Tanhai Shayari In Hindi , Tanhai Shayari , Tanhai Shayari In Hindi 2 Lines , Tanhai Shayari Image In Hindi , Best Tanhai Shayari , Tanhai Shayari
Tanhai Shayari In Hindi
महफूज कर देते हे खुद को तेरी तस्वीर देखकर
जब भी तेरी याद आये तन्हाईमे तो
तुजे ही महसूस कर लेते हे।
मुझको तन्हा देखकर रोते हे वो रस्ते
जिन के पर में तेरे बगैर गुजरा न था।
डूब सा गया हु आज तेरी तन्हाई के समंदरमे
बरसो न रूठा था तेरी कमी से तुजसे में
लेकिन आज रूठ गया हु।
तन्हा कर जाती हे याद तेरी मुझको भीड़ में
मुकम्मल सा लगता हे तू साथ हो
तो मेरा जहा।
उनको भी तन्हा होने दो जरा
फिर देखना याद हम भी उन्हें
बेहिसाब आएंगे।
जिद में पलते हे मंजिल को पाने
जित लेते हे वह दुनिया
जो तन्हा अकेले चलते हे।
Tanhai Shayari Image
मेरी तन्हाई भी अब तो मुझे
कहने लगी हे की
मुझसे कर लो मोहब्बत में तो
बेवफा भी नहीं।
रिश्ते तो नहीं पडछाई मिली रिस्तो की
ये कैसी भीड़ हे बस यहाँ
तन्हाई मिली।
इस शहर की तन्हाई भी कितनी
अजीब हे
हजारो लोग हे मगर कोई उस
जैसा नहीं हे।
ये एहसासो की दुनिया बड़ी ही
वीरान होती हे
तन्हाई और खमोशी के सिवा कोई
अपना नहीं होता।
में तन्हा ही अच्छा हु अपनी तन्हाई में
मुझे जरूरत नहीं दो पल के सहारे की।
कभी गम तो कभी तन्हाई मार गई
उनकी जुदाई मार गई कभी याद आकर
जिनको हमने बहोत टूट कर चाहा
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गई।
Shayari On Tanhai
आदत हे मुझे तन्हाई की
मेरी बातो को छोड़ो तुम बताओ कैसे हो।
हम अपने दिल को यु ही तन्हाई में
सजा देते हे
नाम लिखते हे तेरा और लिखकर
मिटा देते हे।
ये तन्हाई सुन अब लोट कर मत आना
अब हमें तुमसे भी प्यारी लगती हे।
चले जाते हे तन्हा वो हर बार मुझे छोड़ के
में बजबूत तो हु मगर कोई पथ्थर
तो नहीं हु ना।
बिखरा वजूद, टूटे ख्वाब
सुलगती तन्हाईया
कितने हसीन तोफे दे जाती हे
ये अधूरी मोहब्बत।
मुझको दरिया का सहारा लेना ही पड़ता हे
में एक कतरा हु तन्हा तो बह
नहीं सकता।
Tanhai Shayari In Hindi 2 Lines
तन्हाईया इश्क के रास्ते ही मिलती हे
रोती रहती हे वफ़ा और पास
से गुजरती हे परछाईया।
गम के आंसू पि जाने दे तन्हाई मे
डूब जाने दे
बहोत हो चुकी हे रात भी अब
गम ये शराब भी पि जाने दे।
निराश न होना दर्द की सिद्द्त से
इश्क तो हर पल तन्हाई ही देता हे।
कोई वास्ता नहीं रहा
माना की आज उसका मुझसे
मगर आज भी उसके हिस्से का वक्त
तन्हा गुजरता हे।
तन्हाई से लगाव न था मुझे यु तो
तेरे चले जाने का यह असर
हो गया
भीड़भाड़ से मुझे नफरत हो गई
तन्हाई में मुझे प्यार हो गया।
किसने देखा हे दर्द मेरे दिल का
सिर्फ खुदा ने मुझे तड़पते देखा हे
हम तो तन्हाई में बैठकर रोते हे
लोगो ने महफ़िलो में हमे हसते हुए देखा हे।
Tanhai Shayari 2021
साथी हे मेरी तन्हाई
कैसे शिकायत करू जिंदगी के हर पल की
किसी ने साथ नहीं दिया मेरा।
इतना महसूस किया आज खुद को
जैसे लोग दफना के चले गए हो।
तेरे नाम पे आबाद करे अपनी तन्हाई को
कोन होगा जो तुजे मेरी तरह
याद करे।
उनके बगैर जब भी जीने की बात
आयी तन्हाई में
उनसे हुयी हर एक मुलाकात मेरी
यादो में दौड़ आई।
तन्हाई में रहता हु सारा दिन
क्यों छोड़ गई मुझे बस ये ही बात
सोचता रहता हु।
में यु ही निकल आता हु सड़क पर रात में
यह सोचकर की चाँद को तन्हाई
का असर न हो।
Best Tanhai Shayari
रातो में सहारा होता कुछ तन्हाई का
तुम न होते सही जिक्र
तुम्हारा होता।
मेरे अंदर की तन्हाई भी कितनी
अजीब हे
हजारो अपने हे मगर याद तुम ही आते हो।
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद )