Goggle Shayari In Hindi
बड़ी अदा से देखते हे अपनी
मासूमियत को
जब वो चश्मा लगाते हे तो
बड़ा मुस्कुराते हे।
वो इस तरह से छुपाती प्यार
की मासूमियत को
काला चश्मा लगाकर वो हमसे
नजरे मिलाती हे।
धोखा देता हे चश्मा लोगो को
दूर से
आँखे लोगो को नजदीकी से
दूर कर देती हे।
दो फायदे हे चश्मा लगाने के
बंदी खूबसूरत भी लगती हे और
मासूम भी।
Goggle Shayari 2022
बहोत पसंद हे मुझे दो किस्म की
लड़किया
एक चश्मे वाली और एक बगैर
चश्मे वाली।
तुम्हारी इन आँखों में हम बार बार
डूब जाते हे
अगर इन पर इस कमब्खत
चश्मे का पहरा न होता।
बस अपना एक शौख हे ये चश्मा तो
किसी को भी दीवाना बनाने के लिए
हमारी ये नशीली आँखे ही काफी हे।
अलग अलग चश्मा हे सबकी
आँखों पर
पर हर व्यक्ति अपना चश्मा दूसरे को
पहनाना चाहता हे।
आँखे मत मिलाना कभी मेरी आँखों से
फिर मत कहना की न चाहते हुए
भी प्यार हो गया।
Goggle Shayari Image
मुझे आँख मारने की शरारत वो तेरे
चश्मा निचे करके
सीधी मेरे दिल में तीर चला
देती हे।
नाक की नथनी और माथे की बिंदी माना
की कमाल करती हे
लेकिन कुछ चश्मे वाली भी खूब
बवाल करती हे।
कोई मुश्कुराहट पर मरता हे तो कोई
आँखों पर मरता हे
और एक हम हे जो उनके चश्मे पर
फ़िदा हे।
इसलिए लगाते हे हम तो चश्मा की कही कोई
आँखों में डूब कर मर गया तो खामखा
सजा हो जाएँगी मुझे।
Chashma Par Shayari
आपके हाथ में खुश रहना
आप जिंदगी को जिस चश्मे से
देखेंगे वो वैसी ही दिखेंगी।
खूबसूरत तो वो हे और ऊपर से
उनका चश्मा
जैसे कोई कुदरत का कोई
करिश्मा।
इतने आंसू दे गया एक शक्श
मेरी आँखों में
की अब बिन चश्मों के दिखाई
नहीं देता।
बड़ा ही लाजवाब हे ये चश्मा भी मेरा
ऐसे दुसरो को क्या खूब
देखता हे।
Goggle Par Shayari
उन दो काले चश्मे वाले जवान को
सलाम हे
जो मोदीजी के पीछे बिना हसे
खड़े रहते हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )