Dard Bhari Shayari In Hindi , Dard Shayari In Hindi , Dard Bhari Shayari Image , Best Dard Shayari , Dard Bhari Shayari , Dard Shayari
Dard Bhari Shayari In Hindi
नहीं करते हम किसी से मोहब्बत
उनके चले जाने से
छोटी सी जिंदगी हे किस किस को
आजमाते रहेंगे।
अपनों को पाते पाते खुद को
खो दिया हमने
और लोग पूछते हे कोई
तकलीफ तो नहीं।
यकीन हे तुम पर भी और
मौत पर भी एतबार हे
देखते हे पहले कोन मिलता हे
हमे दोनों का इंतजार हे।
किसी और दुनिया में मोहब्बत
खूबसूरत होंगी
इधर तो हम पर जो गुजरी हे
वो हम ही जानते हे।
कुछ लम्हे ही लगते हे मोहब्बत होने में
और भूलने में पूरी उम्र लग जाती हे।
दर्द तो रोज सह रहे हे हम
पर कमबख्त मौत नहीं आती
क्या खता हुई थी हमसे
साली जिंदगी ये बताती नहीं।
Dard Bhari Shayari Image
ख़राब हो दिल के हालत जब भी
तब दर्द सुनने वालो की
गुजारिश होती हे।
और जब दर्द जिस्म से उठा हो तो
फ़िक्र में किसी के दुआ ही काफी हो जाती हे।
ये रिश्ते भी कितने अजीब हे
दिल में दर्द बहोत हे
फिर भी दर्द देने वाला इंसान दिल में हे।
कुछ बढ़ सी गयी हे माना की दूरिया
लेकिन तेरे हिस्से का काम
आज भी तन्हा गुजारता हे।
जीवन का असली रंग इंसान को
दर्द में ही समज आता हे।
तुफानो से बचाया हे जिस दिए को
अक्सर हमने
उसी ने ही मेरे आशियाने को
जलाया हे।
अलग ही करना हे तो वफ़ा करो दोस्तों
क्युकी मजबूरिया का नाम लेकर
लोग बेवफाईया करते हे।
Shayari On Dard
हमने अपनों से रिस्ता तोड़ दिया
जिसकी ख़ुशी के खातिर
वो बेवफा ने अपने नए रिश्ते के खातिर
हमसे मुँह मोड़ लिया।
मेरी तकदीर मेरे मालिक क्या
पानी पे लिखी थी
हर ख्वाब बह जाता हे मेरे रंग
भरने से पहले।
किससे करू तेरी जुदाई का शिकवा
यहां तो हर कोई मुझे तेरा
समज ता हे।
मेरा शोख न समजो मेरे अकेलेपन को
बड़े ही प्यार से तौफा दिया हे
किसी चाहने वाले ने।
अरमान बहोत हे जिंदगी में
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहोत हे
किसको सुनाई दिल के दर्द
जो दिल के करीब हे वो अनजान बहोत हे।
हम जान न सके पहली मोहब्बत मेरी
प्यार क्या होता हे हम पहचान न सके।
दिल में बसा लिया हमने उन्हें इस कदर
जब चाहा उन्हें दिल से निकल न सके।
Best Dard Shayari In Hindi
बता दो कहा से निकलू तुम्हारी
यादो को
रूह में समाई हुई हे मेरी
पड़छाई की तरह।
मेरी रगो से निकाल दे सारा खून निचोड़ के
अगर न आयी वफ़ा नजर तो
किसी कतरे में बेवफा कह देना।
दर्द तब होता हे सबसे ज्यादा जब
जब हम अपना दर्द किसी
को बता नहीं पाते।
जिस दिन में याद आऊंगा उस दिन
बहोत रोयेंगी तुम
और बोलेंगी एक पागल था जो पागल
था सिर्फ मेरे लिए।
हालत अजीब हे तेरे भी आईने
मेरे दिल की तरह
तोड़ने के बाद तुजे भी बदल देते हे
यह लोग।
मुझे मेरी मासूम सी पलकों पर
तरस आता हे
जब भीग कर कहती हे की अब
रोया नहीं जाता।
Dard Shayari Image In Hindi
दगा दे गया मुझे हिसाब का कच्चा होना
उसने मुझे जरा सा चाहा और
मेने खुद को पूरा दे दिया उसे।
सब कुछ हे वो मेरा मगर
मुकदर नहीं
काश वो मेरा कुछ नहीं होता
पर मुकदर होता।
वह लोग भी बदल जाते हे वक्त की तरह
जिन्हे हद से ज्यादा वक्त
दिया जाये।
हाथ नहीं देते डुबाने वाले अपने हो तो
कहने को तो बहोत कुछ हे पर
लफ्ज साथ नहीं देते।
न रोते रहने की सजा न रोने की सजा
ये जिंदगी हे तो सिर्फ दर्द
बिताने की सजा हे।
उन्होंने मुँह मोड़ लिया हमे देखकर
मगर हमे एक तस्सली हो गयी
चलो पहचानते तो हे हमे।
Dard Shayari 2021
किसी की ख़ुशी की वजह बनो बनना हे तो
वरना रुलाने का काम तो सब
जानते हे।
( ये पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद )