Food Shayari In Hindi
खाने पर बुलाना किसी बुरे व्यक्ति को
या उसके घर खाने जाना
दोनों मूर्खता हे।
पेट नहीं भरता साहेब प्यार से
ब्रेकफास्ट, डिनर और लंच
टाइम से किया करो।
बच्चो में खाना बाट कर जुटा
लेती हे खुशिया वो
रोज पेट हमारा भरा हे माने अपना
पेट काट कर।
थालियों से कूड़े तक जाती हे
रोटियां उन्ही की
जिन्हे पता नहीं होता भूख
क्या होती हे।
तुम खाना फेक रहे हो जो क्युकी
आज रोटी थोड़ी सुखी हे
थोड़ी इज्जत से फेकना साहेब
मेरी बेटी कल से भूखी हे।
उसको तो न पाया हमने जुस्तजू
जिसकी थी
पर उसकी गली में मिलने वाला
समोसा खूब खाया हमने।
खुशबु की महक हो दोपहर के
भोजन में
पसीने की बौछार और धुप भी तेज हो
लगे भूख जब जोरो से
तो टूट पड़ो जैसे ही खाने की
प्लेट सामने हो।
कुछ भी नहीं हे रोटी से विचित्र
इंसान पाने के लिए भी दौड़ता हे
और पचाने के लिए भी।
Food Shayari Image
जिंदगी के गम को भुला देते हे
कुछ इस तरह
दोस्तों के साथ बैठकर भोजन
करते हे।
दाल चावल में जो स्वाद हे माँ
के हाथो से जो बने
वो दुनिया की महंगी से महंगी
डिस में कहा।
बहोत गहरा रिश्ता रखता होगा
कभी भूख से
वो जो आजकल अपनी रोटी
बाट कर खाता हे।
कुछ भी कर जाऊंगा में तेरे लिए
तू सोयेंगी और में तेरे लिए
खाना बनाऊंगा।
जब कोई मनाने वाला हो रूठना
तभी चाहिए
घूमने तभी चाहिए जब कोई
भोजन करवाने वाला हो।
साफ व् संतुलित आहार हमेशा खाओ
जो आपके शरीर को शक्ति
देगा अपार।
शरीर को बलवान बनाओ स्वच्छ
खाना खाकर
जंक फ़ूड देता हे बीमारिया उसे
दूर हटाओ।
घर का खाना हे अमृत के समान
अच्छी सेहत के लिए
ये हमे अच्छे व् स्वस्छ जीवन का
देता हे वरदान।
Food Par Shayari 2022
कुछ इस तरह का होता हे अकेले
पन का अहसास
जैसे आप बिना नमक वाले छोले भटूरे
खा रहे हो।
और भी स्वाद आ जाता हे
स्वादिस्ट खाने में
जब खाने की मेज पर पूरा परिवार
एक साथ होता हे।
जिंदगी का असली सोना हे स्वस्छ आहार ही
जिसकी सेहत ठीक नहीं उसका तो
जिंदगी भर का रोना हे।
Bhojan Shayari In Hindi
कुछ ऐसी जम जाये हमारी जोड़ी
में मटर तो तुम पनीर बन जाये
में चटनी तो तू समोसा बन जाये।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )