Cute Baby Shayari In Hindi , Baby Par Shayari , Baby Shayari , Baby Shayari Image , New Born Baby Shayari , Baby Shayari 2022
Cute Baby Shayari In Hindi
कितने सच्चे थे हम जुठ
बोलते थे फिर भी
यह उन दिनों की बात हे
जब बच्चे थे हम।
करेगा वो अब आपसे बात अपनी
किलकारियों से
चाहे दिन हो रात आपको अच्छा
लगेंगा उसका साथ।
पिता का दुलार होता हे और
माँ का प्यार होता हे
छोटे बच्चे के बचपन का
ऐसा ही संसार होता हे।
कमाल का था बचपन भी
खेलते खेलते चाहे जमीन पर सोये
या छत पर
आँखे तो बिस्तर पर ही खुलती हे।
तक़दीर बना दी खुदा ने
जब उन्हों ने बेटी मुझे दी
तुम्हारे आते ही खुदा ने
जिंदगी खुशियों से भर दी।
झुक कर तुजे किस करना बहोत
अच्छा लगता हे
एक में लम्बा स्मार्ट बॉय और
तू छोटी बेबी डोल।
भले अपने साथ नई जिन्मेदारिया लाता हे
नन्हा महेमान
लेकिन अपने कदमो से यह हमारे
रूह तक बदल जाता हे।
Baby Shayari Image
नन्ही सी परी हे तू मेरी शायद
इसलिए तुजे देखने के बाद भी तुजे ही
देखने की चाहत रहती हे।
हजार रातो में वो एक रात होती हे
जब उनसे बात होती हे
निगाहे उठाकर जब देखते हे वो मेरी तरफ
मेरे लिए वही पल पूरी कायनात
होती हे।
ढेर सारी उम्मीदे और खुशियों का
पैगाम लाया हे वह अपने साथ
बधाई हो आप दोनों को
आपके घर नया महेमान आया हे।
कहा होती हे सब के नशीब में बेटियां
रब को जो घर पसंद आये
वहा होती हे।
न हँसने का बहाना था न रोने की वजह
इतने बड़े क्यों हो गए हम
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था।
अब खुद बच्चे बन जायेंगे
अपने बेटे के साथ
अच्छी परवरिश देकर उसे ऊँचे
मुकाम तक पहुचायेंगे।
Baby Par Shayari 2022
माता पिता के जीवन में प्यार
बढ़ता हे उसके आने से
जितना बच्चे को प्यार दो उतना ही
उसका जीवन सवरता हे।
बचपन के वो दिन कितने
खूबसूरत हुआ करते थे
सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से
दोस्ती फिर से शुरू हो
जाया करती थी।
सुदर्शन से कम नहीं उसका काला टिका
माँ एक ऊँगली काजल से हर
बला टाल देती हे।
सबके दिलो को चुराने आ गई
एक छोटी सी परी
ढोल बजाओ खुशिया मनाओ
और बाटो सबको मिठाई।
हसते हो और हसाते हो
लोगो में प्यार जताते हो
छोटे बच्चे होकर भी बड़ो के
किरदार निभाते हो।
कितने अच्छे थे
सबसे अंजान होकर भी
वह भी क्या दिन थे जब
हम बच्चे थे।
New Born Baby Shayari
भगवान् का भेजा गया उपहार हे
आपका नन्हा महेमान
जो की भविष्य में रोशन करने वाला
आपका नाम हे।
मेरी जान हे प्यारी सी
तेरी जन्नत से भी अच्छी मुस्कान हे
सुकून मिलता हे तुजे देखकर
भगवान के समान पहचान हे तेरी।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )
Majburi Shayari in hindi 2 line
जवाब देंहटाएंbepanah mohabbat karne wali shayari
एक टूटे हुए दिल की दर्द भरी कहानी ऐह बहुत ही अच्छी कहानी है
purani kahani topic dard bhari kahani
मै अपने आप से नफरत करती हू
प्रेमी प्रेमिका की कहानी प्रेम का अर्थ क्या है
झूठी है प्यार की कसमे false promise of love
भाई आपकी पोस्ट बहुत अच्छी है top articles very goods thanks भाई आपकी वेबसाइट भी बहुत अच्छी है