GoodBye Status In Hindi | GoodBye Shayari, Status, Quotes

Good Bye Status In Hindi , Good Bye Shayari, Status, Quotes , Good Bye Fb Status , Good Bye Status For Gf , Good Bye Status for Whatsapp , Good Bye Status For Friend & Femily , Best Whatsapp Status, good bye 2022
 
 
GoodBye Status In Hindi
 
 
GoodBye Status In Hindi

 *****************

जो आता है उसे एक दिन जाना पड़ता है,
इसलिए आज 2022 भी जा रहा है
करो ख़ुशी से अलविदा उसे और
नए साल का दिल से स्वागत करो।
*******************
आपको बहुत तंग करते है ना 
ठीक है आज
 के बाद हम आपको कभी तंग नहीं 
करेंगे।”अलविदा”
 *****************
 
बहोत उम्मीदे है हमें 2023 तुमसे
और बहोत कुछ चाहिए हमे
जो न दे सका 2022 हमे
वो सब कुछ अब तुम्हे देना है।
*****************
नफरत भी नहीं है तुमसे
गुस्सा भी नहीं हु तुमसे
और तुम्हारी जिंदगी का
अब हिस्सा भी नहीं हु मे।
****************
 
तुझे अलविदा कहना आसान नहीं
 था शायद जरुरी था। 
 
 ******************
 
एक समय hi से शुरू होती है,
एक मुश्किल से good bay पे ख़त्म 
होती है,
खुछ मोहब्बत की कहानियां ऐसी ही 
अधूरी होती है। 
 
 ******************
 
मेरी मौत की खबर उसे न 
देना यारों
घभराहट होती है कही पागल न हो 
जाये वो इस ख़ुशी मे….
 
 ******************
 
Goodbye Status In Hindi

 *****************

नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल
 में ए सनम
मेरी पहली और आखिरी आरजु 
बस तुम हो। 
 
 ******************
 
नींद का न लो test आँखो को दो 
rest आज की रात के सपनों 
के लिए…..
 
 ******************
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
 हम भी आएंगे तुम्हारे बाहो में,
इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के 
सोया करो। 
 
 *******************
 
बड़ी चालक होती हे जिन्दगी 
हमारी रोज़ नया कल हमारी 
उम्र छिनती है। 
****************
 
Image For Goodby Status

 ******************

रात सुबह का इंतजार नहीं करती 
खुश्बू मौसम का इंतजार नहीं करती,
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो,
क्योकि जिन्दगी वक्त का इंतजार नहीं करती।
 
 
हर रात आपके पास उजाला हो,
हर तरफ आपका चाहने वाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे
 उनकी यादो के सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को
 सजाने वाला हो। 
 *******************
 
********************
मेरी इस दीवानगी में कुछ कसूर 
तुम्हारा भी है
तुम इतने प्यारे न होते तो हम भी 
इतने दीवाने न होते।
 
 *********************
 
हमें सुलाने के खातिर रात आती है,
हम सो नहीं पाते रात गुजर जाती है,
हमने पूछा दिल से सोते क्यू नहीं हो,
दिल ने कहा उसकी याद बहुत आती है। 
 
 ******************
 
Goodbye Status For Friend

 ******************

हमें दुरी मिटानी पड़ती है हर बात
 बतानी पड़ती है
लगता है अपनों के पास वक्त नहीं
खुद ही अपनी याद दिलानी 
पड़ती है। 
 
 
परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी
 खिलाफ हो
चलूँगा उसी राह पर जो सीधा
 और साफ हो। 
 
 ******************
 
  कभी इंसान टूटता नहीं बिखरता है,
बस हार जाता है.
कभी खुद से कभी किस्मत से,
तो कभी अपनों से…..
 
 *********************
 
 वर्ष को बसा कर बाय बाय करें,
नए जोश और नए उत्साह से नए 
साल का स्वागत करे। 
 
******************* 
GoodBye Shayari, Status, Quotes
 
 
Goodbye Status In Hindi

 *****************

किसी को चाहो तो इस अंदाज से चाहो,
की वो तुम्हे मिले या न मिले,
मगर उसे जब भी प्यार मिले तो
 तुम याद आओ। 
 
 ******************
 
उसकी दर्द भरी आँखो ने जिस जगह कहा था अलविदा 
आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतजार मे…
 
 ****************
 
दुनिया की भीड में चाहे इंसान 
सब खुछ भूल जाये,
कितनी भी मौज मस्ती में खो जाए 
पर अकेले में वो उसे ही याद  
 करता है 
 जिसे वो दिल से प्यार करता है। 
 
 *****************
 
इतनी जगह तो बना ली होगी 
मेने तेरे दिल में 
कल मर भी जाऊ तो याद 
तो करोंगे ना….
 
 ***************
 
Best Goodbye Status For Friend

 ***************

कफ़न में मेरी लाश देखकर रोना मत 
वो आखिरी दीदार होगा,
जरा हंसकर अलविदा कहना। 
 
 ****************
 
उसने यह सोच कर मुझको 
अलविदा कह दिया
गरीब है मोहब्बत के सिवा 
क्या देगा। 
 
 *******************
 
क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो 
चाह के फूलों का खिलना हो न हो,
बिन मिले ही कहेंगे 
अलविदा। 
 
*****************
 
उड़ने में बुराई नहीं है आप भी उड़े,
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन
 साफ़ दिखाई देती है। 
 
 *****************
 
पास आकर सभी दूर चले जाते है,
हम अकेले थे अकेले ही रह जाते है,
दिल का दर्द किससे दिखाए मरहम 
लगाने वाले ही ज़ख्म देते है।
 
********************
 
Goodbye Status For Gf

******************* 

जिसे जाना ही नहीं उसे खुदा कैसे मान लू 
जिसे जान लिया वो खुदा कैसे हो गया…
 
 ***************** 
 
तुम पे गुजरेगी तो तुम भी जान जाओगे,
कोई अपना याद न करे तो कितना 
दर्द होता है। 
 
 ****************
 
मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक
 की मोहलत न दी। 
 
 ****************
 
अजीब लहज़े में पूछी थी 
खैरियत उसने
जवाब देने से पहले छलक 
गई आंखे। 
 
 *****************
 
Goodbye Status 2021

 *****************

 अगर कोई मेरी वजह से तकलीफ
 हुई हो तो 
प्लीस मुझे माफ़ कर देना। 
 
*******************
 
 ” यह पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद “