Ganesh Chaturthi Shayari , Ganesh Chaturthi Par Shayari , Ganesh Chaturthi Shayari 2022 , Ganesh Chaturthi Shayari In Hindi , Ganesh Chaturthi Shayari Images
Ganesh Chaturthi Shayari In Hindi
आपको और आपके परिवार को
हमारी तरफ से गणेश
चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये।
बड़ा निराला रूप
बड़ा प्यारा गणपति मेरा
जब भी आये कभी मुशीबत
मेरे बाप्पा ने पल में हल कर डाला।
मेरे लाडले गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे
सुंदर मूरत हो मेरी आँखों में तेरी
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत।
रूप हे निराला गणेश जी का
भोला भाला हे उनका चहेरा
मुशीबत आती हे जिन्ह पर
उसे उन्ही ने संभाला हे।
वक्रकुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
निर्विध्न कुरु में देव सर्वकार्यषु सर्वदा।
सबसे पहले पूजा आपकी हर शुभ काममे
हे भगवान् गणेश करो ऐसी कृपा
नियमित करू पूजा आपकी।
जो भी मागोगे दिल से वो मिलेगा
ये दरबार हे गणेश जी का
देवो के देव वक्रतुण्डा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार हे।
गणेश जी हर दिल में बसते हे
उसका हर इंसान में वास हे
तभी तो गणेश चतुर्थी का त्यौहार
हम सब के लिए खास हे।
शिवजी के प्यारे पार्वती के लाडले
लड्डू खा के मूषक सवारी
वो हे जय गणेश देवा हमारे।
आये हे गणपति बाप्पा
लाये हे खुशिया साथ
गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने
सुख के गीत गाये हे।
भगवान् श्री गणेश जी की कृपा
आप पर बनी रहे हरदम
सफलता मिले हर कार्य में जीवन
में न आये कोई गम।
नूर मिलता हे गणेश जी की ज्योत से
चैन और सुकून मिलता हे सबके दिलो में
गणेश जी के द्वार पर जो भी जाता हे
कुछ न कुछ उसे जरूर मिलता हे।
Ganesh Chaturthi Shayari 2021
पहला प्यार मेरी माँ और
दूसरा प्यार मेरे गणपति बाप्पा।
गणपति बाप्पा मोरिया।
हमारे जीवन से कर दो दुःख दर्दो का नाश
चिंतामण कर दो कृपा पूरण सबके काज।
अच्छी शरुआत हो नए कार्य की
हर मनोकामना पूर्ण हो
मन में वास रहे गणेश जी का
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के
साथ रहे।
एक दो तीन चार
गणपति की जय जय कार
पांच छ सात आठ
गणपति हे सबके साथ
फूल खिले पगमे और
खुशियों का खजाना मिले आपको
जीवन में न ही कभी दुखो का सामना।
रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता
दिन दुखियो के भाग्य विधाता
तुजमे ज्ञान सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार।
आकाश जूम के बरसे जमीन पर
अपनों का प्यार बरसे आपके ऊपर
बस यही प्राथना हे भगवान् गणेश जी से
आप ख़ुशी के लिए नहीं ख़ुशी आपके लिए तरसे।
गणपति बाप्पा आते हे बड़े धूम धाम से
और जाते भी हे बड़े धूम धाम से
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलो में बस जाते हे गणपति जी।
गजानना गजानना पार्वतीनंदन गजानना
विध्र विनाशक एकदंताय गौरीपुत्रा गजानना।
शक्ति गणपति भक्ति गणपति
सिद्धि गणपति लक्ष्मी गणपति
महा गणपति देवो में श्रेठ मेरे गणपति।
यह भी पढ़े…
सजावट तो देखो रंगो की
हाथो की बनावट तो देखो मूर्तिकार के हाथो की
एक ढांचा दिया हे कितना सुंदर
उनकी भगवान् गणेश के प्रति चाहत तो देखो।
अति प्रिय जिसको मोदक
लड्डू का जिनको भोग लगे
कहते हे उनको श्री गणेश
आये हे फिरसे विधहर्ता हरने
सारे विध्र।
बनी रहे भगवान् श्री गणेश जी कृपा
हर कार्य में सफलता मिले जीवन
में न आये कोई गम।
Ganesh Chaturthi Par Shayari
ढोल ताशो का शोर हे
भजन में भक्त भाई विभोर हे
गणपति बाप्पा मोरिया का ही शोर हे।
चलो खुशियों का जाम हो जाये
कुछ अच्छा काम हो जाये लेके बाप्पा का नाम
हर जगह खुशिया बाटे
आज का दिन बाप्पा के नाम हो जाये।
सुख मिले समुद्री मिले मिले
ख़ुशी अपार
जीवन सफल हो आपका
जब आये गणेश जी आपके द्वार।
पान चढ़े ,फूल चढ़े और चढ़े मेवा
लड्डू का भोग चड़े संत करे सेवा।
अच्छे मूड का संकेत हे मुस्कुराहट
ख़ुशी का संकेत हे हशी
विश्वास का संकेत हे प्राथना
मेरे दोस्त के रूप में आप हे गणेश की आशियो
का संकेत।
हे गणपति बाप्पा मोरिया जो द्वार तुम्हारे आये
सब दुःख उनके तुम हर लेना ये तेरे अपने
ही हे ना पराये हे।
हर दम बनी रहे भगवान् श्री गणेश जी की कृपा
हर कार्य में सफलता मिले जीवन में न आये
कोई गम।
एक दन्त मोरिया , गौरी सुता मोरिया
लबो दारा मोरिया , आगरा देवा मोरिया
गणपति बाप्पा मोरिया , मगल मूर्ति मोरिया
अहसास पल पल बनता हे
विश्वास अहसास से बनता हे
रिश्ते से बनते हे विश्वास से
रिस्तो से बनता हे कोई खास
मुबारक हो ये गणेश चतुर्थी इस साल।
गणेश जी के पेट जितना बड़ा हे आपका सुख
और आपका दुःख ऊंदर जितना छोटा हो
आपका जीवन गणेश जी की सूढ़ जितना बड़ा हो।
और आपकी बोली मोदक जैसी मीठी हो
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाये।
जन्म साथ साथ हो आपका और खुशियों का
हर किसी जुबा पर बात हो आपकी
तरक्की की
गणेश जी आपके साथ हो जब कोई
मुशीबत आये।
Ganesh Chaturthi Shayari Images
हर तूफान के लिए इंद्रधनुष दे श्री गणेश आपको
एक मुस्कान दे हर आंसू के लिए
देखभाल के लिए एक वादा और हर दुआ का शवाब
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )