Alvida Shayari In Hindi
कह दिया उन्हें अलविदा
जिसने कभी जुदा होने के
बारे में सोचा भी नहीं था।
ये रस्म निभा ली जाये अब तो लाजमी हे की
अलविदा बोले बिना आपसे इस दुनिया
से विदा हो जाये।
अलविदा कहना तुझे आसान
तो नहीं था
शायद पर शायद जरुरी था।
हमे उसकी ये अदा बहोत अच्छी लगी
पहले अपनापन फिर इश्क मोहब्बत
और फिर अलविदा।
तुजे अलविदा कहने तक तेरी
मोहब्बत से लेकर
सिर्फ तुझे चाहा हे तुझसे कुछ
नहीं चाहा।
जिस जगह कहा था अलविदा
उसकी दर्द भरी आँखों ने
आज भी वही खड़ा हे दिल
उसके आने के इंतजार में।
न दिल से जुदा हुआ न नजरो
से जुदा हुआ
यु अलविदा हुआ भी तो क्या
अलविदा हुआ।
उसे अलविदा कह दिया आज
किसी मोड़ पर
जो कभी शामिल ही नहीं था
मेरी जिंदगी में।
Alvida Shayari Image
जब हमने कुछ निशानी मांगी
अलविदा कहते हुए
वो मुस्कुराके बोली जुदाई काफी
नहीं हे क्या।
जिंदगी में कभी भी मिलने का
मन करे तो आ जाना लौट कर
वही खड़ा मिलूंगा जहा तुम मुझे
अलविदा कह गए थे।
अलविदा कह दिया उसने यह
सोच कर मुझको
गरीब हे मोहब्बत के सिवा क्या देगा।
अलविदा कह देंगे एक दिन दिसंबर
की तरह हम भी
फिर ढूंढते फिरोगे हमें जनवरी
की सुबह तक।
महसूस होना कम नहीं होगा
प्यार में दर्द
अब अलविदा भी कहु तो
गम नहीं होगा।
आज भी वही रुक सी गई हे जिंदगी
जिस मोड़ पर तूने अलविदा कहा।
नहीं कहा उसने अभी तक
अलविदा
इंतजार करना लाजमी हे मेरा।
जरा सी दुरी बना लेना नाराज
हो जाओ मुझसे तो
लगे तो खामोश हो जाना मगर
अलविदा न कह देना।
Alvida Par Shayari 2022
दुआओ में मेरी आदत बनकर
वो आज भी शामिल हे
बिछड़ते वक्त जिसने अलविदा कहना
भी मुनासिब ना समजा।
दिल तैयार हो गया हे उसे
अलविदा कहने को
मेरा प्यार जबसे मेरे दिल से
फरार हो गया हे।
जिंदगी का जिसमे मिलता था
हर रंग वो
आज अलविदा जाने क्यों
कह रहा हे।
जब तुमने मुझे अलविदा कहा
में उस समय भी नहीं रोया
में मुस्कुराया नहीं फिर ये
और बात हे।
फिर उनका ही जिक्र कर गए
जिन्हे अलविदा कह कर
चले गए थे हम।
तुजे अलविदा भी न कह सका
कैसी अजीब तुजसे ये जुदाई थी
तेरी सादगी में इतना फरीब था
की तुजे बेवफा भी न कह सका।
कितना मुश्किल हे उस शक्श को
अलविदा कहना
जिसने हमें बहोत सारी यादे दी हो।
अलविदा तक न कहा उसने
जाते वक्त
शायद उसी कारण आज भी तेरा
इंतजार हे।
Good Bye Shayari In Hindi
उसे मरने की जरूरत ही नहीं
जिसे मोहब्बत हो जाये
जिंदगी खुद ही अलविदा कह देंगी।
नींद सुकून से तुम्हे तो आती होंगी
तुमने तो अलविदा भी
मुस्कुराके किया था।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )