Koshish Shayari , Koshish Shayari In Hindi , Koshish Par Shayari , Koshish Quotes In Hindi , Koshish Shayari Image , Koshish Shayari 2022 , Best Koshish Shayari , Shayari On Koshish
Koshish Shayari In Hindi
अपना वक्त तुम भी बदलना चाहते हो तो
कोशिश करना बिलकुल भी
छोड़ना मत।
दिल को दायरे में रखने की कोशिश
तो की थी मगर
इश्क हे जनाब हदे कहा जनता हे।
इतना ही मिलता हे इन्तजार
करने वाले को
जितना कोशिश करने वाले
छोड़ देते हे।
तभी कर सकते हे कोशिश
सच्ची लगन
जब पाने की जिद पूरी पक्की हो।
कोई बात नहीं कोशिश करके हारो तो
अगर तुम कोशिश ही न करो
भला ये भी बात हुई।
कोशिश करने के बाद भी अगर हारो तो
अपना तरिखा बदलो अपना
इरादा नहीं।
कुछ इतना खो चूका हु तुजे पाने की
कोशिश में
की तू मिल भी जाये तो अब मिलने
का भी गम होगा।
उसके बगैर जीने की कोशिश कर रहा हु
अगर जी गया तो इतिहास बन
जाएगा और मर गया तो लाश।
Koshish Shayari Image
गुजर रहा हु कितनी लम्बी ख़ामोशी से
उन से कितना कुछ कहने की
कोशिश की।
नए मौका देती रहेंगी जिंदगी
आप बस कोशिश करने से मत कतराना।
हर कोशिश आपकी असफल रही
आपके आने वाली सफलता के
इमारत का नीव बनती हे।
हमेशा ही नाकाम रही मेरी कोशिश
पहले तुजे पाने की और अब
तुजे भुलाने की।
आखरी साँस तक कोशिश करनी चाहिए
मंजिल मिले या तजुर्बा चीजे
दोनों ही नायाब हे।
कोई तुलना नहीं इन दोनों की
जो सफल नहीं होने से खो जाते हे
और जो कोशिश नहीं करने से खो जाता हे।
हमसे कोई खफा न हो कोशिश इतनी की हे
बाकी नजरअंदाज करने वालो से
नजरे हम भी नहीं मिलाते।
सबको खुश रखने की कोशिश न करो
कुछ तो अपने आप से भी
नाराज हे।
Koshish Shayari Quotes
कितनी भी कोशिश कर लो खुश रहने की
मगर जब कोई बेहद याद आता हे
तो सच में बहोत रुलाता हे।
कोशिश कर रही थी तुजे भुलाने की
और तुम फिर से नजर आ कर
फिर से सांसे दे गए मेरे दर्द को।
हार मत मानो कभी भी क्या पता
आपकी अगली कोशिश ही
आपको कामयाबी की और ले जाये।
हाल मत पूछिए जनाब जख्मो का
कोशिश अब भी जारी हे
इन्हे नासूर बनाने वालो की।
किसी दूसरे जैसे बनने की कोशिश
करते हे जब आप
तो आप हमेशा दूसरे स्थान पर
रहते हे।
कोशिश करने वाले पाने की
मौके की तलाश नहीं करते
वो मौके की तैयारी में जुटे रहते हे।
अब तुम्हे भुलाने की बड़ी सिद्द्त से
कोशिश कर रहा हु
कभी बहोत दिल से दुआ करता था
तुम्हे अपना बनाने की।
अच्छा ही करने की कोशिश करना हमेशा सबका
किसी भी उम्मीद के बिना
क्योकि किसी ने कहा हे जो फूल बेचते हे उनके
हाथो में खुशबु रह ही जाती हे।
Koshish Par Shayari
तुजे पाने की अंतिम कोशिश की हे
नहीं तो और कोई वजह ढूंढ लेंगे
मुस्कुराने की।
कभी गलती नहीं जिस इंसान ने
उसने कभी कुछ नया करने की
कोशिश ही नहीं की।
आखरी साँस तक करनी चाहिए कोशिश
या तो लक्ष हासिल होगा या
अनुभव।
किस्मत से होता हे कुछ मिल जाना
पर कुछ हासिल होना तो
कोशिशो से ही होता हे।
हजार बार करिये पाने की कोशिश
अगर असफल रह गए तो
कोशिश का तरीखा हर बार
नया ढूंढिए।
जो शेर की तरह पलते हे वो कभी
हार नहीं मानते
हवाएं लाख कोशिश कर ले चिराग
फिर भी जलते हे।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )