Jhumka Shayari In Hindi
जो गालो पे जुल गया मुसीबत हे
तेरा ये झुमका
कहने आया था में दिल की
बात और भूल गया।
वो जुमको से खूबसूरत लगती हे
उसको लगता था
पर झुमके की खूबसूरती में वो
खुद चार चाँद लगती थी।
महज एक झुमका हे कहने
को तो ये
पर तेरी वो आखरी मुलाकात की
सिर्फ यही तो एक निशानी हे मेरे पास।
तुम्हारे झुमके का शोर हे भरी
महफ़िल में
और तुम हमसे ही आकर पूछती हो
हमारा लिहाज किस और से हे।
जिसे छूने की हवाओ को भी
इजाजत ना दी
कमब्खत झुमके उसके गालो को
सरेआम चूमते रहे।
तेरे झुमके की शरारत गवारा
नहीं मुझे
यु हर दफा चुपके से तेरे
गालो को चुम जाना।
उसकी पसंद का हे ये झुमका
और ये मुस्कुराहट उसे पसंद हे
लोग पूछते हे शबब मेरी अदाओ का
में कहती हु उसे पसंद हे।
जरूरत नहीं प्रिय तुम्हे हथियार रखने की
तुम नजरो से अपनी क़त्ल सरेआम मचा देती हो
तुम्हे श्रृंगार की कोई जरूरत नहीं प्रिय
तुम झुमका पहनकर ही कहर छा देती हो।
Jhumka Shayari Image
दिल हार गया सनम तेरे झुमके पर ही
जब जब वो तेरे गालो पर
टकराता रहा।
कानो के झुमके हिलाती थी
सामने बैठ के
कुछ इस तरह में उसे करीब
बुलाती थी।
मेरे बगीचे में क्या गिरा तेरे कानो
का झुमका
बगीचे की मिट्टी भी तेरे जुल्फों की
खुशबु से महक उठी।
हिसाब लगाकर बैठे थे गीले
शिकवे का
वो झुमका पहनकर आये और
हम सब भूल गए।
मेरी पसंद का हे ये झुमका
उसके कानो में
वो पहने रखती हे ये सोचकर की
ये मेरी पसंद का हे।
दिल जल जाता हे तेरे कानो
का झुमका देखकर
मुझसे बहेतर तेरा झुमका हे जो
गालो को चुम जाता हे।
Jhumke Par Shayari 2022
एक झुमका अपने कानो के लिए
वह जब से खरीदकर लाये हे
में फ़क़ीर रह गया शहर का हर शक्श
सुनार हो गया।
उसकी बिंदी की में तारीफ करता था
मेरे लफ्ज कम पड़ गए
जब उसने झुमके पहन लिए।
झुमका हिलता हे इधर हवा
से आपका
इधर इसे देख हमारा दिल
झूमता हे।
पागल बनाती हे मुझे कुछ ऐसे
मेरी नजरो से नजरे मिलाके
अपनी जुमको की तारीफ करवाती हे।
चुम कर हसता हे उसके गालो को
यह झुमका तो मेरा रकीब हे।
बरेली का झुमका और लहेंगा चोली
पहने जब क्या लगती हे
देशी छोरी।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )