Merry Christmas Day Shayari In Hindi , Christmas Par Shayari , Christmas Shayari Image , Christmas Shayari 2022 , Happy Christmas Shayari
Christmas Day Shayari In Hindi
सारी आशाये तुम्हारी पूरी करके जायेंगा
देवदूत बनके कोई आयेंगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर तौफे
खुशियों के दे जायेंगा।
तारो ने आसमान को सजाया हे और
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी हे
तौफा अमन और प्यार का लेकर
देखो स्वर्ग से कोई फरिस्ता आया हे।
क्रिस्मस ट्री तुम सजाना मुस्कुराते हसते
जीवन में नयी खुशियों को तुम लाना
सबको गले लगना दुःख दर्द अपने भूल कर
और क्रिस्मस मनाना।
पावन त्यौहार क्रिसमस का
हो खुशियों की बौछार
परमेश्वर की कृपा हो
आपकी हर मुराद पूरी इस बार।
Christmas Par Shayari
आपकी किस्मत का ताला खुल जाये
ऊपर वाला हमेशा तुम्हारे ऊपर महेरबान रहे
बस इतनी सी दुआ करता हे ये आपका
चाहने वाला।
गम का अँधेरा हो कोशो दूर
खुशिया ही खुशिया हो चारो और
आपके परिवार को मिले खुशिया भरपूर
क्रिसमस पर बरसे नूर।
ना भेज रहा हु कोई कार्ड
ना कोई फूल भेज रहा हु
सिर्फ सच्चे दिल से में आपको क्रिसमस और
नव वर्ष की शुभकामनाये
भेज रहा हु।
तौफे का दिन खुशियों का दिन
सांता आयेंगा और कुछ देके जाएगा
उसे शुक्रिया कहना भूल मत जाना
हमारी तरफ से क्रिसमस की शुभकामना।
सबके लिए प्यार सबके दिलो में हो
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
क्रिसमस में करे वेल कम।
खुशिया हजार लेकर आया क्रिसमस
बच्चो के लिए गिफ्ट और ढेर सारा प्यार
हो जाये खुशियों की आप सब पर बरसाद
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार।
तेरे जीवन के रास्ते सदा खुशियों से भरे रहे
और क्या मांगू खुदा से तेरे वास्ते
इस तरह हसी तेरे चहेरे पर रहे
की खुशबु फूल का साथ निभाती हे जिस तरह।
Christmas Shayari Image
खुशिया हो हर दम साथ साथ
कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से विष यु
हैप्पी क्रिसमस।
जो भी हो सपने आपकी आँखों में सजे
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
ये क्रिसमस का त्यौहार उन्हें सच कर जाये
आपके लिए हे हमारी यही शुभकामना।
आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह
हरा भरा और तारो की तरह
चमकता रहे।
Christmas Shayari 2022
ना पैगाम से ना मैसेज से
ना दिमाग से ना जुबान से
ना गिफ्ट से
आपको क्रिसमस मुबारक
सीधे दिल से।
क्रिसमस ख़ुशी हे , क्रिसमस प्यार हे
क्रिसमस उमंग, क्रिसमस उस्साह हे
ये दिन नयी उमीदो नए
सपनो से जुड़ा हे।
आयेंगा कोई देवदूत बनके
सारी आशाये तुम्हारी पूरी करके जायेंगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
तौफे खुशियों के दे जायेंगा।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )