Business Motivational Shayari , Business Motivational Quotes , Business Par Shayari , Business Shayari 2022 , Best Business Shayari , Business Shayari Image
बिजनेस पर सामान्य ज्ञान
जिस तरह जीने के लिए खाना जरुरी हे वैसे ही खाने को खरीदने और पैसो का इंतजाम करने के लिए बिजनेस करना जरुरी हे। जीवन की कई ऐसी जरूरते हे जिन्हे बिना पैसो के पूरा नहीं किया जा सकता हे। इसलिए बिजनेस करना जरुरी माना जाता हे। नौकरी करने की एक खास बात होती हे इसमें आपको फिक्स सैलरी मिलती हे आप अपनी लाइफ और ख़र्चे प्लान करके चल सकते हे। लेकिन बिजनेस में आपकी कमाई की कोई सिमा तय नहीं होती हे। आप अपनी योग्यता और अनुभव के आधार पर कमाई कर सकते हे। बिजनेस में फिक्स सैलरी जैसा कुछ नहीं होता लेकिन लॉस और प्रॉफिट चलता रहता हे।
बिजनेस कई प्रकार के होते हे जैसे की वीडियो ग्राफ़ी का बिजनेस, टिफिन सर्विस का बिजनेस, मोबाईल शॉप का बिजनेस, ऑनलाइन बिजनेस, टेलरिंग का बिजनेस आदि हे जो तुम्हे कई ज्यादा कमाई करवा सकते हे। और गांव में भी कई तरह के बिजनेस हे जैसे की मुर्गी पालन बिजनेस, पोल्ट्री फार्म बिजनेस, हेर सलून एव ब्यूटी पार्लर, डीजे सर्विस आदि बिजनेस हे। सबसे ज्यादा कमाने वाला बिजनेस रेस्टोरेंट, रेडिमेंट, नमकीन और नाश्ते की दूकान आदि हे जो सबसे अधिक कमाई करते हे। और आप घर बैठे बैठे भी बिजनेस कर सकते हे जैसे की पापड़ बिजनेस, सिलाई बिजनेस, ऑनलाइन बिजनेस आदि हे जो घर पर बैठे बैठे भी किया जा सकता हे।
Business Shayari In Hindi
नौकरी करता हे अपनी ख्वाईशो को
पुरे करने वाला
और दुसरो की पूरी करने वाला
बिजनेस।
**********************
एक इंसान द्वारा कभी नहीं की जाती
बिजनेस में महान चीजे
लोगो के टीम द्वारा ही की जाती हे।
खुद को टेक्निकल बनाओ अगर जेब में
पैसे कम हो तो
बिजनेस पहले सीखो और फिर
पैसे लगाओ।
***********************
करना हे कोई बड़ा बिजनेस तो
तो छोटी सोच को छोड़ दो
बड़े ख्वाबो को अपनाना होगा।
************************
हर कोई दिखता हे बिजनेस में अपना पन
पर अपना कोन हे वो वक्त बताता हे।
************************
अपने काम पर भरोसा होता हे जिनको
वो नौकरी करता हे
जिनको अपने आप पर भरोसा होता हे
वो बिजनेस करते हे।
***********************
नौकर बनने से बहेतर हे एक बड़ा
एक छोटा मालिक बन जाये।
**********************
नौकरी होती हे आराम की तो
और बिजनेस में तो आराम
हराम होता हे।
*********************
Business Quotes In Hindi
************************
आपको अपने दिल को अपने व्यापार में
लगाना होगा सफल होने के लिए
और अपने बिजनेस को अपने
दिल में रखना होगा।
**********************
वही व्यक्ति कर सकता हे बिजनेस
जिसमे जोखिम उठाने का
साहस हो।
**********************
**********************
बिजनेस करने का अगर तू सोचता हे
तो उनसे दूर रहो जो इसे
करने से रोकता हे।
**********************
सफलता बिजनेस की वो
पहले से की गई तैयारी
पर निर्भर हे।
******************
दुसरो से अलग नहीं होते सफल लोग
बल्कि उनकी सोच दुसरो से
अलग होती हे।
**********************
रिक्स लो हर एक उस चीज का
जो तुम्हारे सपने सच करने
में मदद करे।
***********************
रातो रात सक्सेस नहीं होती कोई कम्पनी
उसके लिए अधिक समय की
आवश्यक्ता होती हे।
************************
जित की रखे हमेशा उम्मीद
आपकी हार की उम्मीद रखने वाला तो
वैसे ही बहोत हे।
***********************
Business Shayari Image
भविष्य बदलना चाहते हो अगर अपना
तो पहले खुद को भविष्य के
काबिल बनाओ।
************************
याद रखना हमेशा बेहतरीन
दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता हे।
***********************
कोई रहस्य नहीं सक्सेस का
यह तो तैयारी, कड़ी महेनत और
सफलता से सिखने का परिणाम हे।
***********************
अलट रहना सीखिए अपने किये हुए
फैसलों पर
यह आपकी कमयाबी प्राप्ति का
महत्वपूर्ण जरिया हे।
**********************
जरूर सफल तेरा काम होगा
कोशिश जारी रख
तू बस धैर्य बांधे रख शीर्ष पर
तेरा भी नाम होगा।
**********************
वक्त के साथ बदलना सीखो
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोशो
हर हाल में चलना सीखो।
************************
रिक्स उठाओ बिजनेस को ऊपर
उठाना हे तो
वरना शांति से बैठ जाओ क्युकी
कुछ नहीं होने वाला।
*********************
मालिक बनना चाहते हो अगर भविष्य में
तो वर्तमान में नौकर की तरह
काम करना पड़ेगा।
********************
Business Par Shayari
ऐसा कुछ कर दिखा की लोग
तुजसे बहेतर बनने की नहीं
तेरे जैसा बनने की सोचे।
***********************
रुकावट की दीवार जरूर गिरेंगी
तेरे होसलो के वार से
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेंगी।
*********************
सफल होना हे अगर जिंदगी में
तो पेसो को हमेशा जेब में रखना
दिमाग में नहीं।
********************
रुकावटों से लड़ तो सही खुल
जायेंगे सभी रास्ते
सब होगा हासिल तू जिद पर
अड़ तो सही।
*********************
नौकरी से केवल एक परिवार खुश होगा
और बिजनेस दस परिवारों को
खुशहाल बनाता हे।
**********************
अगर सही हे आपका रास्ता तो
मंजिल आज नहीं तो
कल मिल ही जाएँगी।
***********************
कोई बिजनेस में यु ही नहीं पैसे कमाता
शरुआत में वह अपना हर
सुख गवाता हे।
*********************
वह हे बड़ा आदमी जो अपने पास
बैठे व्यक्ति को छोटा न
महसूस होने दे।
********************
सोचने के लिए एक करोड़पति जैसा
आपको सिर्फ 0.0 रुपये
लगते हे।
**********************
Business Shayari 2022
मुनाफा नहीं देते कुछ लोग मगर
जिंदगी को अमीर बना देते हे।
********************
मत मानो कभी हार
आज कठिन हे परसो और भी बहेतर होगा
लेकिन परसो धुप मिलेंगी
याद रखना।
**********************
( ये पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद )