Tareef Shayari In Hindi , Tareef Shayari In Tow Lines , Tareef Shayari Image , Tareef par Shayari , Best Tareef Shayari , Beauty Shayari , Tareef Shayari
Tareef Shayari In Hindi
ये सूरत में क्या लिखू तेरी तारीफ
अलफाज कम पड रहे हे तेरी
मासूमियत देखकर।
लिख दू जो तारीफ तुम्हारी कागज पर
तो श्याही भी तेरे हुस्न की
गुलाम हो जाये।
तारीफ करु तेरी हर शायरी पर
मगर बाद में ख्याल आया की कही
पढ़ने वाला भी कही तेरा दीवाना न हो जाये।
क्या तेरी तारीफ लिखू एक लाइन में भी
पानी भी देखे तुजे तो प्यासा हो जाये।
बहोत खूबसूरत हो तुम
फ़िदा हो उठे ऐसी सूरत हो तुम।
मेरी शायरी में तेरी तारीफ
चाँद की कदर भी कम हो जाएँगी
जब हो जाएँगी रोशनी।
Tareef Shayari Image
हुस्न की तारीफ फराज मुझको मालूम नहीं
मेरी नजरो में हसीन वो हे जो
तुझ जैसा हो।
तेरे हुस्न की तारीफ क्या करी चाँद को
कल पूरी रात कही दिखा नहीं।
में खुद ही करता हु अपनी तारीफ
क्युकी मेरी बुराई के लिए
तो पूरा ज़माना तैयार बैठा हे।
क्या लिखू तारीफ मेरी जान तेरे हुस्न पर
वो लफ्ज ही नहीं जो तेरे हुस्न
को बया कर सके।
मेरी शायरी के बस की नहीं तेरे
हुस्न की तारीफ
तुज जैसी कोई और कायनात में
बनी नहीं।
क्या खाक करू में उस चाँद की तारीफ जो
हर लम्हा डूब जाता हे
अब तो चाँद को भी तैरना सीखना हे।
Best Tareef Shayari
अब क्या लिखू तेरी तारीफ ये दोस्त
बड़ा ख़ास हे तू मेरी जिंदगी में।
क्या पूछते हो उनकी तारीफ सारी उम्र
गुनाहो में गुजरी
अब शरीफ बन रहे हे ऐसे जैसे गंगा
नहाये हुए हे।
मुझे तकलीफ बहोत होती हे जिसे लिखते
मेरे उस शेर की तारीफ बहोत
होती हे।
वो कई बार कहती हे हम उनकी
जूठी तारीफ करते हे
ये खुदा आईने को भी जुबान दे दे
एक दिन।
तारीफ तुम्हारी नहीं तारीफ उनकी हे
जिसने बना दी तुम्हारी
खूबसूरत हस्ती।
कोई लफ्ज नहीं मिलते तारीफ
क्या करू
मगर बिन कहे चुप भी
नहीं रह सकते।
Tareef Shayari In Tow Lines
क्या करू तुम्हारी तारीफ यार
क्युकी तुम्ही तारीफ हो।
एक चहेरे की मेरे लफ्जो में तारीफ
मेरे महबूब की मुस्कुराहट से
चलती हे शायरी मेरी।
तेरी साँस, जुल्फ, जिस्म, आँखे
बता में किस की तारीफ करू।
तेरी तारीफ रात भर करता रहा
चाँद से
चाँद इतना जला की सुबह तक
सूरज हो गया।
मेरे सनम की हर अदा तारीफ
के काबिल हे
वो उनका ना ना कहकर भी
मेरी बाहो में आना।
क्या कहु आखिर तेरी तारीफ में
गजल कहु या शेर पढू
वो भी कम पड़ जाये गर शब्दों का
समुद्र बहु।
Tareef Par Shayari
लिखना आता तो हम तुम्हारी
तारीफ भी लिख देते
और हम शायर होते तो तेरे हुस्न
पर भी किताब लिख देते।
लड़की के सामने दूसरी लड़की की
तारीफ करना
पेट्रोल पंप पर सिगरेट पिने जैसा हे।
हर कोई होगा तेरे हुस्न का दीवाना
लेकिन तेरे जैसी दीवानगी हर किसी में नहीं।
तेरी खूबसूरती की तुलना किस से करू
तुज सा खूबसूरत चहेरा इस
दुनिया में कही भी नहीं।
आलम न पूछिए उनके हुस्न का
तस्वीर हो गए हे बस
तस्वीर देखकर।
बहोत गुरुर था उसकी खूबसूरती
पर चाँद को
तोड़ दिया हमने तुम्हारी तस्वीर
दिखा कर।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )