Boy Attitude Shayari In Hindi
कोई वास्ता नहीं होता जिगर वालो को डर से
हम वहा भी कदम रखते हे जहा
कोई रास्ता नहीं होता।
जिसमे जितना फिक्स हो में वो
खेल नहीं खेलता
क्युकी जितने का मजा तभी हे जब
हारने का रिक्श हो।
दुनिया में उन्ही के चर्चे हुआ करते हे
जिनके अंदाज कुछ अलग
हुआ करते हे।
मेरी जिंदगी के तीन ही असूल हे
आवेदन, निवेदन और फिर न
माने तो दे दना दन।
हमे पसंद नहीं खैरात में मिली हुई
ख़ुशी क्योकि हम गम में भी
नवाब की तरह जीते हे।
जाओ जाकर खरीद लो बिकने
वाले और भी हे
हम क़ीमत से नहीं किस्मत से
मिला करते हे।
तुम ऐटिटूड बड़ा दिखाते हो लोग कहते हे
देख भाई खुद की देंन हे
छिपाएंगे थोड़ी।
ख़ामोशी पर मत जाओ दिल की
अक्शर राख के निचे आग
दबी होती हे।
Boy Attitude Shayari Image
गलत हो तो में बर्दाश नहीं करता
सच के साथ हमेशा रहता हु
इसलिए आज कल लोगो को
पसंद नहीं आता।
मकसद नहीं हे मेरा भीड़ में खड़ा होना
बल्कि भीड़ किसके लिए खड़ी हे
वो बनना हे मुझे।
हिम्मत रखता हु आज कल में
गलत को गलत और सही को सही कहने की
इसलिए आजकल रिश्ते कम रखता हु।
एक अलग ऐटिटूड हे सिंगल
लोगो का भी
अपने माँ बाप के अलावा किसी के
बाप की नहीं सुनते।
हम टूट जायेंगे ये मत समझना
तू चले जाएँगी तो
तू गई तो तेरे जाने के बाद किसी और
को पटा लेंगे।
मस्तानी के लिए हम दोस्ती छोड़ दे
हम बाजीराव नहीं जो
अरे पगली हम दोस्ती के लिए हजारो
मस्तानी छोड़ देंगे।
इसमें हैरत की कोई बात नहीं वो खुद पे
इतना गुरुर करते हे तो
जिन्हे हम चाहते हे वो आम हो
ही नहीं सकते।
हम साहेब कभी दिमाग में आते हे तो
कभी दिलो में
बात करने की शर्त भी हमारी बड़ी
अजीब सी होती हे।
Boy Attitude Shayari 2022
गुलो से उड़ा करते हे खुशबु बनकर
धुआँ बनकर पर्वतो से उड़ा करते हे
हमे क्या रोकेंगे ये ज़माने वाले
हम पेरो से नहीं हौसलों से उड़ा
करते हे।
हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे
लोगो से कह दो
हम घर से दवा नहीं माँ की दुआ
लेकर निकलते हे।
न बहार से आसमान हु न अंदर से
समंदर हु
बस मुझे इतना समझ जितना
नजर आता हु में।
नहीं किया जाता शेर का शिकार
राजा को दरबार में नहीं मारा जाता
दुश्मनी अपने औकात वालो से कर
बाप से खेल खेला नहीं जाता।
कभी खेल नहीं समझा तेरी मोहब्बत को
वरना खेल तो इतने खेले हे की
कभी हारे नहीं हे।
बहोत ज्यादा शरीफ हु यकीन मानिये में
पर सकल से
अंदर से में तो तेरे बाप का भी बाप हु।
जिंदगी में हम दिल से करते हे
दुश्मनी करे या मोहब्बत
तुम्हारी तरह नहीं हे जो वक्त के
साथ बदल जाये।
ये तेरे बस की बात नहीं
हमे समझने की जिद न कर
मुझे हराने के ख्वाब देखने वाले अभी इतनी
भी तेरी औकात नहीं।
खुद को बदल लिया जितना
बदल सकते थे
अब किसी को शिकायत हे तो
वो अपना रास्ता बदल दे।
Boy Attitude Par Shayari
क्या फर्क पड़ता हे जमाना खिलाफ हो मुझसे
में तो आज भी जिंदगी अपने
अंदाज में जीता हु।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )