समंदर पर शायरी | Shayari On Samandar

Shayari On Samandar , Samandar Par Shayari , Samandar Shayari Image , Samandar Shayari 2022 , Dariya Par Shayari , Samandar Shayari , Best Samandar Shayari

समुद्र पर सामान्य ज्ञान

       जब धरती पर धीरे धीरे ठंडी होने लगी तो उसके चारो तरफ गैस के बादल फैल गए। ठंडे होने पर ये बादल काफी भारी हो गए और उससे लगातार मूसलधार वर्षा होने लगी। लाखो साल तक ऐसा होता रहा। पानी से भरे धरती पर विशाल गड्ढे बाद में समुद्र कहलाये। समुद्र मनुष्य, जिव जंतु, पेड़ पौधे सभी के लिए महत्वपूर्ण होता हे। धरती पर समुद्र बिना इन सभी का जीवन अस्तित्व नहीं हे। पृथ्वी से लगभग 70% से भी ज्यादा भाग समुद्र में फैला हुआ हे। दरअसल समुद्र के पानी में ठोस सोडियम क्लोराइड पाया जाता हे। जिसकी वजह से इसका पानी खारा होता हे। इसके आलावा भी समुद्र के पानी में कई तरह के अन्य रासायनिक तत्व होते हे। समुद्र का जल पृथ्वी की सतह के दो तिहाई से अधिक हिस्से को कवर करता हे। और कई समुद्री पौधे हे जो 70% ऑक्सिजन का उत्पादन करते हे। समुद्र में कई तरह की वनस्पतियाँ भी पायी जाती हे। जैसे की कमल जैसे दिखने वाले रेंगते फूल, ब्लड रेड समुद्र फेनी , रेंगने और कई भुजाओ वाले पौधे, कोरल और लाखो तरह की वनस्पतिया पायी जाती हे। ज्यादातर समुद्र में पौधे हरे भूरे तथा लाल शैवाल हे। समुद्र पृथ्वी को चारो और से घेरे हुए हे।

       समुद्र में हजारो छोटे और बड़े पर्वत पाए जाते हे। अब तक 1 लाख पहाड़ो का पता लगाया जा चूका हे। आमतौर पर इस पहाड़ो की ऊंचाई 1 से 3 किमी तक होती हे। इसमें से अधिकतम पहाड़ पानी के अंदर ही डूबे होते हे। लेकिन उनमे से कई हे जो पानी के ऊपर भी आ चुके हे। समुद्र की ज्यादा से ज्यादा गहराई 30,000 फुट हे एव कम से कम गहराई 12,000 फुट तक होती हे। सागर की सतह पर उठने वाली लहरे इनकी सतह पर बहने वाली हवा के कारण बनती हे। भूमि के पास पहुंचते ही यह लहरे धीमी पड़ जाती हे। सुनामी नामक लहरे समुद्र के तल पर आये भूकंप या भूस्खलन की वजह से उत्पन होती हे। और सागर के बार बमुश्किल दिखाई देती हे पर किनारे पर पहुंचने से यह लहरे प्रचंड और विनाशकारी साबित हो सकती हे। समुद्र दुनिया भर के लोगो को लिए भोजन मुख्य रूप से मछली उपलब्ध करता हे। पृथ्वी पर समुद्र न हो तो जीवन जीना मुश्किल हो जाता हे। कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता हे। इसलिए धरती पर जीवन जीने के लिए समुद्र बहोत महत्वपूर्ण हे। दुनिया में करबी 5 महासागर हे प्रशांत महासागर, अंटलांटिक महासागर, हिन्द महासागर, आर्कटिक महासागर और दक्षिणी महासागर हे। 

Samandar Par Shayari

 

समंदर शायरी

******************

 किसी से कह नहीं सकता समंदर 

बेबसी अपनी 

हजारो मिल तक फैला हे फिर भी 

बह नहीं सकता। 

*******************

फ़ना होना तो किस्मत की बात हे 

समंदर में 

जो मरते हे किनारो पे दुःख 

उनपे होता हे। 

 

 

मुझको भी हुनर आता हे खुद को 

मनवाने का 

में वहा कतरा हु समंदर 

मेरे घर आता हे। 

********************

samandar shayari

 

********************

समुंदर भी हैरान हे मेरे डूबने पर 

अजीब सक्श हे किसी को 

पुकारता भी नहीं। 

*******************

मौत आई तो मर जाऊंगा कोन कहता हे 

में तो दरिया हु समंदर में उतर 

जाऊंगा। 

*****************

******************

साहिलो के लिए जैसे समंदर जरुरी हे 

वैसे ही रास्ता जरुरी मंजिलो 

के लिए। 

*****************

Samandar Shayari In Hindi

 

samandar Par shayari

 

********************

में फिर न निकला डूब कर जिसमे 

महबूब मेरा ऐसा गहरा समंदर 

निकला। 

******************

हमें खमोश ही रहने दो हम समंदर हे 

जरा मचल गए तो शहर ले 

डूबेंगे। 

******************

 डूब जाएंगे मेरे दिल में न आओ वरना 

गम के आंसू का समंदर हे मेरे 

अंदर। 

*****************

samandar Shayari Image

 

*********************

समंदर नहीं झुकते  हालत के कदमो पर 

टूटे हुए तारे कभी जमीन पर 

नहीं गिरते 

बड़े शौख से गिरती हे लहरे 

समंदर में 

पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते। 

*******************

क्यों आँख दिखता हे तू समंदर हे तो 

ओस से प्यास बुझाना अभी 

भी मुझे आता हे। 

******************

 मन डूबना चाहिए सुबह के समंदर में 

मगर डर हे बवंडर कही और 

न ले जाये। 

*******************

Shayari On Samandar

 

Image For Samandar Shayari

 

********************

मेने जीने का सलीखा समदंर से सीखा हे 

चुप चाप से बहना और अपनी 

मौज में रहना। 

******************

सूना हे बड़ा गुमान आया हे समंदर को आज 

उधर ही ले चलो कश्ती जिधर 

तूफान आया हे। 

******************

समंदर नहीं देखा कश्ती हे मुसाफ़र ने 

आँखों को देखा पर दिल के 

अंदर न देखा। 

पथ्थर समझते हे मुझे चाहने वाले 

हम तो मोम थे किसी ने 

छूकर नहीं देखा। 

******************

Samandar Par Shayari 2022

 

******************

इनकार किसी को नहीं किनारो के 

तस्सली से 

फिर भी लड़ने का मजा किनारो 

पर नहीं। 

********************

थोड़ी सख्तो लाजिम हे हजूर 

मिजाज में 

लोग पि जाते समंदर अगर 

खारा न होता। 

******************

 बेहद हसी मंजर हो तुम इश्क के 

ख्यालो का 

में डूब जाता हु जिसकी यादो में 

वो समंदर हो तुम। 

*******************

Samandar Shayari Image

 

2022 Samandar Shayari

 

*******************

जिगर तो रखते हे समंदर बहा देने का 

हमें आशिकी की नुमाइश की 

आदत नहीं हे दोस्त। 

******************

*****************

वो मंजर भी आयेंगा हौसला रख 

प्यासे के पास चलकर 

समंदर भी आयेंगा। 

******************

समंदर हो तुम, दिल मेरा दरिया हे 

दिल में जो मेरी सांसे चलते हे 

उसका तुहि तो जरिया हे। 

********************

Best Samandar Shayari

 

*********************

नाम मोहब्बत हे इसी कशमश का 

आँखों में समंदर हो फिर भी 

प्यास रहती हे। 

******************

थोड़ी सख्ती लाजमी हे साहेब मिजाज में 

लोग पि भी जाते अगर समंदर 

खारा न होता। 

 

 

किसी की याद में हर पल रोता हे 

मेरी तरह सागर भी 

शायद इसलिए पानी उसका हमेशा 

नमकीन होता हे। 

******************

Samandar Shayari 2022

 

Samandar Shayari In Hindi

 

******************

इस समंदर में उबाल आया हे न जाने 

किस का ख्याल आया हे 

एक बच्चा था हवा का जोका साफ पानी 

को खंगाल आया हे। 

********************

तुम किनारा बन जाना अगर में लहर बनु तो 

सफर में बहक जाऊ तो तुम 

सहारा बन जाना। 

*******************

रूह में उतर जाता हे मोहब्बत का 

समंदर जब किसी की 

तब लोग जिन्दा तो होते हे लेकिन 

किसी और के अंदर। 

********************

यह भी पढ़े…

आसमान शायरी

बादल पर शायरी

झील पर शायरी

 ( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )