Girl Attitude Shayari In Hindi
सबसे पेशाति हु में बहोत प्यार से
इसका ये मतलब नहीं की हर लड़का
मुझमे इश्क ढूंढता फिर।
बात न कर पागल मेरे ऐटिटूड का
जहा से में निकलती हु वहा
सब मेरे दीवाने हो जाते हे।
कोई नाराज ना हो हमसे कोशिश सिर्फ
इतनी सी हे
बाकि नजर अंदाज करने वालो से तो
नजरे हम भी नहीं मिलाते।
औकात देखकर बेटा नफरत भी करती हु
फिर प्यार तो बहोत दूर की
बात हे।
जरुरी नहीं होता साहेब सबके
दिलो में धड़कना
लोगो के दिलो में खटक ने का भी
एक अलग मजा हे।
वो हम नहीं जो सुधर जाए
और हमे कोई सुधर दे इतना किसी में
औकात नहीं।
सिख लिया मेने अकेले रहना
अब आप अपने वक्त का
आचार डालो या किसी और को बाटो।
जो लोग मुझसे नफरत करते हे
वो मुझे अच्छे लगते हे
क्योकि अब हर कोई प्यार देखेंगा तो
नजर ही लग जाएँगी मुझे।
तेरे बस की बात नहीं मुझे अफ़्फोर्ड करना
जितना तू कमाता हे उतना तो में
खर्च कर देती हु।
Girl Attitude Shayari Image
सुन पगले हैसियत की बात न कर
ब्रांडेड घडी से महँगा तो मेरी
आँखों का काजल हे।
न तेरे आने की ख़ुशी न तेरे जाने का गम
बीत गया वो जमाना जब तेरे
दीवाने थे हम।
इतना मत सोचो मेरे बारे में
में बस ख्यालो में आती हु जिंदगी
में नहीं।
में पट जाउंगी तू तारीफ करेंगा और
बेटा इतनी सीधी भी नहीं
हु चल फुट।
अपना अलग माजा हे सिंगल रहने का भी
ना बाबू ना सोना ना रोना ना धोना
बस सारे दिन खाना और सोना।
किसी का दिल तोड़ दो सच बोलकर
मगर झूठ बोलकर किसी को
ख़ुशी मत दो।
तुम इतना ज्यादा ऐटिटूड क्यों दिखाती हो
लोग मुझसे अक्शर पूछते हे
मेने भी हसते हुए कहा उपरवाले का दिया तोहफा हे
दोस्त तो आखिर।
अच्छा इंसान बनना बचपन से
ही शौख था
बचपन ख़त्म शौख ख़त्म
जैसी दुनिया वैसे हम।
Girl Attitude Shayari 2022
कोई बात नहीं तू मेरा न हो सका
शहजादी तेरे लिए रोये
तेरी इतनी औकात नहीं।
लोग हथियार चलाते हे घायल
करने के लिए
मगर मेरी तो स्टाइल ही
काफी हे।
मुझे पसंद नहीं हर किसी पर
अपना हक़ समझना
पर जो मेरा हे खुदा की कसम वो किसी
और का नहीं हे।
हमें पसंद नहीं खैरात में मिली हुई ख़ुशी
क्योकि हम गम में भी नवाब की
तरह जीते हे।
वो लोग लगाते हे रेस जिन्हे
अपनी किस्मत आजमानी हो
हम तो वो खिलाड़ी हे जो अपनी किस्मत
के साथ खेलते हे।
मत कर ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश
क्योकि मेरे बाल भी तेरी औकात से
ज्यादा लम्बे हे।
और भी हे जाओ जाकर खरीद लो
बिकने वाले
हम क़ीमत से नहीं किस्मत से
मिला करते हे।
खतरनाक क्यों न हो दुश्मन कितना भी
अपनी एक जलक काफी हे दहसत
के लिए।
तुमसे प्यार किया हे जीतनी
सिद्द्त से
वादा हे मेरा उतनी सिद्द्त से तुम्हे
नफरत भी करेंगे।
Girl Attitude Par Shayari
धोखेबाजी हे प्यार इश्क और मोहब्बत
अपनी लाइफ में तो सिर्फ
ऐटिटूड ही काफी हे।
कोई फर्क नहीं पड़ता पीछे
कौन क्या बोलता हे
सामने किसी का मुँह नहीं खुलता
इतना काफी हे।
चूहे नहीं कर सकते शेरो का शिकार
उसी तरह मुझे पाने वालो की
समज चूहे जैसी हे।
औकात का एहसास सही वक्त
आने पर करवा देंगे
कुछ तालाब खुद को समंदर
समझ बैठे हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )
This is a great inspiring article. I am pretty much pleased with your good work. You put really very helpful information. Keep it up. Keep blogging. Looking to reading your next post. urdu poetry 2 lines