Love Shayari, Status In Hindi , Love Shayari In Hindi , Love Shayari Images , Love Shayari, Ststus, Sms And Images
Love Shayari, Status In Hindi
तुम पूछ लेना
सुबह से, न
यकींन हो तो
शाम से ये दिल
धड़कता है तेरे ही नाम से।
सीने से लगाकर सुन वो
धड़कन,
जो हर पल तुजे मिलने की
जिद करती है।
मुझे आदत नहीं
यु हर किसी पे मर मिटने की
मगर तुझे देखकर दिल ने
सोचने तक की मोहलत ना दी।
सुना हे तुम ले लेते हो
हर बात का बदला
आजमाएंगे कभी तुम्हारे
लम्बो को चुम कर। ..
दुःख चाहे कितना भी
हो
ख़ुशी बस तुम हो।
खुसनसीब होते है बादल
जो दूर रहकर भी जमींन पर बरसते है,
और एक बदनसीब हम है,
जो एक ही दुनिया में रहकर
भी मिलने को तरसते है।
काश एक दिन ऐसा भी आये
हम तेरी बाहो में समां जाए
सिर्फ हम और तुम हो
और वक्त ही ठहर जाए। …
तेरी ही आखों में मेने अपना प्यार देखा,
तेरी ही आँखों में मेने दुनिया का संसार देखा।
मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पर खत्म,
ये वो जुल्म है, जिसे लोग मोहब्बत कहते है।
आज तू ही बता दे
तू हे कौन ?
तेरी हर बात छू जाती हे
दिल को मेरे। …
तेरी साँसो की डोर बस दो ही
ख्वाईशो पर टिकी हे,
साँस चले तो तुम साथ हो,
साँस रुके तो तुम पास हो।
ना जाने क्यों तुझे देखने के
बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है।
अब आ भी जाओ ना बाहों में मेरे,
तुम्हे चलना ही कितना है,
बस मेरी धड़कनो से गुजर कर,
इस दिल में हु तो उतरना है।
Love Shayari
तू मोहब्बत नहीं इबादत है मेरी,
तू जरूरत नहीं जीने की आदत है मेरी,
बन गया हु तेरी यादों का कैदी,
अब तो बस तू ही जमानत है मेरी।
ना जाने इतनी मोहब्बत
कहा से आई है उसके लिए,
की मेरा दिल भी उसकी
खातिर मुझसे रूठ जाता है।
जिन्दगी बड़ी खूबसूरत हो
जाती है,जब साथ देने वाला
धोकेबाज न होतो।
मेरे पास गोपियाँ तो बहुत है,
पर मेरा मन मेरी राधा के सिवा
कही लगता ही नहीं।
परछाई आपकी हमारी दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखो में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों मे है।
मोहब्बत में गुस्सा और
शक वही करता है,
जिसमे मोहब्बत कूट
कूट के भरी होती है।
नामुमकिन ही सही मगर
महोब्बत तुजसे ही हे
और हमेशा रहेंगी। …
हजरों चेहरों में, एक तुम ही
थे जिस पर हम मर मिटे
वरना ना चाहतों की कमी थी,
और ना चाहने वालो की।
प्यार करता हूँ तुमसे खुद से
ज़्यादा हद से ज्यादा सबसे ज़्यादा।
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी
कसक दूर कर दो
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाये
हमें इतना मजबूर कर दो। …
नहीं हे अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखरी आरजू बस तुम हो।
आसमान में कितने तारे,
पर चाँद जैसा कोई नहीं,
इस धरती पर कितने चेहरे,
पर आप जैसा कोई नहीं
तो दोस्तों आपको यह शायरी उम्मीद हे की पसंद आयी होंगी अगर पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों और फेमिली के साथ में शेयर करे और कोई सवाल सुझाव हो तो कमेंट करे। …