Tree Shayari In Hindi , Ped Par Shayari , Vruksha Shayari , Tree Shayari Image , Tree Shayari 2022 , Best Tree Shayari
पेड़ो पर सामान्य ज्ञान
पेड़ हमारे जीवन में बहोत ही महत्व रखता हे। पेड़ कुदरत का एक अनमोल और बहुमूल्य तोहफा हे। पेड़ो के बिना धरती पर हमारा जीवन असंभव हे। पेड़ हमे न केवल ऑक्सिजन और भोजन प्रदान करता हे बल्कि हमें जीने के लिए कई तरह की आवश्यकताएं वस्तुओ जैसे की स्वच्छ हवा, दवाइयां, स्वच्छ जल आदि हमे उपलब्ध करता हे। पेड़ हमारे जीवन के साथी हे। पेड़ अपने पुरे जीवन में हमें अपना सब कुछ देते ही रहते हे। पेड़ मनुष्यो को ही नहीं बल्कि जानवरो को और पक्षियों को भी बहुत लाभदायक होते हे। उन्हें रहने के लिए स्थान देते हे। और पेड़ किसानो को भी लाभदायक होते हे क्युकी पेड़ो की पत्तियों से जमीन उपजाऊ होती हे और हमें अच्छा अनाज मिलता हे। बहुमूल्य खनिज भी पेड़ो की ही देन हे। पेड़ वातावरण को प्रदूषित होने से बचाते हे। गर्मियों के महीने में पेड़ हमें सूरज की तपती किरणों से बचाते हे। तथा धरती के तापमान को बढ़ने से रोकते हे। और बारिश के महीनों में पेड़ो की जले मिटटी को मजबूती से पकड़के रखती हे। जिससे प्राकृतिक आपदाओं का खतरा कम होता हे। पेड़ समाज का बहुमूल्य हिस्सा होते हे। यह हमारे जीवन को हराभरा और शांतमय रखते हे। गर्मी में महीनो में पेड़ के निचे बैठने का मजा ही कुछ ख़ास होता हे।
आज के समय में वायुप्रदूषण का कारण पेड़ो की कमी से हे। पेड़ो की कमी से प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा हे। जैसे की समय पर बारिश न आना, गर्मी ज्यादा पड़ना, तूफ़ान आना, ऋतु का समय पर न आना ये सभी पेड़ो की कटाई के ही दुष्प्रभाव हे। यदि दिन से दिन पेड़ो की कटाई ऐसे ही चालू रहेंगी तो एक दिन पृथ्वी नष्ट हो जाएँगी। पेड़ो का इस्तेमाल घरेलु चीजों से लेकर व्यवसाय तक इस्तेमाल होने वाली हर छोटी बड़ी अनेको वस्तुओ में किया जाता हे। कई तरह के कारखाने हे जो पेड़ो पर ही निर्भर होते हे। हमारे जीवन में पेड़ो का महत्व बहुत हे इसलिए हमें आने वाली पढ़ी के लिए पेड़ो को बचाकर रखना बहोत ही जरुरी हे। पेड़ हे तो आने वाला कल हे इसलिए हमे नए पेड़ लगाने होंगे और पेड़ो को बचाने का हर एक प्रयास करना होगा। जैसे की जो चीजे पेड़ो से बनती हे उसका उपयोग हमे कम करना होगा तो ही पेड़ बच सकते हे।
Tree Shayari In Hindi
*********************
एक पेड़ तो अपलोड कर के देखे
धरती पर
बादलो के सेकडे झुंड आएंगे
लाइक करने के लिए।
****************
मिटाने लगे हे हम अपनी ही पहचान
डाल पर बैठे परिंदे भी उड़ने लगे हे
उखाड़ने लगे हे अपनी ही सांसो को
मिटने की तैयारी खुद ही करने लगे हे।
कोई अहसान नहीं कर रहे हो वृक्ष पर
वृक्ष न काट कर
तुम सिर्फ अपने जीवन को बचाने का
प्रयास कर रहे हो।
******************
वो मुझसे पुराना था जो पेड़ कट गया
वो आशियाना था कई चिडिओ और गिलहरियों का
मेरा बस इससे इतना सा रिस्ता था
की मेरी सांसो में इनका आना जाना था।
*******************
********************
आग तेजी से सुलग रही थी हवा कुछ
कह रही थी
उजड़ रहा था जंगलो का फ़साना
इंसान बसाने लगा था आशियाना।
********************
सर्दी का हो गया इस बार तो इंतिजाम
क्या हाल पेड़ कट ते ही बस्ती
का हो गया।
*******************
Ped Par Shayari
उपकार भूल जाएगा मानव अदि पेड़ो का
तो आने वाले समय में बड़ा ही
पछतायेगा।
*******************
फल और छाया देते हे वृक्ष मानव को
ऑक्सिजन देते हे वृक्ष हवा शुद्ध करके
पशु, पक्षी, किट सभी को घर देते हे वृक्ष
सभी जीवो को कितना कुछ देते हे वृक्ष।
********************
बांध भी टूटने लगे हे उनके सब्र के
अब तो पेड़ भी सूखने लगे हे।
******************
**********************
एक पेड़ साथ जलोगे जिस
दिन मरोगे उस दिन
पकृति का तो कर्ज चुकाओ यारो
जीते जी तो पेड़ लगा दो।
********************
खुमार घटता गया चाहत बढ़ता गया
दरखस्त लगाई कई मगर
छाव घटती गयी।
******************
मेरे गांव में कुछ लोग पेड़ काटने आये हे
अभी धुप बहोत तेज हे कहकर
बैठे हे उसकी छाव में।
*******************
Tree Shayari Image
********************
तूने पेड़ो के आर पार आरा कर डाला
अपनी लालच में
तप रही हे धरती सावन के लिए
50 के पार तूने कर लिया।
*******************
अंतिम पेड़ कट जाएगा इस धरती पर और
संसार की अंतिम नदी जहरीली हो जाएँगी
तब जाके कही हम को समज आयेंगा की हम
पैसो को नहीं खा सकते।
********************
चाँद पेड़ो की आड़ में आज कुछ ऐसा हे
जैसे आँखे कोई हिजाब से
जाखती हो।
******************
********************
सोचना ये हे की में एक पेड़ जितनी
सुंदर कविता नहीं देख पाउँगा।
********************
न बने पेड़ो के भक्षक
आओ सब मिलकर के बने इसके
रक्षक।
******************
*********************
गद्दार नहीं हे पेड़ आज भी
उन्हें फल, फूल और छाव देने
में इनकार नहीं हे।
********************
Tree Shayari 2022
*********************
जमाने के काम आये छाया दार पेड़
जब सूखने लगे तो जलाने के काम आये।
********************
बिकने लगा हे हवा भी बाजारों में
इतना अधिक पेड़ जो कटने
लगे हे।
अपनी खुशियों को मार दिया मानव ने
जब उसने कुल्हाड़ी से पेड़
काट दिया।
********************
**********************
बरगद के पेड़ की तरह हे हम भी
जहा दिल लग जाये वहा
सदियों भर रहते हे।
*******************