Ipl Shayari In Hindi , Ipl Quotes In Hindi , Ipl Shayari Image , Ipl Par Shayari , Ipl Shayari 2023 , Funny Ipl Shayari
आईपीएल पर सामान्य ज्ञान
आईपीएल एक टी 20 मैच हे। आईपीएल को क्रिकेट का महाकुम्भ भी कहा जाता हे। आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। 2008 का पहला आईपीएल 18 अप्रैल से 1 जून के बिच आयोजित किया गया था। पहले आईपीएल में 8 टीमों ने भाग लिया था। इस आईपीएल लीग को प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता हे। इस लीग में भारत सहित अन्य देशो की टीमें भी भाग लेती हे। आईपीएल की क्रिकेट टीमें भारतीय शहरो या राज्यों को रिप्रेजेंट करती हे। इस टिमो में ही पूरी लीग में मैच होते हे। जो टीम लगातार जित अपने नाम दर्ज करती हे और आखिर फाइनल तक पहोचती हे और जो टीम फाइनल में जित दर्ज करती हे। उसे ही आईपीएल का विजेता घोषित किया जाता हे। आईपीएल का फूल फॉर्म “इंडियन प्रीमियर लीग” हे।
Ipl Shayari In Hindi
*********************
दिल पर इस कदर मत लो Ipl की हार
की एक टाइम की भूख ही
चली जाये।
*****************
तुम्हारी हड्डी टूट जाएँगी घर
पहोचा दो वरना
मेरी आईपीएल की मैच छूट गई तो।
*******************
ipl में विराट कोहली ऐसे खेल रहा हे
इस बार की
जैसे विजय माल्या का सारा लोन
इसे ही वापस करना हे।
******************
हम dc वाले शारिब क्या हो गए
ipl वाले साले बेवकूफ ही समज ने लगे।
में भी खो जाता हु ipl देखते देखते
कुछ देर के लिए एक खिलाड़ी
हो जाता हु।
*****************
मत करो परीशान आईपीएल देख रहा हु
वरना तुम्हे माफ़ नहीं करेंगा
मेरा भगवान्।
*****************
Ipl Par Shayari
शुरू इसलिए होता हे मार्च एप्रिल महीने में
आईपीएल
ताकि लोग गेहू बेचकर आईपीएल पर
सट्टा लगा सके।
*******************
*******************
आराम से गुजर जायेंगे आईपीएल की वजह
से सिंगल लोगो के दो महीने।
*******************
भा गया हे सबको 20-20 का Ipl
आईपीएल अब तो दिल पर
छा गया हे।
*******************
मेरे दोस्त ये आईपीएल का महीना हे
यहां हालचाल नहीं पूछता कोई
स्कोर पूछता हे।
*******************
देख के csk की हार आसमान
भी रो रहा हे
पर क्या करे जितने की आदत हे
कप लाएंगी mi बार बार।
*********************
हार जाती हे वो टीम मैच
जो ipl में कैच छोड़ देती हे।
*******************
Ipl Shayari 2022
दीवाली से ज्यादा में तो हर साल
Ipl का इन्तजार करता हु।
*******************
धड़कने बढ़ जाती हे चेन्नई के फेन की भी
जब मुंबई अपनी जित के करीब
पहोच जाती हे।
*******************
सबको उससे प्यार हे हर कोई उसके
लिए बेकरार हे
अब इंतजार ख़त्म होने वाला हे
क्योकि Ipl शुरू होने वाला हे।
*******************
की ज्यादा गलती असफलता
या हार का कारण होती हे।
**********************
जब आता हे आईपीएल का त्यौहार ये दोस्त
तो स्कूल जाने के नाम से बुखार आ जाता हे।
***********************
बड़ा मजा आयेंगा जब आईपीएल आयेंगा
पता भी नहीं चलेगा की कितना
टाइम वेस्ट हो जाएगा।
*******************
Ipl Shayari Image
सिक्का उछालकर ipl शुरू होगा
और हम मैच देखना शुरू कर
देते हे आँख फाड् के।
माहौल बनाता ipl देश में खुशियों का
क्या हिन्दू क्या मुस्लिम सबको
एन्जॉय कराता हे।
********************
छक्का लगाएंगे जब धोनी जी आएंगे ipl में
ये दिल धड़कना बंध कर देना
जब धोनी जी बेट गुमायेंगे।
*********************
चाहता हे हर कोई Csk को और तू कहती हे में
Mi से प्यार करू
तेरा तो पता नहीं पर ये दिल कभी राजी नहीं होगा
ये दिल तो सिर्फ Csk के लिए हे।
**********************
नौकर का काम करवाती हे कहने
को तो ये दिल हे मगर
हर मैच के दिन आकर कहती हे
जानू ipl देखने चलो ना।
********************
Ipl Funny Shayari
” यह पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद “