Kitab Shayari In Hindi
ज्ञान रूपी वो खजाना हे किताबो में
जिससे आप अपने जीवन के
लक्ष को आसानी से प्राप्त कर सकते हे।
अधूरा किस्सा हु में अधूरी
शाम का
जो पढ़ा ना गया किताब का
वो हिस्सा हु में।
जो किताबे पढ़कर पूरी उम्र
सिख न सके
करीब से कुछ चहेरे पढ़े तो
न जाने कितने सबक सिख लिए।
ख्यालो और सांसो का हिसाब हे जिंदगी
लम्हो की खुली किताब हे जिंदगी
कुछ जरूरते पूरी कुछ ख्वाइशे अधूरी
इन्ही सवालों के जवाब हे जिंदगी।
आदत डालना चाहते हे अगर आप
किताबे पढ़ने की
तो सबसे पहले किताबे खरीदने की
आदत डालो और थोड़ा थोड़ा पढ़ो।
खुली किताब न बनाओ जिंदगी को
क्योकि लोगो को पढ़ने में नहीं
पन्ने फाड़ने में ज्यादा मजा आता हे।
तुम्हे सुनानी हे शिकायतों की
पूरी किताब
फुर्सत में अगली जिंदगी सिर्फ
मेरे लिए लेकर आना।
हर पन्ने पर नाम तेरा था
अतीत की किताब खोली तो
किसी पे हमारे खूबसूरत पलो का जिक्र था
तो किसी पे बिछडनेका गम था।
ये दोस्तों पढ़ रहा हु में इश्क
की किताब
अगर बन गया में वकील तो
बेवफाइयों की खैर नहीं।
Kitab Shayari Image
बहाना तो लाखो में था वो
किताब लौटाने का
लोग ढूंढते रहे सबूत पैगाम तो
आँखों में था।
इंसान को पढ़ने का हुनुर सीखो
पढ़ना ही हे तो
हर एक चहेरे पर लिखा हे
किताबो से ज्यादा।
मोहब्बत तुम्हारी काले धन की तरह
दिल में छुपा रखी हे
खुलासा नहीं करती हु की कही
हंगामा ना हो जाये।
जब मेने गम लिखा ख़ुशी की किताब में
तो उसे हद से ज्यादा लगा मेने
हकीकत से कम लिखा।
कोई जज्बात नहीं समझता कोई
हालात नहीं समझता
कोई कोरा कागज पढ़ लेता हे तो कोई
पूरी किताब नहीं समजता।
जो लोग पढ़ रहे हे यदि आप वही
किताब पढ़ रहे हे तो
यकीन मानो आप वही बनोंगे जो
वो लोग बनते हे।
बन गए हो तुम अंग्रेजी
किताब की तरह
पसंद तो बहोत आते हो पर
समझ नहीं आते।
आपकी किताब होती काश में
कुछ तो मेरे जज्बात पढ़े जाते
और आखिर में सीने से
तो लगाते।
Kitab Par Shayari 2022
बिलकुल किताबो जैसी अब में
हो गई हु
शब्दों से भरी पड़ी पर बिलकुल
ख़ामोशी अब।
उसे ढूंढता हु अब ख्वाबो में
वो खोई रहती थी किताबो में
उसकी झुकी निगाहें अक्शर
कुछ ढूंढती थी मेरे जवाबो में।
जिस पर अटक जाती थी में बार बार
किसी किताब के उस तत्ते जैसा हे
ना पूरा पढ़ पाती हु ना ही पढ़ना
छोड़ पाती हु।
कोई पन्ना सादा नहीं होता
किताब ये दिल का
निगाहें वो भी पढ़ लेती हे जो कही
लिखा नहीं होता।
उंगलिया मोबाईल पर रात भर
चलती रहती हे
किताब सीने पे रखकर सोये
हुए ज़माना हो गया।
मुझे पढ़ना जरूर अगर जिंदगी में
कभी फुर्सत मिले तो
नाकाम जिंदगी की मिकम्मल
किताब हु में।
जो किताब में चेहरे डाल के पढ़ा करते हे
बेवकूफ होते हे वो लोग
हम तो उनमे से हे जो चहेरे को देख के
किताब लिख दिया करते हे।
सिर्फ इसी उम्मीद पे खाली रख्हा हे
किताब का आखरी पन्ना
तू आये और उसे पूरी किताब को
मुकम्मल कर दे।
धैर्य का कवर होना जरुरी हे जिंदगी
की किताब में
क्युकी हर पन्ने को बांधकर रखता हे।
Book Shayari In Hindi
आखरी पन्ना था में उस किताब का
में ना होता तो कहानी
ख़त्म ना होती।
एक रंगीन किताब हे जिंदगी तो सभी के लिए
फर्क बस इतना हे की कोई हर
पन्ने को दिल से पढ़ रहा हे और
कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा हे।
रात की नींद में ख्वाब उनका था
दिल की किताब में गुलाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायेंगे ये जवाब उनका था।
जिसे पढ़ा नहीं जा सकता
दुनिया वो किताब हे
लेकिन ज़माना वो उस्ताज हे
जो सबकुछ सिख जाता हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )