Vidai Par Shayari , Vidai Shayari Image , Beti ki Vidai Shayari , Viday Shayari , Vidai Shayari 2022 , Farewell Shayari In Hindi
Vidai Shayari In Hindi
चहेरे पर गम परछाई और
दिल में ख़ुशी
एक बाप भी रो देता हे जब
एक बेटी की विदाय होती हे।
आज आपकी विदाय हो रही हे
यादो की जड़ी आँखों में छाई
हम करते हे ईश्वर से प्राथना
पूरी हो आपके जीवन की हर कामना।
कभी पराई नहीं होती पराया धन होकर भी
इसलिए ही शायद किसी बाप से
हसकर बेटी की विदाय नहीं होती।
ख़ुशी और गम में भीगी थी
आज उस पिता की पलके
क्योकि आज उसकी बेटी की विदाय थी
जो घर को कल तक महकाती थी।
शहनाई चारो तरफ गूंज रही थी
पिता की ख़ामोशी और माँ
के आंसू दे रहे थे बेटी को विदाय।
माहौल हे खुशियों का मगर
आँख भर आयी हे
संभाले नहीं संभल रही भावनाये
हो रही हे मेरी बहन की विदाय।
रिस्तो की कदर करती हे बेटो से ज्यादा बेटियां
तभी तो दूर रहकर भी वो अपने
रिस्तो की फ़िकर करती हे।
जुदा हो जाएंगे आज आप हमसे
दुआ करते हे जहा भी
जायेंगे खुशिया ही पाएंगे।
Vidai Shayari Image
घर के सारे काम निपटाउंगी
दीदी तेरी यादो में
मिलने तू आएं या ना आये
पर तेरे सपनो में में जरूर आउंगी।
ऊपर वाले से एक ही दुआ हे
सदा मेरी बेटियां को रखना खुशहाल
माँ बाप की चौखट को सुनी करके
बेटियां चली ससुराल।
डोली चाहे एक गरीब के घर से उठे या
एक अमीर के घर से उठे
मगर चौखट तो एक बाप की ही
सुनी होती हे।
मर्यादा रखना हर रिश्ते की तुम
ससुराल तुम्हारा होगा संसार
भेद भाव बिना रहना प्यारी
अपनी जिम्मेदारीओ पर खरी उतरना।
Beti Ki Vidai Shayari
हजार बहाने देकर समझाया था दिल को
उसकी याद में न बहाऊंगा आंसू अपने
पर विदाय की घडी जब आयी तो
दिल के दर्द आंसू बनके
टपकने लगे।
ये दिन भी आता हे माँ बाप के जीवन में
एक जिगर का टुकड़ा एक ही
दिन में दूर हो जाता हे।
दिल की मुश्किलें बढ़ जाती हे
जब विदाय की घडी आती हे
आप हमारे दिल के पास रहेंगे
हम आपको हमेशा याद करेंगे।
हमारे हाथो में पली बचपन से
अब तक
अब हमारी लाडली बेटी किसी
और के घर चली।
सबसे कीमती टुकड़ा दे देता हे
एक बाप अपने दिल का
और लोग कहते हे शादी में दिया
ही क्या हे।
शायद में नहीं मिल पाऊँगी इस
जीवन की भाग दौड़ में
पर इंतजार करना मेरे भाई राखी
के दिन जरूर आउंगी।
बेटियां तेरे बिना घर महकता नहीं
मन लगता नहीं बेटियां तेरे बिना
जैसे तैसे विदा तो तुझको कर दिया
पर दिल धड़कता नहीं बेटियां तेरे बिना।
एक परिवार होता हे कॉलेज
जहा हर दिन रविवार होता हे
प्यार होता हे हर दिल में
पर आखरी दिन बड़ा ही बेकार होता हे
जब विदाय होती हे।
वो जुदाई का गम दे गए
हमने माँगा था साथ उनका
हम तो यादो के सहारे जी लेते
मगर वो भूल जाने की कसम
दे गए।
Vidai Par Shayari 2022
कुछ भी कर जायेंगे आपके वास्ते
आप कर दे इशारा तो मर जायेंगे
हमको मंजूर हे आपकी हर ख़ुशी
पर विदा आपको हम न कर पाएंगे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )