College Shayari , College Par Shayari , College Life Shayari In Hindi , College Shayari Image , College Shayari 2022 , Best College Shayari
कॉलेज पर सामान्य ज्ञान
जीवन में स्थाईत्व लाने के लिए एक कॉलेज शिक्षा महत्वपूर्ण हे। यह आपके जीवन में रोजगार और सुरक्षित भविष्य लाता हे। कई लोग हे जो कॉलेज की डिग्री पूरी करने से पहले काम करना शुरू कर देते हे। इसका कारण मुख्यरूपसे पारिवारिक जिम्मेदारियां होती हे। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए नियमित पाठ्य क्रम के साथ कॉलेज की शिक्षा पूरी करना आदर्श हे। एक कॉलेज की शिक्षा का मूल्य कई तथ्यों का अध्ययन नहीं हे बल्कि मन को सोचने का प्रशिक्षण हे। विषय वस्तु ज्ञान को विकसीत करने के साथ साथ कॉलेज शिक्षा छोटे युवाओ को बुद्धिमान सोचने कार्य करने और हमारे देश के जिम्मेदारी नागरिक बनाने के लिए तैयार करते हे।
कुछ लोग होते हे जो कॉलेज लाइफ को आनंद लेना मानते हे। और दूसरे व्यक्ति अपने करियर के बारे में गंभीर होने और उज्जवल भविष्य के लिए अध्ययन करते हे। हर एक व्यक्ति के जीवन में कॉलेज लाइफ बहोत यादगार होती हे। कॉलेज जीवन में हमे स्वतत्र होना सिखाता हे। हमे मजबूत बनाना और अपनी लड़ाई खुद लड़ना सिखाता हे। कॉलेज लाइफ हमें बहुत सी चीजे सिखाती हे। और हमारे भविष्य में नई चुनोतियो और संघर्षो का सामना करने के लिए हमारे आत्मविश्वास का निर्माण करती हे।
College Shayari In Hindi
हर बार एक काम करता था कॉलेज आकर
रस्ते में सबसे पहले आके तेरा
इंतजार करता था।
**********************
गोता लगा आया हु तुम्हारी यादो के
समंदर में
आज फिर में कॉलेज का चक्रर
लगा आया हु।
अक्शर याद आती हे कॉलेज
की शरारते
और दिल को खुशियों से
भर जाती हे।
********************
कितने भी कमीने हो कॉलेज के दोस्त
लेकिन कॉलेज ख़त्म होने के बाद
उनकी यादे बहोत आती हे।
**********************
कॉलेज की उन गलियों में आज
भी जाता हु
हर खिड़की में तू आज भी नजर
आती हे।
**********************
दोस्त मिल जाते हे आज जब कॉलेज के
तो दिल में जवानी के फूल
खिल जाते हे।
********************
बढ़ गई हे आज उम्र पर दिल आज भी
पुरानी यादो के पन्नो में कॉलेज के
दिन ही ढूढ़ता हे।
*********************
कितने शान थे कॉलेज के दिन भी
क्लास न लेने की हजारो वजह थी
और क्लास लेने की सिर्फ तुम।
*********************
College Shayari Image
कॉलेज के दिन याद कर लेता हु जब
में उदास होता हु
ऐसे यार अब कहा मिलेंगे बस यही
सोच कर आंखे नम कर लेता हु।
**********************
कभी उससे कॉलेज में नोट्स
मांगे थे हमने
काम तो हुआ नहीं कॉपी पे दिल
बनाते रहे सपने।
**********************
*******************
लड़ाई जगडा बहोत करते थे हम
कॉलेज में
लेकिन एग्जाम से पहले सबसे
दोस्ती बनाये रखते थे।
*********************
कॉलेज का ज़माना अक्शर याद
आता हे
दिल में इश्क और मन पढाई
में लगाना।
*********************
तुमने चुपके से गुलाब रख दिए थे
याद हे कॉलेज के नोटबुक में
आज भी उन पंखुड़ियों से तुम्हारी
महक आती हे।
*********************
पलट कर देख मेरी जिंदगी के
पन्ने मेरे दोस्त
सबसे मजेदार वो स्कूल और कॉलेज
के पल मिलेंगे।
************************
सही से याद नहीं स्कूल में पढ़ा
क्या था
और कॉलेज का हर दिन अच्छे
से याद हे।
**********************
कॉलेज में टीचर का प्यार याद
आता हे वो वक्त
और बहोत सारे कमीने यार।
***********************
College Shayari 2022
वो कॉलेज के यार बहोत याद आते हे
जो साथ में मार खाने को भी
रहते थे हमेशा तैयार।
********************
कभी भूल न पाउँगा वो कॉलेज
के दिन में
वो मस्ती दोस्तों की मुझे
रुला देती हे।
******************
ए-जिंदगी ख्वाब लौटा देना
कॉलेज वाले
मेरे बिछड़े मित्रो को दोबारा
मिला देना।
*******************
सबसे बड़ा झूठ कॉलेज लाइफ का
सर होमवर्क किया था लेकिन
कॉपी घर पर भूल गया हु।
********************
College Life Shayari
वो पेटीज स्कूल टाइम की
कॉलेज टाइम के वो समोसे
कही और भी मिलता हे क्या।
**********************
वो कॉलेज के दिल में कभी
कभी न भुला पाउँगा
वो मस्ती दोस्तों की वो
दोस्ती रुला देती हे।
यह भी पढ़े….
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )
All bhajan lyrics