Ishq Shayari In Hindi , Ishq Shayari , Shayari On Ishq , Ishq Par Shayari , Ishq Shayari Image In Hindi , Ishq Shayari 2022 , Best Ishq Shayari In Hindi , Image For Ishq Shayari
Ishq Shayari In Hindi
कई बरसो से मुझे इश्क का रोग लगा हे
ये दुनियादवा फिर मुझे किस लिए दवा देती हे।
बेपनाह चाहत अधूरे इश्क में ही होती हे
मुकम्मल इश्क में तो लोगो को
झगड़ते देखा हे।
जो इश्क में दुबे रहते हे उनकी
उम्र मत पूछो
वो हर वक्त जहा रहते हे जो बहबूब की
आँखों में खोये रहते हे।
एक बून्द इश्क कभी कभी ज़रा
सा ही होता हे
मगर उम्र भर रहता हे।
इस कदर दिल पर चढ़ा तेरे इश्क का बुखार
लगता हे अब दवाइयों का असर
कुछ कम पड़ने लगा हे।
इश्क में पड़ेंगे फिर से एक बार जनाब
भरोसा ही उठा हे जनाजा नहीं।
Shayari On Ishq
दो पल का एहसास हे ये इश्क, प्यार, मोहब्बत
फिर अश्क, दर्द, सोज और
कयामत की रात हे।
इश्क वालो का वकील में भी कभी
हुआ करता था
नजरे उससे क्या मिली आज
खुद कटघरे में हु।
उन्होंने यु हमे नजाकत से मुस्कुराकर देखा तो
हम इश्क ना करते तो और
क्या करते।
तेरे इश्क में शायद मेरी रूह
गुलाम हो गई हे
वरना यु छटपटाना मेरी आदत तो ना थी।
वजूद मेरा बिखरकर रह गया
में तो समजा था इश्क सवार देगा मुझे।
दिल को दायरे में रखने की कोशिश तो की थी
मगर ये इश्क हे जनाब हदे कहा
मानता हे।
Ishq Shayari Image In Hindi
इश्क की गलियों में लोग अक्षर भटक जाते हे
इस सफर का कोई एक नक्शा तो होना चाहिए।
उससे भी इश्क करू तू दर्द दे तो
एक तेरा शोख हे और एक मेरा जूनून।
न जाने कब उतरेंगा कर्ज उसकी
मोहब्बत का
हर रोज आसुओ से इश्क की
क़िस्त मरते हे।
उन्हों ने सुलगाया हे गीली
लकड़ी सा इश्क
न पूरा जल पाया कभी न बुज पाया।
इश्क अपना कुछ पुराने खयालातों का हे
जरा सी मुस्कुराहट पे दिल
फिसल जाता हे।
चलना सिख लिया हमने इश्क की
राह में फिरसे
इश्क ने हमे फिरसे अपना बना लिया।
Ishq Shayari 2021
मौसम ये इश्क हे जरा खुस
हो जाएगा
हमसे न उलझा करो वरना
इश्क हो जाएगा।
तुम्हारे साथ बिताने को वक्त कम मिला
फिर एक जन्म लेंगे मुकम्मल
इश्क फरमाने को।
हमें क्या हुआ हे वो हमे पूछते हे
कैसे बताये उनसे के उन्ही से इश्क किया हे।
तेरी और बढ़ता रहा
इश्क की सीढ़ी चडता रहा में
ख्वाब मेंरे सारे तूने मारे
लाशे ख्वाबो की दिल ये जमींन में
गड़ता रहा में।
इश्क में बाहो के सहारे मिले जरुरी नहीं
किसी को दिल से जी भरके
महसूस करना भी मोहब्बत हे।
इश्क एक गुनाह हे जिनके लिए
हमे उनसे ही इश्क बेपनाह हे।
Ishq Par Shayari
तेरी मुझसे ही दुश्मनी हे क्या ये
मोहब्बत के नशीब
या तूने इश्क में सभी को बर्बाद किया हे।
ये कहानी एक रात होती
और इश्क एक सपना
सुबह होती और भूल जाता
हर एक गम अपना।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )