Thank You shayari , Thank You Quotes , Thank You Shayari In Hindi , Thank You Shayari Image , Thank You Shayari 2022 , Dhanyvad Par Shayari , Thanks Shayari
थैंक यू पर सामान्य ज्ञान
थैंक यू एक ऐसा शब्द हे जिसके जरिये आप दूसरे व्यक्ति को आप आभार वक्त करते हे। इसका इस्तेमाल व्यक्ति अपनी स्कूल या कॉलेज लाइफ में ज्यादा इस्तेमाल करता हे। लेकिन निजी जीवन में भी इन शब्दों को बोलने की आदत किसी भी रिश्ते में जान डाल सकती हे। कई बच्चे हे जो अपनी फॅमिली में भी इस शब्द का इश्तेमाल करते हे।
बच्चे को अगर बचपन से थैंक यू बोलने की आदत डाली जाये तो उसके बड़े होने पर उसका यह जेस्चर उसे नम्र प्रभाव का बनने में मदद करेंगा। और अपने माता पिता का सम्मान भी बढ़ेगा।
Thank You Shayari In Hindi
धन्यवाद का हकदार हकीकत में वही हे
जो बिना स्वार्थ के मदद करने
को तैयार हे।
खुशनुमा बना दिया आपकी दुआवों ने दिल को
खुल के जीने का उमंग दिल में जगा दिया
बधाई के लिए आपकी आपका शुक्रिया।
अनंत प्यार मन में हे आपके प्रति
दिल में हे सिर्फ आपकी याद
लाइफ पार्टनर बनने के लिए मेरे
आपका बहोत धन्यवाद।
नो थैंक्स नो सोरी रिस्तो में सभी कहते हे
की जरूरत नहीं हे
पर हकिकतम ये शब्द रिश्ते बनाकर
रखते हे।
Thank You Quotes In Hindi
आज तुमको याद किया दिल ने
और कहने को ये फरियाद किया
कहा शुक्रिया आपको जो आज
अपने बर्थडे पर इतना प्यार दिया।
बहोत धन्य महसूस करता हु आप जैसे
दोस्तों को पाकर
मुझे जन्मदिन की शुभकामनाये
देने के लिए थेंक्यु।
जब कोई न हो सहारा जीना
तभी सीखते हे
धन्यवाद उन लोगो को जिन्होंने
छोड़ा हमे बेसहारा।
मेरी जिंदगी में आ रहा हे बड़ा स्वाद
आपके सहयोग से
निकल रहा हे आपके लिए मेरे दिल
की धड़कन से धन्यवाद।
Thank You Shayari Image
हर धड़कन दिल की धन्यवाद कहती हे
जो महबूबा दिल के जख्मो को
भरती हे।
उन दोस्तों को धन्यवाद जिनकी वजह से
चहेरे पर हमेशा हमारे एक बड़ी
सी मुस्कान रहती हे।
कुछ इस तरह से अदा करू दोस्ती का शुक्रिया
आप भूल भी जाओ तो में हर पल याद करू
इतना ही सिखाया हे खुदा ने मुझे
की खुद से पहले आपके लिए दुआ करू।
कल था मेरा जन्मदिन
आपका प्यार पाकर में धन्य हो गया
हजार बार शुक्रिया उस ऊपर वाले का
जिसने मुझे दिए आपके जैसे यार।
Dhanyvad Par Shayari
हो जाऊ कितनी बार नाराज चाहे
कितनी बार कर लू तुमसे लड़ाई
बस एक ही बात कहना चाहता हु मेरे भाई
तुमसे अच्छा कोई हो नहीं सकता
धन्यवाद मेरे भाई।
तेरा शुक्रिया ख्वाब में आने वाले
दिल को बहलाने वाले तेरा भी शुक्रिया
इस ज़माने में कोन करता हे किसी से इतनी दोस्ती
हमे दोस्त कहने वाले तेरा शुक्रिया।
धन्यवाद ईश्वर को नहीं दिया
मुस्कुराहट के लिए
तो आँखों में आये आसुओ के लिए
शिकायत का हक नहीं।
शुक्रिया तेरा भी ओ मेरे जीवनसाथी
तूने खुशियों से भर दिया घर मेरा।
Thanks Shayari In Hindi
यारी ऐसी करो की बेईमान लगे
थैंक्स और सोरी बोलना
और यारी ऐसी निभाओ की यार को छोड़ना
मुश्किल और दुनिया को छोड़ना
आसान लगे।
आपके द्वारा मेरे विशेष दिन पर भेजे गए
स्नेह और प्यार भरी
जन्मदिन की शुभकामनाओ के लिए
धन्यवाद।
हर किसी को धन्यवाद जो मुझे
देखने आये
वाइफ मेरा जन्मदिन को खास बनाने
के लिए शुक्रिया।
अपनेपन की अभिभाषा अपने ही
अपनों से करते हे
शुक्रिया उन अपनों को जिसने बदल रखी हे
अपनेपन की परिभाषा।
Shayari On Thank You
काच का टुकड़ा था में तो तुमने ही हिरा बनाया
कैसे शुक्रिया अदा करू तुम्हे जो
मुझे जीना सिखाया।
याद करने के लिए हमारे शादी की
सालगिरा पर
आप लोगो का बहोत बहोत धन्यवाद।
आपको शुक्रिया किस तरह से करे
आपकी वजह से में फर्स से
अर्श तक पंहुचा।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें