भूल जाने पर शायरी | Bhul Jane Par Shayari , Quotes In Hindi

Bhul Jane Par Shayari , bhul Jane Par Shayari In hindi , Bhul Jane Par Shayari Image , bhul Jane Par Shayari 2023 , Best Bhulne par Shayari

 

Bhul Jane Par Shayari

 

भूल जाने पर शायरी

 ****************

 इतना मशरूफ हे वो अपनी जिंदगी में 

की वो हमे भूल गए और 

उन्हें याद तक नहीं। 

 ******************

भूल जाने का हुनर सीखा दो मुझे भी 

मुझसे रातो को उठ उठ के

रोया नहीं जाता। 

 ****************

चलो अच्छा हुआ तुम भूल गए मुझे 

किसी एक की राते तो सुकून 

से गुजरे। 

 ******************

हाल तो पूछ लिया करो जब तक 

जिन्दा हु तब तक 

वरना हमे भी मालूम हे मिट्टी में 

सोने के बाद तो घर वाले भी भूल जाते हे। 

 **************

Bhul jane Par Shayari

******************

हम नहीं भूले आप भूल गए हमे लेकिन 

याद करते हे हर पल बीते हुए 

जिंदगी के कुछ पल। 

 

हमे भूल जाने के वो तरीखे 

ढूंढ रहे हे 

हमने भी खफा होकर उनकी मुश्किल 

आसान कर दी। 

 ***************

अगर रिश्ते निभाने हो तो 

मुलाकात जरुरी हे 

लगा तार भूल जाने से तो पौधे 

भी सुख जाते हे। 

 ********************

image For Bhul Jane Par Shayari

 

Bhul Jane Par Shayari Image

 ******************

इतनी भी बुरी नहीं थी जिंदगी 

बस कुछ दिमाग वाले लोगो को 

दिल में जगह देने की भूल

 हमने की थी। 

 *******************

रूठ जाने पर शायरी 

 मुझे उसने कहा भूल जाओ 

मेने भी रोते हुए कहा कौन हो तुम। 

 ******************

तुजे भूल जाने की दिन में सौ बार 

कोशिश होती हे 

दिन में हजार बार याद आकर 

तू मुझे सताता हे। 

******************** 

Bhul Jane Par Shayari 2022

 

काम होने के बाद अक्शर लोग भूल जाते हे 

वही याद रखते हे जो हे

 दिल के पास। 

 *****************

लोग भूल जाते हे शायरी 

भूल जाने दे भूल जाये तो उसे 

उनकी बेवफाई देखकर 

हम अपनी वफ़ा नहीं भूल सकते। 

 *******************

मेरे दिल से सिफारिस न कर 

तुजे भूल जाऊ 

बेशख तू बेदखल कर दे पर 

लावारिश न कर। 

 *******************

Bhul Jane Par Quotes In Hindi

 

Bhul Jane Par Shayari 2023

 ***************

किसी को पाने की अब हमको 

हसरत नहीं रही 

अब तो बस चाहत हे मोहब्बत को 

भूल जाने की। 

 ****************

दिल पर पथ्थर रखकर 

एक दूसरे को भूल जाते हे 

अपना काम पूरा हुआ लोग बदल लेते हे 

अपना सफर। 

**************** 

दिल टूटने पर शायरी 

ऐसे आये जिंदगी में तुम दोस्त बनके 

की हम जमाना ही भूल गए 

तुम्हे याद भी न आयी हमारी कभी 

पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गए। 

 *******************

खुद को भुला दू अगर तुम कहो तो 

मगर तुम्हे भूल जाने की 

ताकत नहीं हे। 

 ******************

best Bhul Jane Par Shayari

***************

भूल जाने का हुनर काश मुझे भी 

सीखा देते तुम 

में थक गई हु हर लम्हा हर साँस तुम्हे 

याद करते करते। 

****************** 

मुस्कुराना इश्क होता हे टूटे

 हुए दिल से 

उसकी ख़ुशी के लिए उसे ही भूल जाना 

इश्क कहलाता हे। 

 *****************

इतना आसान नहीं होता किसी को 

भूल कर सो जाना 

ये दिल के दर्द हे जनाब ये दिखाई 

नहीं देते। 

 ******************

Image For Bhul Jane Par Shayari

 

Best Bhul Jane Par Shayari

 ******************

किसी को पाने अब हमको हसरत 

नहीं रही 

अब तो बस चाहत हे मोहब्बत को 

भूल जाने की। 

 ********************

इंसान बहोत कुछ खोता हे कुछ 

पाने की ख्वाइश में 

भूल जाता हे की आधा चाँद भी 

खूबसूरत होता हे।

 *****************

हमसे बात न किया करो यु 

बार बार भूल जाने की 

फिर ये भी बता दो तुजे भूल जाऊ तो 

याद क्या रक्खु। 

 ********************

Bhul Jane Par Shayari

********************

मुझको यकीन था की तुम मुझे 

भूल जाओंगे 

ये भी ख़ुशी हे की तुम उम्मीद पर 

खरे उतरे।

********************

( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )