेरे
इंसान की असलियत तो वक्त
बताता हे।
इंसान बदलता रहता हे और ये
वक्त गुजरता रहता हे
जनाब खुद को तुम संभाल लो
वक्त खुद चीख कर कहता हे।
फिर शौर आयेंगा बस कुछ देर
की ख़ामोशी हे
तुम्हारा सिर्फ वक्त आया हे
हमारा तो दौर आयेंगा।
जिंदगी बदलने के लिए वक्त
सबको मिलता हे
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती
वक्त बदलने के लिए।
हम खुद को टूटने नहीं देंगे
कितना भी सताले ये वक्त हमें
बस इसी मोड़ पर एक दिन तुझे भी
बदलने को मजबूर कर देंगे।
आपकी हजारो गलतिया भी मजाक
लगती हे वक्त अच्छा हो तो
और वक्त अगर बुरा हो तो आपकी एक मजाक
भी हजारो गलतियों के बराबर होती हे।
Waqt Shayari Image
बीतता जरूर हे वक्त जैसा भी हो
आदमी अगर ठान ले तो
वक्त से भी जीतता जरूर हे।
मुझसे मेरे वक्त ने कुछ इस तरह
सौदा किया
तजुर्बे देकर वो मुझसे मेरी
नादानियाँ ले गया।
खर्च ना करो पैसा कमाने के लिए
इतना वक्त
कही पैसा खर्च करने के लिए जिंदगी में
वक्त ही ना मिले।
सिर्फ वक्त ही पसंद हे तोहफे में मुझे
मगर आजकल इतना महँगा
तोहफा देता कौन हे।
सर झुकाये खड़ा था में तो
वक्त से हारकर
सामने खड़े लोग खुद को
बादशाह समझने लगे।
उनको कभी परीशान मत करना
जिसके पास आपके लिए वक्त ना हो
क्योकि वो अपनी दुनिया में व्यस्त हे
और उस दुनिया में तुम्हारी कोई जरूरत नहीं।
वक्त के साथ बदल जाओ या
फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो।
मेरे साथ हे जो लोग मेरे बुरे वक्त में
उनके लिए मेरे पास एक ही शब्द हे
मेरा अच्छा वक्त सिर्फ तुम्हारे लिए होगा।
किसी के खातिर वक्त कहा
ठहरता हे
जो वक्त के साथ चला वही
किमंत समझ पाया।
क्या खूब खेल खिलाया हमें वक्त ने
जो कहा करते थे होंगे हमेशा साथ साथ
आज वही हमसे नजरे चुराए फिरते हे।
Waqt Shayari 2022
साहेब बुरा वक्त वो जादूगर हे जो
एक ही पल में
सभी चाहने वालो के चहेरे से
नकाब हटा देता हे।
वक्त नहीं निकाल पाते जब हम
रिश्तो के लिए
तब वक्त हमारे बिच से रिश्ते को
निकाल देता हे।
घमंड ना करो कभी वक्त और
किस्मत पर
सुबह उनकी भी होती हे जिन्हे
कोई याद नहीं करता।
क्या खूब इलाज सुझाया जिंदगी ने
मेरे दर्द का
वक्त को दवा बताया ख्वाईशो से
परहेज बताया।
ये बुरा वक्त भी कितना निराला
होता हे जनाब
कोई अकेला रहना चाहता हे तो
कमबख्त कोई किसी के साथ।
उतनी तकलीफ नहीं होती
वक्त बदलने से
जितनी किसी अपने के बदल
जाने से होती हे।
इसे रोकने की कितनी भी कोशिश कर लो
कमबख्त ये हाथो से फिसलता जरूर हे
ये वक्त हे जनाब बदलता जरूर हे।
मेरे दिल के आँगन में रखना कदम
कभी वक्त मिले तो
हैरान रह जाओंगे मेरे दिल में
अपना मुकाम देखकर।
वक्त लगता हे जल को बर्फ में
बदलने के लिए
सूरज को निकलने में वक्त लगता हे
हम बदल नहीं सकते किस्मत को तो
लेकिन अपने हौसलों से किस्मत
बदलने में वक्त लगता हे।
आपको क्या करना हे वक्त न
लगाओ ये तय करने में
वरना समय तय कर लेंगा की
आपका क्या करना हे।
Waqt Par Shayari
जो अपना नसीब बदल दे वक्त से लड़कर
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे
कल क्या होगा कभी ना सोचो
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे।
कोई वास्ता नहीं रहा माना की
आज उसका मुझसे
मगर आज भी उसके हिस्से का
वक्त तन्हा गुजरता हे।
ये रिश्ते भी आजकल बहोत
अजीब से हो गए हे
सब फुर्सत में हे पर वक्त किसी
के पास नहीं।
सूखे पत्तो की भी क़ीमत
सर्द राते बढ़ा देती हे
वक्त वक्त की बात हे जनाब
समय सबका आता हे।
हम तब मिलेंगे जब तुम कहोंगे
लेकिन एक शर्त पर न घडी तुम
पहनोगे न वक्त हम देखेंगे।
हर कोई कर लेता हे दोस्त
वक्त की यारी तो
मजा तो तब हे जब वक्त बदले
पर यार ना बदले।
में कैसा हु दुनिया को बताया
मेरे अच्छे वक्त ने
और मेरे बुरे वक्त ने मुझे बताया हे
की दुनिया कैसी हे।
समझ जाओ समय से नहीं तो
समय जब समझाता हे
तब तक बड़ी देर हो जाती हे।
सहारा लेते हे लोग अच्छा
वक्त देख कर
कुछ वक्त बिताके छोड़
जाने के लिए।
बहोत कुछ पालोगे अगर जिंदगी में
वक्त की कद्र करेंगे तो
अगर करेंगे इसे व्यर्थ तो होगा
जीवन अनर्थ।
Samay Shayari In Hindi
इंसान ही नहीं गलत होता हर वक्त
कभी कभी वक्त भी
गलत होता हे।
एक मानसिक बिमारी हे अकड़
और अभिमान
जिसका ईलाज कुदरत और समय
जरूर करता हे।
इंसान की गवाही देता हे जब वक्त
तब इंसान को कुछ कहने की
जरूरत नहीं पड़ती।
उनको आजमाने दो अभी तो
थोड़ा वक्त हे
रो रोकर पुकारेंगे हमे हमारा
वक्त तो आने दो।
हर कोई दिखाता हे अपनापन तो
जिंदगी में
पर अपना हे कौन ये वक्त
ही बताता हे।
ऐसा भी वक्त आयेंगा जनाब
मालूम नहीं था
इन बेवक्त मौसमो की तरह तू भी
श्रणभर में यु बदल जाएगा।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )
Thanks, You are the best writer, I like your all posts. I am also a poet of Youtreex Foundation, Thanks again…