Jarurat Nahi Par Shayari , Jarurat Nahi par Shayari Image , Jarurat Nahi He Shayari , Jarurat Nahi he Shayari 2022 , Jarurat Nahi Par Quotes
Jarurat Nahi Par Shayari
रास्तो ने संभाल लिया मुझे
मंजिल छोड़ गई
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं
हादसों ने पाल लिया।
आपकी जरूरत नहीं हे जहा भी
वहा ख़ामोशी से खुद को
अलग कर लेना चाहिए।
कोई अहमियत नहीं दी वो शक्श
जिसने मुझे
वही शक्श जिसकी अब मुझे भी
कोई जरूरत नहीं।
चहेरा खूबसूरत नहीं लगता
अगर प्यार न हो तो
ख्वाइश बदलती रहती हे मगर
जरूरत नहीं।
हमें मारने के लिए जहर की भी
जरूरत नहीं पड़ी
बर्ताव ने ही हमें मार डाला।
सच्चे लोग ये दोस्त तारीफ के
मोहताज नहीं होते
असली फूलो पर कभी इत्र छिड़का
नहीं जाता।
इस दुनिया में सब खुश हे
अब किसी को भी शायद
मेरी जरूरत नहीं।
इस दिल की बेकरारी सिर्फ
हम ही जानते हे
हमे जीने के लिए तुम्हारी
जरूरत हे सांसो की नहीं।
Jarurat Nahi par Shayari Image
इतना ही बहोत हे तुम दिल में रहो
और मेरे रहो
मुलाकात की हमे इतनी भी
जरूरत नहीं।
जरूरत नहीं मुझे किसी के साथ की
बस मेरे लिए मेरी माँ ही
काफी हे।
रास्तो ने संभाल लिया
मंजिले मुझे छोड़ गई
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे
हादसों ने पाल लिया।
अब जरूरत ही क्या हे लाखो अदाओ की
जब वो फ़िदा ही हमारी सादगी
पर हे।
कभी नफरत न करना ये
मुझे अच्छा न लगेगा
बस प्यार से कह देना यार
तेरी अब जरूरत नहीं रही।
जहा जरूरत हो वहा चलो
उजालो में चिरागो को कोई
मायने नहीं रखता।
जरूरत नहीं अब मुझे खुद को समझाने की
क्योकि मुझे पता हे की में सही हु।
ये जिंदगी ले चल मुझे बचपन की
उन्ही वादियों में
जहा न कोई जरुरी था
और न कोई जरूरत थी।
Jarurat Nahi He Shayari 2022
गवाही देता हे जब वक्त इंसान को
तब इंसान को कुछ कहने
की जरूरत नहीं पड़ती।
तेरी जरूरत नहीं मुझे इश्क के लिए
कुछ यादे और कुछ तस्वीरें
छुपा रखि हे दिल में।
भरोसा नहीं जिनको मुज पर
उसकी मेरी जिंदगी में
कोई जरूरत नहीं।
जिंदगी जिओ जरूरत के हिसाब से
जिंदगी में कभी जरूरत की जरूरत
नहीं पड़ती।
बीमार होने के लिए जरुरी नहीं की
बीमारी की जरूरत हो
आजकल लोग दुसरो की ख़ुशी देखकर
भी बीमार पड जाते हे।
जरूरत नहीं होती हर मर्ज को दवा की
कुछ दर्द को दोस्तों के साथ
मुस्कुराने की जरूरत होती हे।
हाथ पकड़ के रखते हे जो लोग
माता पिता के
उन्हें लोगो के पाँव पकड़ने की
जरूरत नहीं पड़ती।
जरूरत नहीं ऐसी मतलबी दोस्ती की
जो वक्त और माहौल के
साथ बदलती हो।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )