Padhai Shayari , Padhai Shayari In Hindi , Padhai Shayari, Quotes In Hindi , Padhai Shayari Image , Padhai Par Shayari , Padhai Shayari 2021 , Best Padhai Shayari , पढाई का महत्व
पढाई का महत्व
हमारे जीवन में पढाई का बहोत महत्व माना जाता हे। पढाई से इंसान को ज्ञान मिलता हे जो अंधकार से प्रकाश के और ले जाता हे। शिक्षा का महत्व युगो से चला आया हे पहले लोग महापुरुषों के पास जाकर शिक्षा लेते थे। फिर अंगेज आये और शिक्षा का रूप बदल गया। शिक्षा के लिए स्कूल बनाये गए। फिर शिक्षा क्षेत्र में और प्रगति हुई और सरकारी स्कूल के अलावा प्राइवेट स्कूल भी बनने लगे। बड़े बड़े कॉलेज का निर्माण हो गया।
और इस ज़माने में समाज में मान सम्मान और इज्जत प्राप्त करने के लिए आदमी का पढ़ा लिखा होना अत्यंत आवश्यक हे। अनपढ़ व्यक्ति को समाज में कोई स्थान प्राप्त नहीं होता और लोग उसे मुर्ख और गवार समझ ते हे। मनुष्य किसी भी आयु में शिक्षा प्राप्त कर सकता हे।
Padhai Shayari, Quotes In Hindi
लड़ाई से जानी जाएँगी तेरी हिम्मत
और तेरी किस्मत तेरी पढाई से
जानी जाएँगी।
महेनत पढाई पर करो मोहब्बत पर नहीं
जब सक्सेस मिलेगा तक लाखो
लड़किया, लड़के तुम्हारे पीछे घूमेंगे।
पढाई का गोल होगा तेरे जीवन में
तभी ही इस जीवन का
कोई मोल होगा।
खूब खेलो पब्जी पढाई लिखाई
छोड़कर
बाद में नौकरी न मिले तो
बेचना सब्जी।
हर घड़ी गमो के शाये में गुजर
जाएँगी जिंदगी
जब तुम्हे अपनी जिंदगी में पढाई
की कमी नजर आएँगी।
मोह माया हे हर तरफ पढाई की
किताबो में जीवन किसने पाया हे
हम तो देखने जाते हे लड़किया और मेडम जी
कहती हे बेटा इतनी ठंड में भी
पढ़ने आया हे।
तुजे आगे बढ़ना हे हर कठिनाइयों से
तू रुक नहीं अभी तो तुजे और
पढ़ना हे।
बेवफाई नहीं होती सच्चे प्यार में कभी
और यार साथ हो तो तन्हाई
नहीं होती।
अगर एक बार प्यार हो जाये तो
कितनी भी कोचिंग ले लो पर
पढाई नहीं होती।
Padhai Shayari Image
एक जैसी हे मोहब्बत और पढाई
इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा मगर
छोड़ेगा नहीं।
किताब खुल्ली थी मगर में
पढ़ न पाया
उनकी नायब तोहफा को
कबुल कर न पाया में।
खुदा से मेरी यही लड़ाई हे तू आगे
पढ़ता रहे
सफलता भरी मंजिल मिलेंगी
तुजे भी अगर
अच्छी तेरी पढाई हे।
कितनी भी छुट्टिया मिल जाये
एग्जाम से पहले
मगर पढाई तो अगले दिन ही होती हे।
जो पढाई बिना किताबो से
सीखी जाती हे
उसे जिंदगी कहते हे।
सब धोखा हे प्यार मोहब्बत
पढाई कर ले अभी भी मौका हे।
उस शक्श को शिद्द्त से तलाश करती हे
निगाहे आज भी
जिसने कहा था बस दसवीं कर लो
आगे पढाई आसान हे।
सोते हुए दुसरो को देखकर जागकर जो
पढाई करता हे
सही मायने में वही कुछ बड़ा करते हे।
Padhai Par Shayari
न चाहत थी किसी लड़की की न पढाई की
बस चार दोस्त थे और लास्ट बेंच
पर कब्ज़ा था।
फ्यूचर हमारा, पढाई हमारी, और
शादी भी हमारी
और टेंसन रिस्तेदारो को होता हे।
नींद नहीं आती हे जब दूसरे करे पढाई
और जब खुद करे तो नींद
आ जाती हे।
पढाई का माहौल बनाया हे हमने तो चारो तरफ
लेकिन फिर भी एग्जाम में अंडा ही आया हे
हम तो यु चल देते हे बिना मुँह धोये एग्जाम में
और साले दोस्त कहते हे की ये साला
पढ़के आया हे।
जीवन अधूरा होगा बिना पढाई के
और अध्ययन करने से तेरा
हर लक्ष पूरा होगा।
छोटे हाथ बच्चो के चाँद सितारे छूने दे
चार किताबे पढ़कर वो भी हम
जैसे ही हो जायेंगे।
पढ़ले इस में तेरी भलाई हे इस जीवन में
अरे न जाने इस अज्ञान ने किताबो
की दुनिया जलाई हे।
बढ़ाना हे गर योग्यता को तो
खुद को
सर्वोत्तम शिक्षा के संग पढ़ना
होगा।
Padhai Shayari 2021
सिलेबस पूरा किया जाये न वक्त इतना हे
न तरकीब हे की एग्जाम पास किया जाये
इस पढाई ने न जाने कौन सा दर्द दिया हे
न रोया जाए न सोया जाये।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )
Majburi Shayari in hindi 2 line
जवाब देंहटाएंbepanah mohabbat karne wali shayari
एक टूटे हुए दिल की दर्द भरी कहानी ऐह बहुत ही अच्छी कहानी है
purani kahani topic dard bhari kahani
मै अपने आप से नफरत करती हू
प्रेमी प्रेमिका की कहानी प्रेम का अर्थ क्या है
top articles very goods thanks भाई आपका पोस्ट बहुत अच्छा है आपकी वेबसाइट भी बहुत अच्छी है
Nice Sir .... Very Good Content . Thanks For Share It .
जवाब देंहटाएंRadhe Krishna Ki Love Story
Approval Site ( DoFollow Backlink )