Husband Shayari In Hindi
उनको हमारी आदत हो गई हे
सिर्फ कुछ ही महीनो में
लगता हे शादी के कुछ ही दिनों में
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गई।
साथ मिला जबसे तुम्हारा
मेरी किस्मत बदल गई हे
मेरी जिंदगी की कहानी तेरी हकीकत
बन गई हे।
आसमान को होती हे सितारों की जरूरत
रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती हे
आप हमे भूल न जाना
क्योकि दोस्त की जरूरत इंसान को होती हे।
सांसो में छुपी ये सांस तेरी हे
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिँन धडकनो की
धड़कती हर आवाज तेरी हे।
प्यार नहीं मिलता जिंदगी में कोई
बचा के रखना अपना प्यार जीवनसाथी के लिए
उससे बहेतर यार दोबारा नहीं मिलता।
कायनात ने तेरे मेरे रिश्ते पर कुछ
तो सोचा होगा वरना
इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही
बात क्यों होती हे।
आपको मनाना अच्छा लगता हे आपको
सतना अच्छा लगता हे
हर लम्हा आपकप अपनी याद दिलाना
अच्छा लगता हे।
मत पूछो तुम मेरे प्यार की हद
हम जीना छोड़ सकते हे पर
तुम्हे प्यार करना नहीं।
Husband Shayari Image
हर पल में तेरे साथ हु
तू जहा कही भी जाए ये सनम
उम्र भर साथ निभाने का वादा करके ही
मैने थामा हे हाथ तेरा।
पति पत्नी का सच्चा रिस्ता निभाने के लिए
रूठेंगे कभी तो चले आना मनाने के लिए
जब तक साथ हे कर लो प्यार मोहब्बत की बाते
चले जायेंगे बहोत दूर एक दिन याद
आने के लिए।
मिल जो गई हमे चाहत तुम्हारी कबूल
हो गई हर दुआ हमारी
अब नहीं चाहते हे दिल में हमारे कुछ
जब से मिल गई हे मोहब्बत तुम्हारी।
यादे आपकी हमारी यहन हे
आपका अहसास हमारी धड़कन में हे
कैसे भुलाये हम आपको पल भर के लिए भी
जब प्यार आपका हमारी नस नस में हे।
हर पल अच्छा सा लगता हे जब वो
इश्क करते हे
शरारते कुछ होती हे और प्यार भी
सच्चा सा लगता हे।
मेरा प्यारा अभिमान हो तुम
मेरी पत्नी मेरी जान हो तुम
तुम्हारे बिना अधूरा हु में
क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम।
आखरी सफर तक साथ चाहती हु
जिंदगी के
खुदा से हर दुआ में मुस्कान
चाहती हु आपकी।
ऐसा रिश्ता बन जाता हे कभी कभी किसी से
की हर चीज से पहले उसी का
ख्याल आता हे।
ये काफी देर तक धड़कता हे
जब भी ख्याल आये तेरे मेरे दिल में
जब भी उठता हे जिक्र तेरे मेरे घर में
घर मेरा काफी देर तक महकता रहता हे।
कोशिश करती हे मर्द बिगड़ जाये तो
औरत उसे सुधार ने की
और औरत बिगड़ जाए तो मर्द उसे
जान से मारने की कोशिश करता हे।
बच्चो की तरह होना चाहिए मोहब्बत में
जो मेरा हे वो मेरा हे
में किसी और को क्यों दू।
Husband Par Shayari 2022
सुबह शाम कोई भी ख्वाइश
बाकी न हो जिंदगी में
बिस्तर पर कोफ़ी देने वाली साथी हो।
हर पल जाता हे हर पल आता हे
इस पल आपको वो मिले
जो आपका दिल चाहता हो।
चहेरे पर हसी रखते हो दिल में
गुस्सा होने पर भी
बड़ी खुशनसीब हु में जो आपके प्यार के
जाल में फसी।
छा जाती हे चहेरे पर हसी
आँखों में सुरूर आ जाता हे
जब तुम मुझे अपना कहते हो
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता हे।
खुशियों से भरा सफर हो तुम्हारा
हर पल खुशियों पर हक हो तुम्हारा
गम कभी करवट न बदले तेरी तरफ
सदा मुस्कुराता रहे चहेरा तेरा।
Pati Ke liye Shayari
आदत नहीं यु किसी पर मर मिटने की
मुझे तुझे देखते ही दिल ने
सोचने तक की मोहलत न दी।
मेरे हाथो की महेंदी हाथो की लकीरे आप हे
मेरा आज मेरा कल आप हो
हर पल आपका ही रहता हे ख्याल हमको
कुछ इतना दिल के करीब आप हो।
हम दोनों बिलकुल एक जैसे हे
ना उनका गुस्सा ख़त्म होता हे
और ना ही मेरा प्यार।
उसकी पनाहो में रहना मेरी चाहत हे
उसके साथ खुश रहना मेरी आदत हे
उसके साथ जिंदगी बिताना मेरी मंजिल हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )